×

CG-NEWS-LIVE's video: -

@उच्च शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में ओडीएफ घोटाला आया सामने-ग्राम तुरेकेला के ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामपंचायत तुरेकेला के सचिव रामलाल यादव द्वारा ग्राम पंचायत तुरेकेला के पिछला कार्यकाल के स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य को आज तक नहीं किया बल्कि नाम बल्कि मुश्किल से नाम मात्र 35-40 शौचालय आधा अधूरा बनाकर बिना कार्य किये 392 शौचालय बताकर कागजी कार्यवाही में शासन को पूर्ण बता दिया और ओ. डी. एफ. ग्राम भी घोषित करवा दिया चूँकि इसलिए ग्राम तुरेकेला के महिला समूह व गडमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि मिलकर बैठक किये और सभी के सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि कल दिनांक 10/10/2021 को गांव में सभी लोग घर घर जाकर निरिक्षण करेंगे किसके घर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बना है शौचालय नहीं पाए जाने पर इसकी शिकायत श्रीमान कॉलेक्टर महोदय जी को दिया जायेगा और शौचालय कि जाँच करवाया जायेगा, इसकी शिकायत एक माह पूर्व हमारे उच्च शिक्षा मंत्री महोदय जी माननीय उमेश पटेल जी को भी दिया जय चूका है मंत्री महोदय जी बोले हैं कि सचिव का तबादला कर दूंगा ऐसा उन्होंने आश्वासन दिए हैं। ग्रामपंचायत तुरेकेला में पंचायत सचिव रामलाल यादव के द्वारा पूर्व पंचायत के कार्यकाल के समय का प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य को 392 शौचालय कार्य पूर्ण बताकर शासन के कागजी कार्यवाही में ओ. डी. एफ. घोषित करवा दिया जबकि आज दिनांक 11/10/2021 को ग्राम के महिलाओं व गडमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि के द्वारा गाँव सभी लोग एक साथ मिलकर सभी के घर घर जाकर निरिक्षण किए तो मात्र 68 टूटा फूटा शौचालय मिला हैरानी कि तो यह है तुरेकेला खडियापारा जहाँ केवल खडिया आदिवासी जिसकी जनसंख्या लगभग 300से ऊपर है जिस मुहल्ला से सरपंच चुना गया है उस मुहल्ले में एक भी शौचालय नहीं है आदिवासी ब्लॉक में आदिवासी ग्राम में सचिव रामलाल यादव एक भी शौचालय नहीं बनाना चाहता कई ऐसे कार्य जैसे सरपंच व सभी पंचो के द्वारा पंचायत प्रस्ताव करके बृद्ध पेंशन, नया राशन कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियो से फॉर्म भरवाकर एक साल तक अपने घर में रखा हुआ था और कई लोगों का कहना है कि कई ऐसे कार्य है जिसे सचिव को बनवाने के लिए कागजात को जमा करते है तो उसे जनपद में जमा नहीं करता इसलिए ग्राम के महिला व गडमान्य नागरिक कर सभी जनप्रतिनिधि आज यह निर्णय लिए है कि सचिव रामलाल यादव के बिरुद्ध श्रीमान एस. डी. एम खरसिया व श्रीमान कलेक्टर महोदय जी को इसकी शिकायत के साथ ज्ञापन देंगे ग्राम तुरेकेला कुछ हितग्राहियो के जिसकी आज तक शौचालय नहीं बना उनकी मुहजाबानी बीडीओ सहित प्रस्तुत है

2

0

Other post by @CG NEWS LIVE