×

Ayush Verma's video: 28 August 2022 Aaj Ki Taja Khabar Today Breaking News Modi News Mukhya Samachar News Aaj

@28 August 2022 | Aaj Ki Taja Khabar | Today Breaking News | Modi News | Mukhya Samachar | News | Aaj
28 August 2022 | Aaj Ki Taja Khabar | Today Breaking News | Modi News | Mukhya Samachar | News | Aaj अमेरिका (US) की सरकार ने गुरुवार को कहा है कि वो कोविड-19 (Covid19) मामलों के चलते चीन (China) की चार विमान कंपनियों की 26 उड़ानें सस्पेंड कर रहा है. रॉयटर्स के अनुसार, इस निर्यण से शियामेन (Xiamen), एयर चाइना ( Air China) , चाइना सदर्न एयरलाइन्स (China Southern Airlines) और चाइना ईस्टर्न एयरलाइन्स (China Eastern Airlines) की 26 उड़ानें 6 सितंबर से रद्द हो रही है. यह फैसला फिलहाल 26 सितंबर तक जारी रहेगा. सउदी अरब (Saudi Arab) ने नगदी की किल्लत झेल रहे पाकिस्तान (Pakistan) में $1 अरब के निवेश की घोषणा की है. यह निवेश की घोषणा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सैन्य चीफ कमर जावेद बाजवा की सऊदी यात्रा के बाद आई है. पाकिस्तान इस समय आर्थिक और राजनैतिक दोनों ही तरह के संकट से जूझ रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने देश में बारिश के कारण आई बाढ़ में अब तक 343 बच्चों समेत 937 लोगों की मौत और कम से कम तीन करोड़ लोगों के बेघर होने के बाद राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अनुसार, सिंध प्रांत में 14 जून से बृहस्पतिवार तक बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में 306 लोगों की जान जा चुकी है. मानसून के मौजूदा मौसम में बलूचिस्तान में 234 लोगों की मौत हुई, चीन का मुकाबला करने को लेकर भविष्य में भारत की भूमिका काफी अहम होने वाली है, ऐसा मानना है यूएस चीफ ऑफ नेवल ऑफरेशंस एडम माइक गिल्डे का. उन्होंने शनिवार को कहा कि भारत इस लिहाजा से भविष्य़ में अमेरिका का अहम साझेदार होगा. निक्केई एशिया की रिपोर्ट के अनुसार एडम माइक गिल्डे ये बातें गुरुवार को वॉशिंगटन में हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक व्यक्तिगत संगोष्ठी में कही. श्रीलंका (Sri Lanka) के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के चीन (China) के आरोप पर भारत (India) ने शनिवार को पलटवार करते हुए उससे दृढ़ता से कहा कि कोलंबो को अब सहयोग की आवश्यकता है न कि किसी अन्य देश के एजेंडे को पूरा करने के लिए ‘‘अवांछित दबाव या अनावश्यक विवादों'' की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेड इन इंडिया का आह्वान रक्षा के क्षेत्र में भी अब पूरी दुनिया में डंका बजा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में बने स्वदेशी फाइटर जेट तेजस की ग्लोबल डिमांड अचानक तेजी से बढ़ने लगी है। जर्मनी में दुनिया की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन का शुभारंभ हो गया है। जर्मनी के लोअर सैक्सोनी (Lower Saxony) राज्य में पूरी तरह से हाइड्रोजन द्वारा संचालित 14 ट्रेनों का एक बेड़ा सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।

1

0
Ayush Verma
Subscribers
66.3K
Total Post
8
Total Views
23.2K
Avg. Views
252.7
View Profile
This video was published on 2022-08-28 04:31:06 GMT by @AJ-News on Youtube. Ayush Verma has total 66.3K subscribers on Youtube and has a total of 8 video.This video has received 1 Likes which are lower than the average likes that Ayush Verma gets . @AJ-News receives an average views of 252.7 per video on Youtube.This video has received 0 comments which are lower than the average comments that Ayush Verma gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.Ayush Verma #news #today #khabar #modi #samachar #tajakhabar #28august2021 #livenews #newshindi #khabrein #newstoday has been used frequently in this Post.

Other post by @AJ News