×

All Topic Hindi's video: :

@मिसाल : कलेक्टर साहब ने बूढ़ी मां की झोंपड़ी में खाया खाना
Collector T. Anbazhagan (Trichy) sharing his meal with 82-year-old Rengammal in Karur district recently and ensured she received her old age pension on the spot. Further, he instructed the revenue officials to clear all pending applications on old age pension within a month. बढती आबादी, संकुचित मानसिकता, खुद के झमेलो में उलझे लोग जिन्हे एक दुसरे के सुख दुख, तकलीफो से कुछ लेना देना नही है, ऐसे में इस कलेक्टर कि ये दरीयादिली समस्त मानव जाती के लिये एक मिसाल है।  80 साल की बूढ़ी माता। घर में बिल्कुल अकेली। कई दिनों से भूखी। बीमार अवस्था में पड़ी हुई। खाना-पीना और ठीक से उठना-बैठना भी दूभर। हर पल भगवान से उठा लेने की फरियाद करती हुई।, खबर तमिलनाडु के करूर जिले के कलेक्टर टी अंबाजगेन के कानों में पहुंचती है। दरियादिल यह I, A, S अफसर अपनी पत्नी से खाना बनवाता है। फिर टिफिन में लेकर निकल पड़ता है वृद्धा के चिन्नमाल निकिकेन पट्टी स्थित झोपड़ी में।  जिस बूढ़ी माता से आस-पड़ोस के लोग आंखें फेरे हुए थे, कुछ ही पल में उनकी झोपड़ी के सामने जिले का सबसे रसूखदार अफसर मेहमान के तौर पर खड़ा नजर आता है। वृद्धा समझ नहीं पातीं क्या माजरा है। डीएम कहते हैं- माता जी आपके लिए घर से खाना लाया हूं, चलिए खाते हैं। वृद्धा के घर ठीक से बर्तन भी नहीं होते तो वह कहतीं हैं साहब हम तो केले के पत्ते पर ही खाते हैं। डीएम कहते हैं- अति उत्तम। आज मैं भी केले के पत्ते पर खाऊंगा। किस्सा यही खत्म नहीं होता। चलते-चलते डीएम वृद्धावस्था की पेंशन के कागजात सौंपते हैं। कहते हैं कि आपको बैंक तक आने की जरूरत नहीं होगी, घर पर ही पेंशन मिलेगी। डीएम गाड़ी में बैठकर चले जाते हैं, आंखों में आंसू लिए वृद्धा आवाक रहकर देखती रह जातीं हैं। यकिनन तमिलनाडु के करूर जिले का यह जिलाधिकारी अपने कर्तव्य में पुरी तरह ईमानदारी होगा इसमे कोई शक नही है। ऐसे लोगो की जरुरत है देश को। कलेक्टर साहब, आपके इस जज्बे को दिल से सलाम...

60

11
All Topic Hindi
Subscribers
15.8K
Total Post
56
Total Views
9.2M
Avg. Views
82.7K
View Profile
This video was published on 2018-06-28 21:16:47 GMT by @All-Topic-Hindi on Youtube. All Topic Hindi has total 15.8K subscribers on Youtube and has a total of 56 video.This video has received 60 Likes which are lower than the average likes that All Topic Hindi gets . @All-Topic-Hindi receives an average views of 82.7K per video on Youtube.This video has received 11 comments which are higher than the average comments that All Topic Hindi gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @All Topic Hindi