×

News Hour India's video: 23 Bigg Boss 16 winner MC Stan full story

@23 साल के बिग बॉस विनर एमसी स्टेन की पूरी कहानी | Bigg Boss 16 winner MC Stan full story
23 साल के बिग बॉस विनर एमसी स्टेन की पूरी कहानी | Bigg Boss 16 winner MC Stan Rapper टेलिविजन दुनिया के टॉप रियेलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, लोगों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के विनर बन गए हैं। पेशे से सिंगर एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। अल्ताफ बिगबॉस में आने के बाद काफी फेमस हो गए थे। बिगबॉस में उनकी और अब्दू की जोड़ी किसी जय वीरू की जोड़ी से कम नहीं थी। दोनों को काफी क्लोज देखा जाता रहा है। अब्दू उनके सामने काफी इमोश्मल होते हुए भी दिखे हैं। ये तो बात थी बिगबॉस की लेकिन एमसी स्टैन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो काफी स्ट्रगल के बाद यहां तक पहुंचे हैं। बचपन से ही स्टेन का ध्यान पढ़ाई में कम गानों में ज्यादा ध्यान रहता था। स्टैन ने मात्रा 12 साल की उम्र से कव्वाली गाने से शुरुआत की थी। वह मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं। स्टैन के गानों में सबसे खास बात ये हैं कि उनके जितने भी गाने हैं वो उनकी लाइफ से जुड़े हुए होते हैं जिन्हें खासतौर पर यंग जेनेरेशन काफी पसंद करती हैं। हालांकि उनके गानों ने काफी लोगों के जीने का तरीका भी बदल दिया है। एमसी स्टैन की जिंदगी में एक समय ऐसा भी था जब उनके दो वक्त की रोटी के लिए पैसे भी नहीं थे और उन्हें सड़कों पर रात गुजारनी पड़ती थीं। यही कारण है कि इस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी वो जमीन से जुड़े हैं। इसके बाद उन्होंने 'अस्तगफिरुल्लाह' गाना रिलीज किया था। इस गाने में उन्होंने अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई थी। एमसी स्टैन ने वैसे तो कई गाने गाए हैं, लेकिन उन्हें 'वाटा' गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी, जिसे यूट्यूब पर करीब 21 मिलियन व्यूज मिले थे। एमसी स्टैन को इंडिया का Tupac कहा जाता है। एमसी स्टैन हिप-हॉप इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुके हैं। हिप-हॉप में आने से पहले वह बीट बॉक्सिंग और B-boying करते थे। एमसी स्टैन सिर्फ 23 साल के हैं और इतनी कम उम्र में ही वह काफी पैसा कमा रहे हैं। एमसी स्टैन ने बताया कि उन्होंने सिर्फ 3-4 साल के अंदर ही इतना नाम और रुपया-पैसा कमाया है। एमसी स्टैन की नेट वर्थ 50 लाख के आसपास है। वह हर महीने अपने गानों और यूट्यूब व कॉन्सर्ट से लाखों रुपये कमाते हैं।

14

1
News Hour India
Subscribers
2.3M
Total Post
3.2K
Total Views
159.9M
Avg. Views
850.8K
View Profile
This video was published on 2023-02-14 18:28:15 GMT by @news-hour-india on Youtube. News Hour India has total 2.3M subscribers on Youtube and has a total of 3.2K video.This video has received 14 Likes which are lower than the average likes that News Hour India gets . @news-hour-india receives an average views of 850.8K per video on Youtube.This video has received 1 comments which are lower than the average comments that News Hour India gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.News Hour India #mcstan #biggboss #salmankhan has been used frequently in this Post.

Other post by @news hour india