×

Shri Lovlesanand Maharaj's video:

@घर के मंदिर में भूलकर भी ये चीजे नहीं रखनी चाहिए। धन, संपदा सब नष्‍ट होती है।
घर के मंदिर में माचिस क्यों नहीं रखनी चाहिए! @Shri Lovlesanand Maharaj हिंदू धर्म में पूजा पाठ का विशेष महत्व बताया गया है। हर एक घर पूजा का एक विशेष स्थान जरूर होता है और इससे जुड़े कुछ नियम भी होते हैं। ऐसा माना जाता है कि घर के मंदिर में कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए। से किसी भी भगवान की एक से ज्यादा मूर्तियां न रखें, कभी भी शंख को गलत दिशा में न रखें और यदि मंदिर में घंटी रखें तो उसकी सही जगह क्या होनी चाहिए। ऐसी न जाने कितनी बातें आपके घर के मंदिर के लिए जरूरी मानी जाती हैं और ज्योतिष तथा वास्तु दोनों के हिसाब से मंदिर या पूजा स्थान में चीजें रखने की सलाह दी जाती है। मंदिर से जुड़े नियमों के अनुसार एक यह बात सामने आती है कि क्या इस स्थान पर माचिस रखना सही है अथवा इससे कोई अपशगुन होने की संभावना भी है। दरअसल लोग माचिस से दीपक प्रज्वलित करने के बाद जली हुई तीली को मंदिर के आस-पास ही फेंक देते हैं। वास्तव में ऐसा करना नकारात्मक ऊर्जा का कारण भी बन सकता है। आइए नारद संचार के ज्योतिष अनिल जैन जी से जानें कि आपको घर के मंदिर या पूजा स्थल पर माचिस रखनी चाहिए या नहीं और इसके बारे में क्या कहता है ज्योतिष। घर के पूजा स्थान पर माचिस क्यों नहीं रखनी चाहिए घर में मंदिर का स्थान घर का सबसे पवित्र कोना माना जाता है एक बहुत ही पवित्र स्थान होता है और इस जगह पर श्रद्धा भाव से देवी देवताओं की पूजा की जाती है। किसी भी घर के मंदिर में लोग अपने मन की शांति के लिए ईश्वर की आराधना करते हैं और ध्यान करते हैं। जब घर के मंदिर में माचिस रखने की बात आती है, तो ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि माचिस रखने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन यदि आप माचिस को मंदिर में खुले स्थान पर न रखकर किसी बंद अलमारी में रखती हैं तो ये आपके लिए बेहतर होगा।माचिस की जली हुई तीलियां लाती हैं नकारात्मकता\nकई लोग पूजा के लिए जब भी दीया या अगरबत्ती जलाते हैं तो माचिस की तीली को किसी उचित स्थान पर न रखकर मंदिर के पास ही फेंक देते हैं। ऐसी तीलियां नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं और घर के लिए दुर्भाग्य का कारण बन सकती हैं। यदि आप वास्तु के अनुसार भी देखें तो जली हुई तीलियां पूजा स्थान को गंदा कर सकती हैं, जबकि मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए आपको इसे साफ़ रखने की सलाह दी जाती है।इसे जरूर पढ़ें: घर के मंदिर से तुरंत हटा दें ये 5 चीजें, हो जाएंगे मालामालमाचिस रखने से नहीं मिलता है पूजा का फल ऐसा माना जाता है कि घर के मंदिर में कोई भी ज्वलनशील सामग्री जैसे माचिस या लाइटर नहीं रखना चाहिए। ये अपनी और नेगेटिव ऊर्जा को आकर्षित करती हैं। माचिस को आप घर में किचन या किसी अन्य स्थान पर रख सकते हैं, लेकिन माचिस कभी भी बेडरूम में भी नहीं रखनी चाहिए। वास्तु के अनुसार बेडरूम में रखी माचिस पति पत्नी के बीच झगड़ों का कारण बन सकती है। घर के मंदिर में कभी भी आपको मुरझाए हुए फूल नहीं रखने चाहिए, इससे आपके घर की उन्नति रुक सकती है। मंदिर वाले स्थान पर देवताओं की टूटी मूर्तियां न रखें, इससे कलह कलेश बढ़ता है। यदि आप धूप बत्ती जलाती हैं तो उसकी राख मंदिर में न छोड़ें। कभी भी दीये की जाली हुई बत्ती भी नहीं रखनी चाहिए। मंदिर में कभी भी पूर्वजों की तस्वीर न रखें क्योंकि भगवान् और पूर्वजों का स्थान अलग-अलग होता है। 👉 Buy Shami Plant शमी खरीदने के ल‍िये https://amzn.to/2T7IiNb बहुत से घरो में सजावट के लिये पेड पौधे बेल लगाते हे लेकिन इससे भी घर का सत्‍यानाश हो सकता ********************* Lovelesh Kumar - loveleshje@gmail.com *****************

3

1
Shri Lovlesanand Maharaj
Subscribers
75.9K
Total Post
154
Total Views
271K
Avg. Views
3.9K
View Profile
This video was published on 2023-01-20 12:38:56 GMT by @Ask-Guru on Youtube. Shri Lovlesanand Maharaj has total 75.9K subscribers on Youtube and has a total of 154 video.This video has received 3 Likes which are lower than the average likes that Shri Lovlesanand Maharaj gets . @Ask-Guru receives an average views of 3.9K per video on Youtube.This video has received 1 comments which are lower than the average comments that Shri Lovlesanand Maharaj gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.Shri Lovlesanand Maharaj #chamatkariupaay #chamatkaritotke #ShriLovlesanandMaharaj ********************* Lovelesh has been used frequently in this Post.

Other post by @Ask Guru