×

Shhare Trendy's video:

@क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बरबाद कर दिया है?
क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बरबाद कर दिया है? राहुल गांधी द्वारा देश की अर्थव्यवस्था बरबाद हो जाने के सफेद झूठ की धज्जियाँ पिछले वर्ष 2019 में अप्रैल से जुलाई के बीच 4 महीने के Time period में भारत द्वारा पूरी दुनिया को किए गए 19.33 लाख टन इस्पात के निर्यात से लगभग 140 प्रतिशत अधिक (46.41 लाख टन) इस्पात का निर्यात भारत ने इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच की 4 महीने के टाइम period में किया है. इसके अलावा एक चौंकाने वाली सच्चाई यह भी है कि पिछले वर्ष 2019 में अप्रैल से जुलाई के बीच भारत द्वारा चीन को किए गए 162 मिलियन डॉलर मूल्य के इस्पात के निर्यात की तुलना में इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच के 4 महीने के टाइम period में भारत द्वारा चीन को लगभग 10 गुना अधिक (1.5 बिलियन डॉलर) राशि का इस्पात निर्यात किया गया है. इस वित्तीय वर्ष के पहले 5 महीनों (अप्रैल से अगस्त 2020) में देश में 27.1 बिलियन डॉलर की FDI आयी है. यह राशि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान इन्हीं 5 महीनों के दौरान देश में आयी 23.35 बिलियन डॉलर की राशि से 16 प्रतिशत अधिक है तथा इस राशि ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 73 वर्षों के दौरान किसी भी वित्तीय वर्ष के पहले 5 महीनों में इतनी बड़ी राशि की FDI देश में कभी नहीं आयी है. मनमोहन सिंह की कांग्रेसी यूपीए सरकार के शासनकाल के 6 वर्ष (2008 से 2014) के बीच देश में में 231.37 बिलियन डॉलर की FDI आयी थी. जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की NDA सरकार के शासनकाल के 6 वर्ष (2014 से 2020) के बीच देश में 358.29 बिलियन डॉलर की FDI आयी है. अगस्त 2020 में EPFO में 10.06 लाख नए सदस्य जुड़े हैं. यह तथ्य संगठित क्षेत्र में एक महीने की अवधि में मिली नयी नौकरियों की संख्या बता रहा है. यह संख्या जुलाई में EPFO से जुड़े नए सदस्यों की संख्या से लगभग 34% अधिक है.

16

4
Shhare Trendy
Subscribers
30K
Total Post
296
Total Views
36.4K
Avg. Views
300.8
View Profile
This video was published on 2020-11-16 16:47:19 GMT by @CD-TV on Youtube. Shhare Trendy has total 30K subscribers on Youtube and has a total of 296 video.This video has received 16 Likes which are lower than the average likes that Shhare Trendy gets . @CD-TV receives an average views of 300.8 per video on Youtube.This video has received 4 comments which are lower than the average comments that Shhare Trendy gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.Shhare Trendy #RahulGandhi has been used frequently in this Post.

Other post by @CD TV