×

Biographybox club's video: WHY Biography Arnab Goswami

@इतना क्यों अग्रेसिव हो जाते है अर्नब गोस्वामी WHY || Biography Arnab Goswami
जहाँ पूरी दुनिया की हर खबर पत्रकरिकता के जरिये लोगों तक पहुँचाई जाती है, बड़े-बड़े लोग राजनेता, अभिनेता, बिज़नेस मैन इत्यादि की हर छोटी-छोटी बातें breaking news बन जाती है जिसे अधिकतर लोग देखना पसंद नही करते है तो वही कोई एक ऐसा News Anchor है जिसने अपनी बात से अपनी पत्रतारिता से करोड़ो लोगों का दिल जीता है। आज भारत में मीडिया जगत को एक अहम हिस्सा माना जाता है भारत की मीडिया में कई बड़े नाम ऐसे हुवे जिन्होंने अपनी कलम से कई इतिहास रच दिए। इस Biography में हम आपको एक बहुत ही अच्छे और जाने-माने और शुर्खियों में हमेशा रहने वालें के बारें में बताने वालें है, जिसने अपने बेपाक सवालों से कई दर्शको को अपना दीवाना बना दिया है। जी हां आज हम बात कर रहे है भारत के जाने माने पत्रकार अर्नब गोस्वामी। 09 अक्टूबर 1973 को असम की राजधानी गुवाहाटी में जाने-माने ब्राह्मण परिवार में हुआ था। यह एक विख्यात आसामिया परिवार से संबंध रखते है। अर्णब गोस्वामी के दादाजी एक वकील, काँग्रेस राजनेता और इसके साथ वह स्वतंत्रा सेनानी भी थे। उनके पिता मजोरंजन गोस्वामी एक रिटायर्ड कर्नल है। बाद में, भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए, उनकी माँ सुप्रभा गोस्वामी एक गृहणी और लेखिका है। जिनकी पुस्तक Deserted Bouquet, जो शॉर्ट स्टोरी कलेक्शन है, प्रकाशित हो चुकी है। पिता का भारतीय सेना में होने के कारण उनकी प्रारम्भिक शिक्षा विभिन्न शहरों के स्कूलों में पढ़ते हुए पूर्ण हुई। इन्होने 10वी. क्लास तक की पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से कंप्लीट किए थे, तो वहीं 12वी. कक्षा की पढ़ाई केन्द्रीय विदद्यालय से जबलपुर छावनी से पूरी किए। कॉलेज की पढ़ाई लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज को जॉइन किया, जहां उन्होंने समाजशास्त्र में बैचलर की डिग्री प्राप्त किया और 1994 में ऑक्सफोर्ड युनिवेर्सिटी के सेंट एन्टोनी कॉलेज से सामाजिक मानव विज्ञान में मास्टर की डिग्री पूरा किया। पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने 1995 में जर्नलिस्ट के रूप में The Telegraph से अपनी कैरियर की शुरुआत की। पर उन्हें इन संस्था में काम करने में रास नहीं आया और वो एक साल से कम समय में ही द टेलीग्राफ छोड़ TV News NDTV 24×7 से जुड़ गए, जहां डेली न्यूकास्ट का एंकरिंग करने लगे और साथ ही DD Metro पर टेलिकास्ट होने वाले News Tonight का भी एंकरिंग करने लगे। उन्होने अपने जीवन में नई छलांग लगाने के लिए NDTV को छोडकर साल 2006 में Times Now के साथ TV News Reporter Editor Chief का पद संभाला। इनकी तेजतर्रार शैली में कार्यक्रम पेश करने की उनकी शैली ने दर्शकों को खूब लुभाया, जिसके दम पर टाइम्स नाऊ देश में अंग्रेजी का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल बन गया। गोस्वामी के इस करिश्मे ने चैनल की कमाई को बढ़ाने में भी अहम योगदान दिया। टाइम्स नाऊ को कमाऊ बनाने में गोस्वामी के कार्यक्रम ने निर्णायक भूमिका निभाई और चैनल के कुल राजस्व का 70 फीसदी इससे ही आता था। इसे देखते हुए उन्हें संपादकीय निदेशक और प्रधान संपादक से प्रोन्नत कर टाइम्स नाऊ और ईटी नाऊ का प्रेसिडेंट-न्यूज और प्रधान संपादक बनाया गया। 1 नवंबर 2016 को, गोस्वामी ने संपादकीय मतभेदों, पत्रकारिता की स्वतंत्रता और न्यूज़ रूम की राजनीति का हवाला देते हुए टाइम्स नाउ को छोड़ दिया. 6 मई, 2017 को, अर्णव ने अपना नया चैनल रिपब्लिक टीवी शुरू किया वे रिपब्लिक टीवी के प्रबन्ध सम्पादक हैं. आज भले ही अर्णब गोस्वामी भारत के बड़े पत्रकारों में सुमार है. लेकिन इस मकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने दिनों रात एक कर अपनी पत्रकारिता के जरिये लोगों को उजागर किया है इन्होने अपने-जीवन में कई सफ़ताये हासिल किये है और अपना खुद का channel R.Bharat भी लॉंच किये है। आपको बता दे अर्णब गोस्वामी को कई तरह के अवार्ड से भी नाबाजा जा चुका है जो निम्नलिखित है:-

30

7
Biographybox club
Subscribers
215K
Total Post
326
Total Views
132.2K
Avg. Views
1.5K
View Profile
This video was published on 2020-08-08 00:42:45 GMT by @Biographybox-club on Youtube. Biographybox club has total 215K subscribers on Youtube and has a total of 326 video.This video has received 30 Likes which are higher than the average likes that Biographybox club gets . @Biographybox-club receives an average views of 1.5K per video on Youtube.This video has received 7 comments which are higher than the average comments that Biographybox club gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.Biographybox club #Arnabgoswami #Rbharat #Sushantsinghrajput जहाँ has been used frequently in this Post.

Other post by @Biographybox club