×

Daily latest breaking News Updates's video: LIVE PM Narendra Modi And Japan PM Shinzo Abe Road Show In Ahmedabad

@LIVE PM Narendra Modi And Japan PM Shinzo Abe Road Show In Ahmedabad
LIVE PM Narendra Modi And Japan PM Shinzo Abe Road Show In Ahmedabad,shinzo abe india visit,day one updates,japanese prime minister shinzo abe 3 days india visit news and updates,vijay rupani,barack obama,xi jinping,make in india,indian navy,theresa,indian railways,dokalam,narendra modi,mahatma gandhi,road show,digital,digital india,shinz%c5%8d abe,vadnagar,sabarmati ashram,india,ahmedabad,sardar vallabhbhai patel international airport,japan,gujarat,delhi,sabarmati riverfront,tokyo,gandhinagar,dandi navsari,mahatma mandir,asia-africa growth corridor,hyatt,bharatiya janata party जापान के पीएम शिंजो आबे अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को भारत पहुंचे। आबे के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने पर मोदी ने ट्वीट कर कहा- आपका स्वागत है। नरेंद्र मोदी गले मिलकर शिंजो आबे का स्वागत किया। आबे के साथ उनकी पत्नी भी भारत आई हैं। अहमदाबाद में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नरेंद्र मोदी और आबे एक रोड शो भी करेंगे। यह शो करीब आठ किमी लंबा होगा। यह अहमदाबाद एयरपोर्ट से शुरू होगा और साबरमती आश्रम पर खत्म होगा। नरेंद्र मोदी उन्हें रिसीव करेंगे। इस दौरान, नरेंद्र मोदी और आबे एक रोड शो भी करेंगे। यह शो करीब आठ किमी लंबा होगा। यह अहमदाबाद एयरपोर्ट से शुरू होगा और साबरमती आश्रम पर खत्म होगा। दूसरे दिन, 14 सितंबर को दोनों नेता भारत की बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलायन्स करेंगे। दोनों के बीच बाइलेटरल मीटिंग भी होगी। बता दें कि तीन साल के बीच दोनों नेताओं के बीच यह 11वीं मुलाकात है। अपडेट्स... 3.42 PM: जापान के प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ आनर दिया गया। 3.38 PM: नरेंद्र मोदी ने गले मिलकर शिंजो आबे का स्वागत किया। आबे के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद हैं। 3.30 PM: शिंजो आबे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। 3.15 PM: नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत आपका (शिंजो आबे) स्वागत करता है। 3.14 PM: नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे। मोदीपहली बारकिसी दूसरे देश के पीएम के साथ करेंगे रोड शो -गुजरात बीजेपी यूनिट के प्रेसिडेंट जीतूभाई वाघानी ने बताया था- "देश में ऐसा पहली बार होगा कि हमारे पीएम किसी दूसरे देश के पीएम के साथ ज्वाइंट रोड शो करेंगे। शिंजो आबे टोक्यो से सीधे 13 सितंबर को अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।" - आबे का ग्रांड वेलकम किया जाएगा। रोड शो के दौरान 28 राज्यों के 28 ग्रुप्स अलग-अलग स्टेज पर परफॉर्म करेंगे। रोड शो साबरमती रिवर फ्रंट से भी गुजरेगा। साबरमती आश्रम का दौरा करने के बाद दोनों नेता शाम तक आराम करेंगे। - शिंजो दो दिन गुजरात में रहेंगे। दिल्ली नहीं जाएंगे। पहली बार देश में द्विपक्षीय समझौते दिल्ली से बाहर होंगे। मोदी और आबे साबरमती रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को बुलेट ट्रेन की नींव रखेंगे, 1.2 लाख करोड़ का है यह मेगा प्रोजेक्ट - शिंजो बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। कल्चरल प्रोग्राम भी होंगे। ये दौरा क्यों खास है? घेरेबंदी: अफ्रीकी कॉरिडोर सेक्षेत्रमें चीन के प्रभाव को कम करेगा - भारत ने चीन के वन बेल्ट, वन रोड (ओबीओआर) प्रोजेक्ट से खुद को अलग रखा है। इस प्रोजेक्ट के जवाब में भारत ने अफ्रीकी डेवलपमेंट