The up live's video: : Deoria Chauri Chaura Mahotsav
@चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव: वंदेमातरम की गूंज के बीच शहीदों को किया नमन||Deoria Chauri Chaura Mahotsav
चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव: वंदेमातरम की गूंज के बीच शहीदों को किया नमन
देवरिया। चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव जिले के विभिन्न जगहों पर धूमधाम से मनाया गया। जिले में कुल 22 शहीद स्थलों व स्मारकों पर वंदेमातरम की गूंज के बीच पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर जगह-जगह प्रभात फेरी भी निकाली गयी। जिला मुख्यालय के अलावा पैना में प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उनके आश्रितों को शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने 18 लोगों को दो-दो हजार रुपये का चेक भी दिया।
राजकीय इंटर कालेज परिसर से स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी, स्कॉउट गाइडों ने प्रभात फेरी निकाली। डीएम अमित किशोर ने इसे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने शरर के विभिन्न मार्गों पर इस रैली का नेतृत्व भी किया। यह रैली रामलीला मैदान स्थित शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी के शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। यहां जनपद के प्रभारी व उद्यान राज्य मंत्री श्रीराम चौहान, डीएम अमित किशोर, एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र, गन्ना विकास उपायुक्त नीरज शाही सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने स्मारक पर श्रद्वासुमन अर्पित किया। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के वर्चुअल कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, उनके आश्रितों एवं शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी एवं शहीद सोना सोनार के परिजनो को माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि चौरी-चौरा में आजादी की लड़ाई प्रथम प्रगटीकरण का एक स्वरूप है। आजादी की लड़ाई में अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले वीर शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान करना हम सभी के लिये गौरव की बात है। उन्होंने चौरी-चौरा की इस शहादत को याद करते हुए आजादी की लड़ाई व शहीदों के संघर्षों से प्रेरणा लेने पर बल दिया। सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करना हम सभी के लिये गौरव की बात है। शहीदों के गांव की भूमि का कण-कण हमारे लिये वन्दनीय है। डीएम अमित किशोर ने कहा कि 12 वर्ष की उम्र में आजादी की लड़ाई का जज्बा जगाने व अपने प्राणों की आहूत देने वाले अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी के शहादत स्थल गांधी आश्रम परिसर में मुख्यमंत्री ने इनके नाम से संग्रहालय बनाने की घोषणा की है। इसमें शहीदों के जीवन से जुड़े प्रसंग संग्रहित किये जायेंगे। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव ने सैनिकों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए सभी आगन्तुकों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन पंकज शुक्ल ने किया। इस अवसर पर सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश, डीपीओ प्रभात कुमार, नगरपालिका अध्यक्ष अलका सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य महेन्द्र यादव, सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल, अजय शाही, नित्यानन्द पांडेय, विजय कुमार दूबे, सत्येन्द्र मणि त्रिपाठी, धनन्जय राव, बाबू लाल पांडेय, अम्बिकेश पांडेय, संजय पांडेय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
-हिंदुस्तान
The up live's video: : Deoria Chauri Chaura Mahotsav
22
2