×

Ballia RailFan's video: CRS Full Coverage of Inspection and Speed Trial Done on New Track

@बलिया फेफना दोहरीकरण CRS निरीक्षण। || Full Coverage of Inspection and Speed Trial Done on New Track
नमस्कार दोस्तो एक बार फिर से स्वागत है आप सभी का हमारे यूट्यूब चैनल में। आज हम आपको बलिया फेफना दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत बलिया से फेफना के बीच हुए CRS निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल का पूरा कवरेज लेके प्रस्तुत हूं। जैसा कि आप सभी को पता है कि अब बलिया से फेफना के बीच दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है जिससे यहां पे अब इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया था तथा काम चल रहा था। जिसकी अपडेट लेके मै प्रस्तुत हुआ आप सभी के लिए। एसे ही आगे कि अपडेट के लिए सब्सक्राइब करे हमारे चैनल को ताकि आप बलिया से फेफना के बीच दोहरीकरण कार्य के अन्तर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कि अपडेट लेते रहे। पूरी न्यूज कि लिंक:- https://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-due-to-doubling-of-varanasi-ballia-railway-section-many-trains-canceled-many-trains-changed-21270843.html https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/ballia/doubling-work-on-ballia-fafna-railway-line-speed-trial-will-be-done-today-ballia-news-vns5717519137 CRS/N.E.Circle,Md.Latif Khan inspecting new work of Doubling with Electrification in Ballia-Phephna section. रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी परिक्षेत्र मोहम्मद लतीफ खान ने श्री विजय कुमार पंजियार एवं अधिकारियों के साथ बलिया रेलवे स्टेशन व वर्किंग रूल,रिमॉडलिंग प्लान,ब्लाक यंत्र,स्टेशन पैनल,पैदल उपरिगामी पुल,प्लेटफ़ार्मों व बॉथिंग ट्रैक/ट्रैक्शन लाइन का गहन निरीक्षण किया। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर बलिया-फेफना खंड (10 किमी)का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। अब रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल मोहम्मद लतीफ खान शनिवार 30 जनवरी, 2021 को इस नवनिर्मित दोहरी लाइन एवं विद्युतीकृत लाइन का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान इस नवनिर्मित दोहरीकृत लाइन (विद्युतीकरण सहित) पर स्पीड ट्रायल किया जायेगा। आम जनता से अनुरोध है कि इस दौरान इस नवनिर्मित दोहरी लाइन (विद्युतीकरण सहित) पर न जाये न ही अपने मवेषियों को ट्रैक पर जाने दें। अब तक इस ट्रैक एवं ओवर हेड विद्युत ट्रैक्शन का निर्माण चल रहा था अब इस ओवर हेड में हाई वोल्टेज 50 हर्ट्ज करेंट प्रवाहित होगी जिसपर रेल संरक्षा आयुक्त की ट्रेन स्पीड ट्रायल करेगी अतः इस ट्रैक से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें अपने बच्चों एवं पशुओं को दूर रखें । अब यह रेल खण्ड विद्युतमय माना जाए । जागरण संवाददाता, बलिया : रेलवे की उच्चस्तरीय टीम ने शनिवार को बलिया-फेफना रेल खण्ड दोहरीकरण कार्य का जायजा लिया। रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी परिक्षेत्र लखनऊ मोहम्मद लतीफ खान की अगुवाई में पहुंची टीम ने संरक्षा कार्य का बारीकी से अवलोकन किया। इस टीम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) आरके यादव, डीआरएम विजय कुमार पंजियार व मुख्य विद्युत इंजीनियर संतोष बैरवा सहित अन्य अधिकारी रहे। निरीक्षण के क्रम में संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने सबसे पहले बलिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही दोहरीकरण के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, इंटरलॉकिग, ब्लाक यन्त्र, स्टेशन वर्किंग रूल, स्टेशन पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्म, पॉइंट क्रासिग, सिगनल,बर्थिंग ट्रैक, ओवर हेड ट्रैक्शन,सिगनल ओवर लैप, फाउलिग मार्क, सैंड हम्प, पावर डिस्ट्रीब्यूशन पर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी। कहा कि रेलवे की परियोजनाएं नियम समय पर पूर्ण होंगी। यात्री सुविधाओं में इजाफा होगा। इसके पश्चात आयुक्त मोटर ट्राली से बलिया-फेफना रेल खण्ड के मध्य रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे। ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की ऊँचाई, मानक के अनुरूप क्रॉसओवर लाइन विद्युतकर्षण लाइन फिटिग्स के निर्देश दिए। नई लाइन से मानक ऊँचाई, समपार फाटकों, कर्वेचर,पूल पुलियाओं तथा ब्लाक सेक्शन में दोहरीकृत सह विधुतीकृत स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार कार्य को मूर्तरूप देने को कहा। नई लाइन फिटिग्स ,संस्थापित नए सिगनलों टर्न आउट्स, बैलास्टिग एवं पैकिग, कर्वेचर पर क्लियरेंस तथा दोहरीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों संग ठेकेदारों में गहमागहमी का माहौल रहा। फेफना स्टेशन पर रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकरण एवं विधुतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया। स्टेशन वर्किंग रूल और सभी कार्य मानक के अनुरूप करने का निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ मुख्य विद्युत इंजीनियर संतोष बैरवा, मुख्य इंजीनियर निर्माण आशुतोष मिश्र, मुख्य विद्युत डिजाइन इंजीनियर आरकेगुप्ता समेत उप मुख्य संरक्षा अधिकारी बीके शर्मा, स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह, आरपीएफ प्रभारी अजय सिंह, जीआरपी प्रभारी बृजभान पांडेय आदि अधिकारी मौजूद रहे। _Ballia_Doubling _Ghazipur_Double_Line _Ghaghra_New_Bridge_Construction _Ghazipur_Ballia_Chhapra_Doubling_Work _Ballia_Chhapra_Double_Line_Complete _Chhapra_Double_Line_Electric_Train _Chhapra_Rail_Line_Doubling _Phephna_Doubling _Aunrihar_Doubling

183

131
Ballia RailFan
Subscribers
8.5K
Total Post
843
Total Views
130K
Avg. Views
2.1K
View Profile
This video was published on 2021-01-30 21:00:50 GMT by @Ballia-RailFan on Youtube. Ballia RailFan has total 8.5K subscribers on Youtube and has a total of 843 video.This video has received 183 Likes which are higher than the average likes that Ballia RailFan gets . @Ballia-RailFan receives an average views of 2.1K per video on Youtube.This video has received 131 comments which are higher than the average comments that Ballia RailFan gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.Ballia RailFan #Chhapra_Ballia_Doubling #Ballia_Ghazipur_Double_Line #Manjhi_Ghaghra_New_Bridge_Construction #Varanasi_Ghazipur_Ballia_Chhapra_Doubling_Work #2019_Ballia_Chhapra_Double_Line_Complete #Ballia_Chhapra_Double_Line_Electric_Train #Ballia_Chhapra_Rail_Line_Doubling #Ballia_Phephna_Doubling #Ghazipur_Aunrihar_Doubling has been used frequently in this Post.

Other post by @Ballia RailFan