×

Educational Dost's video: Gold-Silver- 10 gm 412 pmmodi gold lic bank loan ifc sensex JioMeet

@खुशखबरी! Gold-Silver- 10 gm सोना चांदी 412 रु. चढ़ा, #pmmodi,gold,lic,bank loan,ifc,sensex,JioMeet
राष्ट्रीय राजधानी में सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में मिश्रित रुख देखा गया. सोने की कीमतें इस हफ्ते करीब 1200 रुपये बढ़ी हैं. हफ्ते की शुरुआत में सोना 47,625 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, जो अब 48,813 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,949 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हफ्ते भर में चांदी करीब 5500 रुपये महंगी चांदी की कीमतें इस हफ्ते करीब 5500 रुपये महंगी हुई है. हफ्ते की शुरुआत में चांदी 57,808 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी, जो अब 63,343 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली लाभ के साथ 1,842 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 24.20 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही. ============================================================= Weather today : राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दस वर्षों में इस वर्ष नवंबर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी है और इस वर्ष नवंबर के महीने में औसत न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है. दिल्ली में वैसे नवंबर महीने का औसत न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस होता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक नवंबर से 29 नवंबर तक शहर में औसत न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो करीब एक दशक में सबसे कम तापमान है. पिछले वर्ष औसत न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, वर्ष 2018 में 13.4 डिग्री सेल्सियस और वर्ष 2017 तथा 2016 में यह 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा. ============================================================= Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 51 रनों से मात दी. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है और भारतीय टीम वनडे सीरीज हार गई है. स्टीव स्मिथ को उनकी शानदार बैटिंग के लिये प्लेयर ऑफ द मैच के ऑवर्ड से नवाजा गया है. ============================================================ = किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की बातचीत (Farmers Government Fifth Meeting) खत्म हो गई है. आज की बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल सका है. जानकारी के मुताबिक सरकार कृषि कानूनों (Farm act 2020) में संशोधन के लिए राजी हो गई है लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. इस बीच बड़ी संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) जुट रहे हैं. सरकार ने दिल्ली पुलिस को बॉर्डर पर अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं. किसान पिछले 10 दिनों से लगातार आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं. सरकार और किसानों के बीच ये 5वें दौर की बैठक है. ============================================================= दिल्ली पेट्रोल 81.89 रुपये और डीज़ल 71.86 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई पेट्रोल के दाम 88.58 रुपये और डीज़ल 78.38 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता पेट्रोल 83.44 रुपये और डीज़ल 75.43 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई पेट्रोल 84.91 रुपये और डीज़ल के दाम 77.30 रुपये प्रति लीटर है. ============================================================ देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी सुविधा दी है. इस सुविधा के तहत ग्राहक अब अपनी चेकबुक (SBI cheque book) किसी भी पते पर मंगा सकते हैं. अब तक बैंक चेकबुक सिर्फ उसी एड्रेस पर भेजते थे जो बैंक में रजिस्टर्ड होता था. किसी भी एड्रेस पर चेक बुक मंगाने की सुविधा के लिए एसबीआई के ग्राहकों को ब्रांच जाने की भी जरूरत नहीं है. आइये जानते हैं कैसे घर बैठे किसी भी एड्रेस पर चेक बुक मंगा सकते हैं. ============================================================= सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज फिर पेट्रोल और डीजल, की कीमतों में कमी करने का ऐलान किया है. इससे एक दिन पहले शुक्रवार को कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ था, जबकि बीते गुरुवार को डीजल-पेट्रोल, दोनों सस्ते हुए थे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम (Petrol Prices) में 13 पैसों की कमी की गई जिससे इसकी कीमत घट कर 81.86 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं डीजल की कीमत (Diesel Price) में 12 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई. डीजल 72.93 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. आपको बता दें कि इस महीने के शुरूआत से ही पेट्रोल-डीजल के दाम हो रहे हैं. ============================================================ अगस्त महीने में 13 दिन बैंकों में नहीं होगा काम:- तारीख बंद रहने का कारण 1 अगस्त बकरीद 2 अगस्त रविवार 3 अगस्त रक्षाबंधन 8 अगस्त दूसरा शनिवार 9 अगस्त रविवार 11 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 16 अगस्त रविवार 21 अगस्त तीज (हरितालिका) 22 अगस्त गणेश चतुर्थी, चौथा शनिवार 23 अगस्त रविवार 30 अगस्त रविवार, मुहर्रम ============================================================ Samsung Galaxy M01s Specifications: Display 6.20-inch (720x1280) Processor MediaTek Helio P22 Front Camera 8MP Rear Camera 13MP + 2MP RAM 3GB Storage 32GB Battery Capacity 4000mAh OS Android 9 Pie ============================================================= updates Election Modi News Breaking election Jeevan Shanti Plan Election in India app

0

33
Educational Dost
Subscribers
3.4M
Total Post
46
Total Views
69.7M
Avg. Views
622.7K
View Profile
This video was published on 2021-01-17 18:24:17 GMT by @Educational-Dost on Youtube. Educational Dost has total 3.4M subscribers on Youtube and has a total of 46 video.This video has received 0 Likes which are lower than the average likes that Educational Dost gets . @Educational-Dost receives an average views of 622.7K per video on Youtube.This video has received 33 comments which are lower than the average comments that Educational Dost gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.Educational Dost #Weather #Mosam #Mansoon #Assembly #PM #Today #Technews #Ration #Lockdown #Bihar #PMJAY #LIC #Bihar #Made #livelongdalailamba #Elyments #Chingari #kisan has been used frequently in this Post.

Other post by @Educational Dost