×

A9 Media's video: Punam Aarya Swami satyapati A9media

@बहन Punam Aarya ने स्वामी सत्यपति जी परिवारजक के जीवनकाल पर डाला प्रकाश !Swami satyapati ! A9media
Punam Aarya ने बताई स्वामी सत्यपति जी के जीवनकाल की बाते आर्य आर्य स्वामी सत्यपति जी की श्रधांजलि सभा आर्य समाज मन्दिर फरमाना में हुई आयोजित #दिक्षेन्द्रआर्य #आर्य #समाज के वरिष्ठ संन्यासी, #योगनिष्ठ स्वामी सत्यपति जी की श्रधांजलि सभा का आयोजन उनके #पैतृक गांव फरमाना में किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आर्य समाज के सर्वोच्च संगठन सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश जी ने अपनी ओर से श्रधांजलि दी। उन्होंने कहा कि स्वामी सत्यपति जी का #देहावसान राष्ट्र की क्षति है। उन्होंने योग व दर्शन के क्षेत्र में जो कार्य किये हैं वो #प्राचीन वैदिक संस्कृति की पुनर्स्थापना में मिल का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने सैंकड़ो शिष्य तैयार किये जो निरन्तर आर्य समाज का प्रचार व प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने 7 अप्रैल 1970 को #दयानंद मठ रोहतक में #स्वामी इंद्रवेश जी व स्वामी #अग्निवेश जी के साथ स्वामी ब्रह्ममुनि #परिव्राजक से संन्यास दीक्षा लेकर अपने आप को ऋषि दयानंद के मिशन के प्रति समर्पित कर दिया। बेटी बचाओ अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम आर्या ने कहा कि आज हमें इस दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाना चाहिए। सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद हरियाणा के प्रधान दीक्षेन्द्र आर्य ने कहा कि स्वामी सत्यपति जी महाराज को श्रेय जाता है कि उन्होंने गुजरात में दर्शन योग महाविद्यालय की स्थापना करके दर्शन विद्या के क्रियात्मक स्वरूप को स्थापित करने का असाधारण कार्य किया। स्वामी जी का यह महान कार्य युगों- युगों तक भारतीय जनमानस को और आर्य समाज को ऊर्जावान बनाए रखेगा। बेटी बचाओ अभियान की संयोजक प्रवेश आर्या ने कहा कि ग्राम पंचायत व आर्य समाज उनके जन्मदिवस पर हर वर्ष विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायें ताकि नई पीढ़ी प्रेरणा ले सके। यज्ञ का कार्य रोहताश आर्य ने पूर्ण करवाया। पार्षद प्रतिनिधि मनोज पहलवान के अतिरिक्त मालवी, सैमण, बहुअकबरपुर, बादशाहपुर तथा फरमाना के आर्य समाज के अधिकारियों ने अपनी ओर से श्रधांजलि अर्पित की। श्रधांजलि सभा की अध्यक्षता नफे सिंह आर्य ने की। संचालन आर्य समाज के मंत्री डॉ. राजेश आर्य ने किया। इस अवसर पर धर्मबीर आर्य, सत्यवीर आर्य, अंजलि आर्या, मोनिका आर्या,कर्मबीर पूर्व सरपंच, राजबीर, महाबीर, जयपाल, विनोद पहलवान, सतबीर दरोगा,फतेहसिंह, मांगेराम प्रजापत, ओम सिंह, रामनिवास, धर्मबीर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

9

0
A9 Media
Subscribers
16.7K
Total Post
775
Total Views
52.6K
Avg. Views
407.9
View Profile
This video was published on 2021-02-07 17:25:17 GMT by @A9-Media on Youtube. A9 Media has total 16.7K subscribers on Youtube and has a total of 775 video.This video has received 9 Likes which are lower than the average likes that A9 Media gets . @A9-Media receives an average views of 407.9 per video on Youtube.This video has received 0 comments which are lower than the average comments that A9 Media gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.A9 Media #Parveshआर्य #Punamआर्य #SwamiJi स्वामी #दिक्षेन्द्रआर्य #SwamiSatyapti #आर्य #समाज #योगनिष्ठ #पैतृक #देहावसान #प्राचीन #दयानंद #स्वामी #अग्निवेश #परिव्राजक has been used frequently in this Post.

Other post by @A9 Media