×

A9 Media's video: CCTV A9media

@सावधान 💥 आप निगरानी 👁️ मे है ! तीसरी आँख 👁️ की चप्पे चप्पे पर नजर | CCTV |A9media
सावधान 💥 आप निगरानी 👁️ मे है ! तीसरी 👁️ की चप्पे चप्पे पर नजर महम शहर को अपराध मुक्त बनाने व वारदातों को हल करने के लिए श्रीमती ममता सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, रोहतक रेंज की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र कुमार मीणा आईपीएस महम व एसडीएम दलबीर सिंह फौगाट की उपस्थिति में सोमवार को थाना सदर महम में राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने महम शहर सीसीटीवी कैमरा प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया। राज्य सभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने कहा कि महम शहर को अपराध मुक्त बनाने तथा अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए शहर की गलियों, सडृकों और चौराहों से गुजरने वाले हर व्यक्ति की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रिकार्ड होंगी। राज्यसभा सांसद ने महम नगर पालिका को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सांसद निधि से 27 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की थी जिस राशि से महम शहर में 42 जगहों चौक चौराहों पर कैमरे लगवाए गए हैं। इन सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम महम थाने में बनाया गया है जो 24 घंटे आप्रेटर की निगरानी में रहेंगे। उन्होंने आम जनमानस का आह्वान किया कि आपराधिक व्यक्तियों से दोस्ती भी अच्छी नहीं होती और दुश्मनी भी अच्छी नहीं होती । पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि नशे पर अंकुश लगाने तथा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सबसे पहले हम सबको यह पता करना होगा कि नशे की मांग कहां कहां से हो रही है, अगर नशे की मांग करने वालों को समझा कर मुख्यधारा में लाने की कोशिश करेंगे तो नशा बेचने वाले स्वत: ही उस क्षेत्र को छोड़ जाएंगे। उन्होने कहा कि इसके लिए हम सबको आगे आना होगा तथा नशा बेचने वाले व्यक्ति के खिलाफ होकर उसकी सूचना पुलिस को देनी होगी तभी पुलिस हम सबके सहयोग से नशे पर अंकुश लगा सकती है। उन्होंने कहा कि शहर में अधिकतर लोग अपराध करने वाले व्यक्ति का नाम लेने से डरते हैँ और गवाही नहीं देते हैं जिससे अपराधी छूट जाते हैं। उन्होने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए बताया कि मैंने मौत का सामना करते हुए देखा है जिस दिन मौत आनी है उस दिन आपको कोई बचा नहीं सकता। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री से ज्यादा सिक्योरटी किसी की नहीं होती, उनके चारों तरफ सिक्योरटी होती है, लेकिन जिस दिन उनकी मौत आई तो उसकी सिक्योरटी वालों ने ही मार दिया। इसलिए आदमी को डर कभी रखना ही नहीं चाहिए, जिस दिन मौत आएगी उस दिन कोई नहीं बचा सकता। उन्होंने महम शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की दिशा में सराहनीय कार्य करने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज ममता सिंह, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र कुमार मीणा, एसडीएम दलबीर सिंह फौगाट, एसएचओ प्रहलाद सिंह, नगरपालिका चेयरमैन भारती पंवार व पार्षदों को बधाई दी। अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज ममता सिंह ने शहरवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में हर किसी की प्राथमिकताऐं होती हैं मेरी प्राथमिकता है कि आपको भयमुक्त ऐसा माहौल दिया जाए जहां आमजन को यह लगे कि हां हमारी पुलिस हर समय रक्षा के लिए है, ऐसे में पहले तो कोई घटना नहीं होगी परन्तु फिर भी कोई घटना घटती है तो तुरन्त पुलिस कार्यवाही करते हुए जो भी दोषी है उनको सामने लाकर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जो भी समाधान हो वह करेगी। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा लोक सेवक हैं, हम भी लोक सेवक हैं। लोक सेवक एक प्रक्रिया के तहत चुनकर आते हैं, आने के बाद में हमारी प्राथमिकताऐं क्या हैं यानि जिस सोच के साथ मैं इस जगह आई हूं या राज्यसभा सांसद आए हैँ , यहां आने के बाद हमें अपने कर्तव्यों का कितना बोध है क्या हमारी प्राथमिकताऐं हैं, एक बहुत बड़ा मापदण्ड होता है। उन्होंने प्रजातंत्र में हर व्यक्ति राज नहीं कर सकता, जनता चुनकर उस आदमी को राज्यसभा या लोकसभा में भेजती है जो उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरे। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद की यह मंशा थी कि मैं क्राईम और क्रीमनल से मैं क्राईम का बिल्कुल खात्मा करना चाहता हूं और मुझे अपराध व अपराधियों को समाज में नहीं देखना है। उन्होंने महम शहर में तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर महम को भयमुक्त व अपराधमुक्त बनाने की दिशा में सार्थक पहल करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की ट्रायल के दौरान ही मोटर साईकिल चुराने वाले व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने बताया कि महम कस्बा मे महम निवासियो के सहयोग से महत्वपूर्ण व संवेदनशील एरिया को चिन्हित कर घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है। उन्होंने आगे बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने का कारण अपराधियों मे डर पैदा करने के साथ-2 अपराधियो की पहचान कर उन तक पहुंचने मे पुलिस के लिए कारागर साबित हुए है। सीसीटीवी कैमरो से अपराध पर रोक लगाई जा सकती है। सडक दुर्घटना के मामलों में भी सीसीटीवी कैमरे सहयोगी होते है। सीसीटीवी कैमरो से घटना की सच्चाई का पता चल जाता है। जिससे कि बड़ी से बड़ी घटना को भी जल्द सुलझाया जा सकता है। इसके साथ-2 आमजन मे सीसीटीवी कैमरो को लेकर सुरक्षा की भावना को स्थापित करना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा से मुलाकात कर सीसीटीवी कैमरो के बारे बात करे पुलिस टीम ने करीब 1 महीने तक फील्ड में घूम कर आमजन के सुझाव के साथ स्थानो को चिन्हित किया गया। सीसीटीवी वेंडर को साथ ले कर कैमरो की संख्या व जगहो को चिन्हित किया गया। । शहर के लगभग सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट को कवर करते हुए हाई क्वालिटी के कैमरे लगवाए गए है। जिनमे 3 पीटीजैड कैमरे व 38 कैमरे 5 मेगापिक्सल हाई क्वालिटी के कैमरे लगवाए गए है। सीसीटीवी कैमरो मे एक महीने से अधिक का स्टोरेज बैक अप रखने की क्षमता है। आज से सीसीटीवी कैमरो की प्रकिय़ा को शुरु किया गया है।

14

6
A9 Media
Subscribers
16.7K
Total Post
775
Total Views
52.6K
Avg. Views
407.9
View Profile
This video was published on 2022-10-10 15:20:38 GMT by @A9-Media on Youtube. A9 Media has total 16.7K subscribers on Youtube and has a total of 775 video.This video has received 14 Likes which are lower than the average likes that A9 Media gets . @A9-Media receives an average views of 407.9 per video on Youtube.This video has received 6 comments which are higher than the average comments that A9 Media gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.A9 Media #a9media has been used frequently in this Post.

Other post by @A9 Media