×

Biographybox club's video: Ashok Kumar Biopic

@अशोक कुमार ने अपनी पत्नी की न्यूड पेंटिंग बनाई थी पेंटिंग बनाने का वो शोख रखते थे Ashok Kumar Biopic
भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता-निर्देशक अशोक कुमार, जिनका नाम हिंदी सिनेमा में बड़ी इज्जत के साथ लिया जाता है। हिन्दी सिनेमा के युगपुरुष कुमुद कुमार गांगुली उर्फ अशोक कुमार का जन्म बिहार के भागलपुर शहर के आदमपुर मोहल्ले में 13 अक्तूबर, 1911 को हुआ था. अशोक कुमार ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में की थी और बाद में अशोक कुमार ने अपनी स्नातक की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की थी. आगे की पढ़ाई अशोक कुमार ने कलकत्ता के प्रेसिडेंसी कालेज से पढ़ाई की थी। परिवार दादामुनि के नाम से प्रसिद्ध अशोक कुमार सभी भाई-बहनों में सबसे बड़े थे. उनके पिता कुंजलाल गांगुली मध्य प्रदेश के खंडवा में वकील हुआ करते थे। सिंगर और एक्टर किशोर कुमार समेत अभिनेता अनूप कुमार इनके छोटे भाई थे। दरअसल इन दोनों शानदार कलाकारों को फिल्मों में आने की प्रेरणा भी बड़े भाई अशोक कुमार से ही मिली। शुरुआती दौर बात करें अशोक कुमार के शुरुआती दौर की तो शुरु से ही वो अभिन करना चाहते थे, लेकिन अभिनय की प्रचलित शैलियों को उस वक्त दरकिनार कर, उन्होंने अपनी स्वाभाविक शैली को विकसित किया। हालांकि शुरू में वो एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर बनना चाहते थे. क्योंकि उन दिनों एक्टिंग को गंदा पेशा माना जाता था. अशोक कुमार का कहना था, “उन दिनों कॉल गर्ल हीरोइनें बनती थीं और दलाल हीरो बनते थे.” लेकिन उन्होंने जोखिम लिया, जिसके लिए वो घबराएं नहीं। अशोक कुमार पहली बार हिन्दी सिनेमा में एंटी हीरो के रुप में एंट्रृ हुए। अशोक कुमार ने सन् 1934 में न्यू थिएटर में बतौर लेबोरेट्री असिस्टेंट के रूप में काम किया था। जिसके बाद तीनों भाईयों ने “चलती का नाम गाड़ी” और “बढ़ती का नाम दाढ़ी” जैसी फिल्मों में एक साथ काम करके दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जो आज भी बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में तीनों भाईयों की कॉमेडी के साथ-साथ खूबसूरती भी जमकर बिखरी, दरअसल फ़िल्म में मधुबाला ने भी थी। निजी जीवन – अशोक कुमार शोभा देवी के साथ शादी के लिए देखने गए थे, उस दौर में अशोक कुमार मामूली नौकरी करते थे। महज़ 18 साल की उम्र के अशोक कुमार, 8 बरस की शोभा को देखते ही रह गए थे। दरअसल वो जब उनके घर पहुंचे,तब वो रोटियां बना रही थीं। बहुत तेज़ी से उन्होंने करीब 50 रोटियां बनाकर रख दीं. अशोक इससे बहुत प्रभावित हुए. हालांकि उस वक्त तो दोनों की शादी नहीं हुई लेकिन कुछ सालों बाद 1936 में जब शोभा की उम्र 15 साल की थीं और अशोक कुमार की 25 की, उस वक्त 20 अप्रैल को दोनों की शादी हुई।

12

1
Biographybox club
Subscribers
215K
Total Post
326
Total Views
132.2K
Avg. Views
1.5K
View Profile
This video was published on 2021-10-29 22:53:52 GMT by @Biographybox-club on Youtube. Biographybox club has total 215K subscribers on Youtube and has a total of 326 video.This video has received 12 Likes which are lower than the average likes that Biographybox club gets . @Biographybox-club receives an average views of 1.5K per video on Youtube.This video has received 1 comments which are lower than the average comments that Biographybox club gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.Biographybox club #AshokKumar #KishoreKumar #AshokKumarBiography भारतीय has been used frequently in this Post.

Other post by @Biographybox club