×

FATAFAT INDIA NEWS's video:

@सिर्फ एक हजार रू में मिलेगा सरकार से प्रदुषण जांच केंद्र का लाईसेंस। खुद खोलें और जबरदस्त कमाई करें
pradushan janch kendra kaise khole len प्रदुषण जांच केंद्र कैसे खोलें प्रदूषण जांच केंद्र एक बहुत ही अच्छी कमाई का साधन है। क्योंकि आज के समय में प्रदूषण सर्टिफिकेट सरकार द्वारा जरूरी कर दिया गया है और प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होने पर ₹10000 का चालान होता है। इसके बाद से प्रदूषण जांच केंद्र की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। पहले लोग प्रदूषण जांच केंद्र से सर्टिफिकेट नहीं लेते थे। लेकिन अब सबकी मजबूरी बन गई है ।इसी वजह से जो प्रदूषण जांच केंद्र महीने में 10 से ₹15000 कमाते थे वही प्रदूषण जांच केंद्र अब 50 हजार से ₹2 लाख तक महीना कमाते हैं । यह कमाई जगह और लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग है। प्रदूषण जांच केंद्र एक प्रदूषण चेक करने की सेवा है। जो भारत के हर हिस्से में जरूरी है। आप यह प्रदूषण जांच केंद्र खुद भी खोल सकते हैं । इसके लिए कोई बहुत ज्यादा क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं होती। प्रदूषण जांच केंद्र के लिए हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग नियम हो सकते हैं। आज हम आपको हरियाणा के नियम के बारे में बताएंगे जहां पर आपको किसी डिप्लोमा की जरूरत नहीं है। आप यदि सिर्फ दसवीं पास है तो भी प्रदूषण जांच केंद्र खोलकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपके पास प्रदूषण जांच केंद्र की सरकार द्वारा अप्रूव मशीन खरीदने का भी मौका है। इसके लिए आपको सबसे पहले मशीन खरीदनी होगी। आप मशीन ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं ऑनलाइन खरीदने के बाद में आप कंपनी के कस्टमर केयर पर संपर्क करके इसकी बेसिक ट्रेनिंग ले सकते हैं । जिसके बाद में आपको उसी कंपनी के द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा कि आपने मशीन चलाने की पूरी ट्रेनिंग ले ली है। आप किसी भी पेट्रोल पंप के पास प्रदूषण जांच केंद्र खोल सकते हैं क्योंकि सबसे ज्यादा ग्राहक वहीं पर आते हैं। सालाना फीस भी राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती है । यदि आप प्रदूषण जांच केंद्र खोलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मशीन ऑर्डर कर सकते हैं मशीन प्राप्त होने के बाद आप ग्राहक सेवा केंद्र पर फोन कीजिए और वहां से संपूर्ण ट्रेनिंग लेकर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त कीजिए आपकी ट्रेनिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से हो सकती है। कंपनी द्वारा सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद आपने नजदीकी आरटीओ विभाग RTA DEPARTMENT में जाएं। वहां पर सर्टिफिकेट के आधार पर प्रदूषण जांच केंद्र का आवेदन करें मात्र ₹1000 की फीस भरने के बाद आपको प्रदूषण जांच केंद्र का लाइसेंस मिल जाएगा उसके बाद लोकेशन के हिसाब से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। नीचे हम आपको एक ऐसी मशीन का लिंक दे रहे हैं जो पेट्रोल , डीजल, सीएनजी , एलपीजी वगैरह सभी वाहनों का प्रदूषण जांच कर सकती है आपको अलग अलग 5 मशीन खरीदने की जरूरत नहीं होगी। Amazon एक भरोसेमंद वेबसाइट है जहां पर आपको ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए चिंता की जरूरत नहीं है अन्य किसी वेबसाइट पर फ्राड भी हो सकता है । इसलिए हम आपको ऐमेज़ॉन का लिंक दे रहे हैं। arai approved puc machine order करने के लिए नीचे क्लिक करें https://amzn.to/3pwrxMz

21

1
FATAFAT INDIA NEWS
Subscribers
1M
Total Post
561
Total Views
674K
Avg. Views
4.9K
View Profile
This video was published on 2021-12-28 18:53:42 GMT by @FREE-BUSINESS-HELP on Youtube. FATAFAT INDIA NEWS has total 1M subscribers on Youtube and has a total of 561 video.This video has received 21 Likes which are lower than the average likes that FATAFAT INDIA NEWS gets . @FREE-BUSINESS-HELP receives an average views of 4.9K per video on Youtube.This video has received 1 comments which are lower than the average comments that FATAFAT INDIA NEWS gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @FREE BUSINESS HELP