×

Crime Suspense's video: : -

@कानपुर : महिलाओ का हम सम्मान करते है - राजू श्रीवास्तव
मुझे कानपुर से बेहद लगाव है Crime Suspense news network Lucknow : Kanpur कानपुर नगर । उ0प्र0 फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन/राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त उ0प्र0 एवं हास्य अभिनेता मा0 श्री राजू श्रीवास्तव ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मुझे कानपुर से बेहद लगाव है तथा कानपुर आने पर मैं अत्यधिक प्रफुल्लित व उत्साहित हो जाता हूॅ। कानपुर मेरी जन्म स्थली है। उन्होंने कहा कि मैं भले ही रोजी-रोटी के लिए मुम्बई में हूॅ पूरी दुनिया में घुमा, लेकिन कानपुर जैसा कही नही है। कानपुर जैसा खान-पान, मित्रता व मोहब्बत कही नही मिली है। उन्होंने कहा कि कुछ विदेशी ताकते हमें विभाजित एवं तोडना चाहती है। हिन्दू-मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई के बीच मंे कन्फयूजन क्रियेट करना चाहती है, लेकिन हम इनके झांसे में आने वाले नही है। यह ताकते देश को कमजोर नही कर सकती। उन्होंने कहा कि वह इसी क्रम में कानपुर पहुंचे है, और अलग-अलग शहर में जा रहे है। कोई भी विदेशी ताकत न हमें अलग कर पायेंगी न तोड पायेंगी। जहा तक किसानों की बात है किसानांे पर सबको गर्व है। किसान हमारे दिल में भी मन में भी है। हम किसानों के प्रति आदर का भाव रखते है। भारत सरकार एवं हिन्दुस्तानी लोग सारे लोग पूरा सक्षम है, उनके साथ बात करने के लिए एवं उनके समस्याओं का निवारण करने के लिए किसी विदेशी या बाहरी व्यक्ति के दखल देने की आवश्यकता नही है। सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। विदेशी दखल हमें नही चाहिए। हमारे अन्दरुनी मामलों में कोई दखल न दे। इसका हर भारतीयों को विरोध करना चाहिए। हमारी संस्कृति में है महिलायें कही की भी हो किसी भी धर्म की हो, हम महिलाओं का सम्मान करते है। मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी किसानों से एक फोन दूर है। किसान भाई जब चाॅहे आ जाये। हम बात करने के लिए तैयार है। मा0 रक्षा मंत्री, रेल मंत्री सारे लोग मीटिंग कर रहे है। सरकार सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ रही हैै। कुछ विपक्षी पार्टिया किसानों को बरगला रहे है, और अपनी रोटिया सेकेने में लगी है, लेकिन ऐसा होने वाला नही है। उन्होंने कहा कि हम सब कही न कही गांव से जुडे है। किसानों की जो मांगे उचित है सरकार उन मागांे को मान भी रही है, सरकार कई मांगे स्वीकार भी कर ली है। इस विषय में जाॅच की भी आवश्यकता है कि किसानों को फण्डिंग कहा से हो रही है। उन्होंने कहा कि मुम्बई से फिल्म सिटी हम उठा कर नही ला रहे है। फिल्म सिटी कोई सामान व झोला नही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में ऐम्स अस्पताल है, इसके अलावा गोरखपुर एवं रायबरेली में भी ऐम्स बन गया है। यह तो सुविधा का विस्तार है। फिल्म सिटी के माध्यम से जहाॅ पर ज्यादा सुविधायें मिल रही है, यह निर्माता एवं निर्देशक तय करेगा की वह फिल्म की शूटिंग कहा करेगा। उन्होंने कहा कि बेब सिरीज के जरिये समाज में गन्दगी फैलाई जा रही है, जिस पर व्यापक रुप से रोकथाम किये जाने की आवश्यकता है। इस मौके पर महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, जिलाध्यक्ष दक्षिण डा0 वीना आर्या, श्री अनूप अवस्थी, रजत श्रीवास्तव श्री गर्वित नांरग, श्री मनीष गुप्ता. सुमित गौर सुमित तिवारी. राजू सोनकर (अपना) बिट्टू पांडे .राज बाबू राम निवास सिंह सुमित दुबे रितेश गुप्ता सुमित सैनी आदि मौजूद रहे। - क्राइम सस्पेंस न्यूज़ : लखनऊ : क्राइम सस्पेंस, crime suspense, न्यूज डेस्क, India, indian media, New Delhi, delhi ncr noida greater noida न्यूज डेस्क, नई दिल्ली, lucknow news, up news, लखनऊ न्यूज़, बर्फबारी, ठंड, शीतलहर, cold wave, Crime Suspense : is India's First - 24 x 7 Live - Crime News Portal, we publish Crime News, Political News, Bollywood News, Financial News, Educational News, India News, World News and many more on http://crimesuspense.com/

3

0
Crime Suspense
Subscribers
189K
Total Post
4.1K
Total Views
167.7K
Avg. Views
1.8K
View Profile
This video was published on 2021-02-05 19:25:27 GMT by @Crime-Suspense on Youtube. Crime Suspense has total 189K subscribers on Youtube and has a total of 4.1K video.This video has received 3 Likes which are lower than the average likes that Crime Suspense gets . @Crime-Suspense receives an average views of 1.8K per video on Youtube.This video has received 0 comments which are lower than the average comments that Crime Suspense gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Crime Suspense