×

BGS knowledge's video: New Traffic rules 2019 penalty upto Rs 25000

@New Traffic rules 2019 penalty upto Rs. 25000 ट्रैफिक नियम तोड़ा तो भरना होगा भारी जुर्माना
New Traffic Rules in Hindi 2019 - जानिए किस ट्रैफिक नियम को तोड़ने पर कितना चालान देना होगा ट्रैफिक नियम तोड़ा तो भरना होगा भारी जुर्माना, 1 सितंबर से लागू हो रहा है नया कानून 1. नाबालिग के गाड़ी चलाने पर पैरेंट्स को सजा दी जाएगी. पैरेंट्स/वाहन मालिक को तीन साल की सजा का प्रावधान किया गया है. 2.बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अभी यह जुर्माना 100 रुपये है जिसे दस गुना बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है. साथ ही तीन माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त होगा. 3.शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. 4. खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने यानी रैश ड्राइविंग पर अभी 1000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है. नए कानून के मुताबिक अब 5000 रुपये का फाइन देना होगा. 5. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग करने पर अभी 500 रुपये का प्रावधान है लेकिन इसे 10 गुना बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है. 6. ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड होने के बावजूद गाड़ी चलाने पर दस हजार का जुर्माना लगेगा. अभी यह 500 रुपये है. 7. सीट बेल्ट पहने बगैर गाड़ी चलाने पर अभी 100 रुपये का जुर्माना है लेकिन इसे बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है. 8. ओवर स्पीड पर फाइन 400 रुपये से बढ़ाकर 1000-2000 रुपये कर दिया गया है. 9. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना. 10. फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग करने पर अभी 1000 रुपये का जुर्माना है. इसे बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है.

7

0
BGS knowledge
Subscribers
37.3K
Total Post
70
Total Views
14.6K
Avg. Views
291
View Profile
This video was published on 2019-08-23 18:48:47 GMT by @BGS-knowledge on Youtube. BGS knowledge has total 37.3K subscribers on Youtube and has a total of 70 video.This video has received 7 Likes which are higher than the average likes that BGS knowledge gets . @BGS-knowledge receives an average views of 291 per video on Youtube.This video has received 0 comments which are lower than the average comments that BGS knowledge gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @BGS knowledge