×

Bollywood Samachar's video: Salman Khan Shehnaz Gill Chemistry Love SHAADI Sidharth Party Kiss and Hug Shehnaaz Salman

@Salman Khan Shehnaz Gill Chemistry | Love SHAADI Sidharth | Party Kiss and Hug Shehnaaz Salman
Salman Khan Shehnaz Gill Chemistry | Love SHAADI Sidharth | Party Kiss and Hug Shehnaaz Salman@Bollywood Samachar Salman Khan Shehnaz Gill Eid Party At Arpita's House | Bollywood News Arpita Khan Eid Bash: Salman Khan, Kangana Ranaut, Sidharth Malhotra, Kiara Advani Ranveer Singh, Deepika Padukone, Shehnaaz Gill Make It A Starry Affair शहनाज ने सलमान खान से कहा- गाड़ी तक छोड़कर आओ मुझे, एक्ट्रेस ने कभी गालों पर फेरा हाथ तो कभी किया किस बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान और बहनोई आयुष शर्मा ने मंगलवार को ईद पार्टी रखी। इस पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए, लेकिन इस पार्टी में शहनाज गिल, सलमान खान की सबसे खास गेस्ट रहीं। सलमान, शहनाज को पार्टी के बाद उनकी गाड़ी तक छोड़ने गए। अब सोशल मीडिया पर दोनों की क्यूट बॉन्डिंग की फोटोज और वीडियोज छाई हुई हैं। वहीं एक वीडियो में तो देखा जा सकता है कि शहनाज ने सलमान का हाथ पकड़ा और उनके सामने डिमांड रखी कि वो उन्हें गाड़ी तक छोड़कर आएं। शहनाज ने सलमान को किया पैंपर वीडियो में सलमान, शहनाज से कहते हैं, "जाओ पंजाब की कटरीना कैफ।" तभी शहनाज, सलमान का हाथ खींचती हैं और कहती हैं, "छोड़कर आओ मुझे।" ये देख वहां खड़े लोग भी मुस्कुरा देते हैं। फिर सलमान उन्हें कार तक छोड़ने गए, जहां शहनाज ने बहुत ही प्यार से उनके गालों पर हाथ फेरा। उसके बाद शहनाज पैपराजी से कहने लगीं, "आपको पता है सलमान सर मुझे छोड़कर आने लगे हैं।" फिर शहनाज गाड़ी में बैठती हैं, मगर बैठने से पहले वो सलमान का गाल छूकर, बार-बार गले लगाकर और किस करके बाय करती हैं। शहनाज का यह अंदाज देखकर फैंस हैं काफी खुश वीडियो में फैंस शहनाज का यह अंदाज देखकर काफी खुश हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'बहुत क्यूट है'। वहीं दूसरे ने लिखा, 'शहनाज, शहनाज ही रहेंगी।' रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ने अपनी फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' में शहनाज को रोल भी ऑफर किया है। इस फिल्म में वो आयुष शर्मा के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म में उनका रोल काफी अहम होगा। हालांकि, इसको लेकर सलमान या उनकी टीम की तरफ से अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

132

11
Bollywood Samachar
Subscribers
2.6M
Total Post
760
Total Views
125.7M
Avg. Views
0.9M
View Profile
This video was published on 2022-05-04 16:30:22 GMT by @Bollywood-Samachar on Youtube. Bollywood Samachar has total 2.6M subscribers on Youtube and has a total of 760 video.This video has received 132 Likes which are lower than the average likes that Bollywood Samachar gets . @Bollywood-Samachar receives an average views of 0.9M per video on Youtube.This video has received 11 comments which are lower than the average comments that Bollywood Samachar gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Bollywood Samachar