×

Biographybox club's video: 40

@40 की उम्र में हुई थी शादी। इस उम्र में मां बनना सेहत पर बुरा असर डाल सकता था, बच्चा भी अस्वस्थ होता
अपने कातिलाना मूव्स और अदायगी से सभी को अपना फैन बनाने वाली जिस एक्ट्रेस की हम बात करते वाले है. वो पर्दे पर कुछ इस कद्र कमाल करती थीं कि देखने वाले, इन्हें देखते ही रह जाते थे। मर्दों पर इनका ऐसा जादू चलता कि वो इन्हें देख लंबी आहें भरा करते थे। लेकिन असल ज़िंदगी में जब हमसफर चुनने की बात आईं तो इन्होंने ऐसे शख्स को अपना साथी बनाया, जो पहले से शादीशुदा और उम्र में काफी बड़ा था। इसके अलावा आज तक भी इनकी कोख खाली है. मां बनने का सौभाग्य इन्हें नहीं मिला. जिसके पीछे की वजह आपको हैरान ना कर दे तो कहिएगा । तो चलिए सस्पेंस को खत्म करते है और आज की पॉपुलर अदाकारा से करवाते है आपको वाकिफ, जिनका नाम है अरुणा ईरानी, जो 70 के दशक से आज तक फिल्मों में सक्रिय है. बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे पर अपना जलवा बरकरार रखने वाली अरुणा ईरानी के बारे में आज हम आपको हर छोटी-बड़ी खबर से करेंगे रूबरू। हिंदी सिनेमा की मंझी हुई कलाकार अरुणा ईरानी का जन्म 18 अगस्त 1946 को मुम्बई में हुआ था। इनके पिता फरीदुन ईरानी एक नाटक मंडली चलाया करते थे और उनकी माँ सगुना अभिनेत्री थीं। अरुणा आठ भाई-बहनों में सबसे बड़ी है और पैसों की तंगी के चलते सिर्फ छठी कक्षा तक ही वो पढ़ सकी क्योंकि उनके परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो सभी बच्चों को पढ़ा लिखा सकें। माता पिता बड़े पर्दे से जुड़े हुए थे ऐसे में अरुणा ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रुप में सन् 1961 में बनीं फिल्म गंगा जमुना से की. बस यही से अरुणा का सफर शुरु हो गया। पहली ही फिल्म के बाद उन्हें फिल्म अनपढ़ (1962), जहाँ आरा (1964), फर्ज़ (1967), उपकार (1967) और आया सावन झूम के (1969) जैसी फ़िल्मों में कई छोटे किरदार निभाने का मौका मिला। बढ़ते समय के साथ अरुमा की उम्र बढ़ी और वो फिल्मों में ही अपना करियर बनाने की चाहत के साथ आगे बढ़ी, जिसमें उन्हें खूब कामयाबी मिली। बचपन के छोटे किरदारों से वाह-वाही लूटकर अरुणा बड़ी होकर औलाद (1968), हमजोली (1970), देवी (1970), नया ज़माना (1971) और की बॉम्बे टू गोवा (1972), गरम मसाला (1972) और दो फूल (1973) जैसी कॉमेडी फिल्मों में महमूद अली के साथ नज़र आई। जिसने इनको नाम और शोहरत दोनों दिया। कहा जाता है कि एक समय पर अरुणा अपने को-स्टार महमूद के प्यार में पड़ गई थी. दोनों ने साथ में कई फिल्में की, ऐसे में दोनों की प्रेम aruna irani movies, aruna irani biography, aruna irani family, aruna irani songs, aruna irani all hot songs, aruna irani gujarati movie, aruna irani comedy scenes, aruna irani and bindu in kapil sharma show full episode, aruna irani and amrish puri, aruna irani amitabh bachchan movie, aruna irani age, aruna irani beta, aruna irani bobby song, aruna irani cabaret dance, aruna irani dance, aruna irani dialogue, aruna irani family biography, aruna irani husband name, aruna irani heroine, aruna irani in ganga jamuna, aruna irani jitendra song, aruna irani life story

34

2
Biographybox club
Subscribers
215K
Total Post
326
Total Views
132.2K
Avg. Views
1.5K
View Profile
This video was published on 2021-09-20 22:06:38 GMT by @Biographybox-club on Youtube. Biographybox club has total 215K subscribers on Youtube and has a total of 326 video.This video has received 34 Likes which are higher than the average likes that Biographybox club gets . @Biographybox-club receives an average views of 1.5K per video on Youtube.This video has received 2 comments which are higher than the average comments that Biographybox club gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.Biographybox club #ArunaIrani #ArnuaIraniBiography #MehmoodArunaIraniLoveStory अपने has been used frequently in this Post.

Other post by @Biographybox club