×

All Topic Hindi's video: 2018 Hero HF Dawn : 100

@2018 Hero HF Dawn : हीरो ने लॉन्च की सस्ती 100सीसी बाइक
देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 2017 में बंद की गई अपनी एक बाइक को फिर से बाजार में लॉन्च किया है. हीरो की तरफ से पेश की गई नई बाइक कीमत के मामले में बेहद किफायती है. कंपनी ने इसे अर्फोडेबल बाइक के तार पर दो कलर रेड एंड ब्लैक में लॉन्च किया है. कंपनी ने नई HF Dawn बाइक का 2018 मॉडल लॉन्च किया है. बाइक की एक्स शोरूम कीमत 37,400 रुपए है. लुक में भी अपडेट किया गया : हीरो ने इसे पहले मई 2017 में बंद कर दिया था क्योंकि तब यह बाइक बीएस 4 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप नहीं थी. अब कंपनी ने इस बाइक को अपडेट कर दिया है. पहले के मुकाबले HF Dawn के लुक में भी अपडेट किया गया है. अभी इस बाइक को केवल उड़ीसा में ही लॉन्च किया गया है. आने वाले समय में इसे देश के अन्य राज्यों में उतारा जाएगा. 2018 HF Dawn में 97.2 CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है, जो कि 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. सेल्फ स्टार्ट का विकल्प मिलेगा : यह इंजन 8 हॉर्सपावर की ताकत और 8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें नए सिंपल लुकिंग डेकल्स दिए गए हैं. इस बाइक को अभी किक से स्टार्ट किया जाता है, लेकिन आने वाले समय में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें सेल्फ स्टार्ट का विकल्प देगी. हीरो की इस बाइक में ड्रम ब्रेक और स्पोक व्हील दिए गए हैं. भविष्य में इसमें डिस्क ब्रेक और एलॉय व्हील का भी ऑप्शन आएगा. इन बाइक से होगा मुकाबला : हीरो की इस बाइक का वजन 105 किलोग्राम है. इसमें 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. आपको बता दें कि 2018 Hero HF Dawn कंपनी के लाइनअप में सबसे सस्ती बाइक है. इसका बाजार में Bajaj CT100 B और TVS Sport बाइक से मुकाबला होगा. इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप ऑन होने वाला फीचर भी दिया गया है. मीडिया में आई खबरों में यह नहीं बताया गया कि इस बाइक का माइलेज क्या होगा. एक नजर में फीचर्स 97.2 CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन. बाइक को 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. इंजन की 8 hp की ताकत है और 8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक है और 105 किलो वजन है. बाइक में ड्रम ब्रेक और स्पोक व्हील दिए गए हैं. Hero HF Dawn : 2018 hero hf dawn 100cc model launched prices 37400 ex showroom

312

24
All Topic Hindi
Subscribers
16.5K
Total Post
119
Total Views
9.2M
Avg. Views
82.7K
View Profile
This video was published on 2018-01-20 09:52:28 GMT by @All-Topic-Hindi on Youtube. All Topic Hindi has total 16.5K subscribers on Youtube and has a total of 119 video.This video has received 312 Likes which are higher than the average likes that All Topic Hindi gets . @All-Topic-Hindi receives an average views of 82.7K per video on Youtube.This video has received 24 comments which are higher than the average comments that All Topic Hindi gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @All Topic Hindi