×

City24 News's video:

@बलबल गाँव में नहीं थी मंदिर फिर मुखिया ने लगभग सात लाख की लागत से शिव मंदिर का कराया निर्माण
दोमाठ पंचायत के बलबल में पंचायत में लगभग सात लाख की लागत से शिव मंदिर का निर्माण। गौनाहा प्रखंड के दोमाठ पंचायत के बलबल में पंचायत के मुखिया अंतिमा देवी और उनके पति सुनील महतो ने लगभग सात लाख की लागत से शिव मंदिर का निर्माण करायी। बताते चलें कि उस बलबल गांव में किसी भी भगवान की एक भी मंदिर नहीं थी। जिससे यहां के ग्रामीणों को पूजा अर्चना करने में परेशानियो का सामना करना पड़ता था । जिसको लेकर मुखिया पति ने सात दिन के अंदर मंदिर निर्माण की कार्य शुरू करा दी। जिससे इस गांव के ग्रामीणों में खुशी की माहौल बन गया । ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया जी के द्वारा बहुत कम समय में शिव मंदिर की निर्माण करा दी गयी। जिनका किया गया यह कार्य यहां की जनता कभी नहीं भूलेगी। इस नवनिर्माण मंदिर में बनारस से आए शिवलिंग को स्थापित किया गया। जिसको लेकर प्राण प्रतिष्ठान पूजा कार्यक्रम की गयी। इस कार्यक्रम में 111 कुंवारियों के द्वारा गांव से पद जल कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें पंचायत के हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे। जो सोफा मंदिर में आकर पूजा अर्चना कर पंडई नदी से कलश में जल भरकर दोमाठ पंचायत के विभिन्न गांव घूमते हुए नवनिर्मित शिव मंदिर में पद जल कलश यात्रा सम्पन हो गयी। इस पूजा को आचार्य उदय सागर तिवारी और संजय शुक्ला के द्वारा वैदिक मंत्रो के उच्चारण कर किया गया। वहीं ग्रामीण सुजीत राय ने बताया कि मुखिया अंतिमा देवी और उनके पति सुनील महतो के द्वारा हम लोगों के गांव में बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है जिनकी यादें सदैव रहेगी। वहीं मुखिया पति सुनील महतो ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ग्रामीणों के द्वारा हमसे समस्या सुनाई गई थी कि हम लोगों के गांव में मंदिर नहीं है। जिसको लेकर हमारे द्वारा मंदिर की निर्माण कराई गई। अब यहां के ग्रामीणों को पूजा अर्चना करने में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

4

0
City24 News
Subscribers
4K
Total Post
840
Total Views
4K
Avg. Views
79.4
View Profile
This video was published on 2021-02-16 08:28:35 GMT by @City24-News on Youtube. City24 News has total 4K subscribers on Youtube and has a total of 840 video.This video has received 4 Likes which are higher than the average likes that City24 News gets . @City24-News receives an average views of 79.4 per video on Youtube.This video has received 0 comments which are lower than the average comments that City24 News gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @City24 News