बैंक की मीटिंग में एशिया-अफ्रीका ग्रोथ कॉरिडोर को लांच किया था। यह मोदी और आबे का ड्रीम प्रोजेक्ट है। - इस विजिट के दौरान आबे इस प्रोजेक्ट से जुड़े कई समझौते कर सकते हैं। इसके जरिए भारत और जापान एशिया और अफ्रीकी देशों में क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर करना चाहते हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत भारत और जापान साथ मिलकर अफ्रीका, ईरान, श्रीलंका और दक्षिण पूर्व एशिया में कई इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। मेक इन इंडिया: डिफेंस कंपनियां भी भारत में लगा सकती हैं प्लांट - इंडोनेशिया में बुलेट ट्रेन चलाने के लिए जापान, चीन से हार गया। ऐसे में आबे शिंकासेन बुलेट ट्रेन की टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में उनके लिए भारत सबसे बेहतर विकल्प है। संभव है कि मेक इन इंडिया के तहत भारत में बुलेट ट्रेन चलाने पर बड़ा एलान हो सकता है। - इसके अलावा दोनों प्रधानमंत्री और भी कई प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। जापान के साथ सैन्य सहयोग बढ़ने के साथ-साथ भारत हथियारों और उपकरणों के घरेलू स्तर पर निर्माण के लिए रक्षा तकनीक हासिल करने में मदद मिल सकती है। इसके तहत जापानी डिफेंस कंपनियाें से भारत में एयरक्राफ्ट, फाइटर प्लेन और सबमरीन बनाने के प्रोजेक्ट पर बात चल रही है। संजीव सिन्हा गरीबी से लड़ आईआईटी पहुंचे, बुलेट ट्रेन एडवाइजर नियुक्त हुए - जापान ने संजीव सिन्हा को बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का एडवाइजर बनाया है। वे 20 साल से जापान में हैं। राजस्थान के संजीव 1989 में पहले ही प्रयास में आईआईटी में चुने गए। फीस चुकाने के पैसे नहीं थे। इसलिए लोन लेकर पढ़ाई की। आबे की पत्नी के 10 से ज्यादा प्रोग्राम, ब्लाइंड पीपल एसोसिएशन भी जाएंगी - जापानी पीएम आबे की पत्नी एईको अहमदाबाद दौरे के दौरान 10 से अधिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। वे ब्लाइंड पीपल एसोसिएशन (बीपीए) भी जाएंगी। जापानी यूनिवर्सिटी के मसाज थैरपी का कोर्स बीपीए में चल रहा है। मोदी CM थे तब पहली बार आबे से मिले थे - मोदी-आबे की यह चौथी शिखर बैठक है। यानी तीन बार वे इस बैठक में पहले ही मिल चुके हैं। - पिछली मुलाकात जर्मनी के हैम्बर्ग में जुलाई में जी-20 देशों की बैठक के मौके पर हुई थी। - नवंबर में मोदी जापान गए थे। आबे के साथ टोक्यो से बुलेट ट्रेन में बैठकर कोबे पहुंचे थे। - पिछले साल सितंबर में लाओस के वियंतिन में हुए 14वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन मिले थे। - गुजरात के सीएम रहते हुए मोदी 2007 और फिर 2012 में जापान गए थे जब आबे से उनकी मुलाकात हुई थी। - 26 जनवरी 2014 को आबे गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली आए थे। उस वक्त मोदी उनसे मिलने गुजरात से दिल्ली पहुंचे थे।

0

0
Daily latest breaking News Updates
Subscribers
20.1K
Total Post
248
Total Views
104.9K
Avg. Views
2.1K
View Profile
This video was published on 2017-09-13 16:12:39 GMT by @Daily-latest-breaking-News-Updates on Youtube. Daily latest breaking News Updates has total 20.1K subscribers on Youtube and has a total of 248 video.This video has received 0 Likes which are lower than the average likes that Daily latest breaking News Updates gets . @Daily-latest-breaking-News-Updates receives an average views of 2.1K per video on Youtube.This video has received 0 comments which are lower than the average comments that Daily latest breaking News Updates gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Daily latest breaking News Updates