×

Bollywood Samachar's video: Salman Khan Fight With Aayush Sharma Film Kabhi Eid Kabhi Diwali

@Salman Khan Fight With Aayush Sharma निकाला Film से Kabhi Eid Kabhi Diwali
Salman Khan Fight With Aayush Sharma निकाला Film से Kabhi Eid Kabhi Diwali @Bollywood Samachar Brother In Law Aayush Sharma Dropped From Salman Khan's Film, Due To Creative Differences With SKF कभी ईद कभी दिवाली:सलमान खान की फिल्म से बहनोई आयुष शर्मा हुए बाहर, मेकर्स से क्रिएटिव मतभेद बना कारण सलमान खान स्टारर कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। इस फिल्म में सलमान के जीजा आयुष और जहीर इकबाल भी नजर आने वाले थे। लेकिन अब उनके जीजा यानी आयुष शर्मा इस फिल्म से अब बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही अब एक और खबर सामने आ रही है कि फिल्म से जहीर इकबाल का भी रिप्लेसमेंट देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष प्रोडक्शन से मतभेद के चलते बाहर हुए हैं। एक दिन की शूटिंग की थी आयुष ने आयुष शर्मा और सलमान खान एक साथ पहली बार फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' में नजर आए थे। कभी ईद कभी दिवाली से वह दूसरी बार स्क्रीन शेयर करने वाले थे। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, सलमान के बहनोई आयुष फिल्म की टीम से कुछ क्रिएटिव मतभेदों के चलते इस प्रोजेक्ट से बाहर हुए हैं। आयुष ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने दिन की शूटिंग भी पूरी की थी। अभिमन्यु और मीजान को किया एप्रोच वहीं अब खबर है कि कभी ईद कभी दिवाली के मेकर्स अब जहीर इकबाल का भी रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जहीर के रोल के लिए अब मेकर्स अभिमन्यु दसानी को एप्रोच किया है। वहीं आयुष के रोल के लिए जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को एप्रोच किया है। हालांकि जहीर ने कभी भी इस फिल्म में अपने रोल और डेवलपमेंट पर बात नहीं की थी।

64

13
Bollywood Samachar
Subscribers
2.6M
Total Post
760
Total Views
125.7M
Avg. Views
0.9M
View Profile
This video was published on 2022-05-23 20:20:35 GMT by @Bollywood-Samachar on Youtube. Bollywood Samachar has total 2.6M subscribers on Youtube and has a total of 760 video.This video has received 64 Likes which are lower than the average likes that Bollywood Samachar gets . @Bollywood-Samachar receives an average views of 0.9M per video on Youtube.This video has received 13 comments which are lower than the average comments that Bollywood Samachar gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Bollywood Samachar