×

FATAFAT INDIA NEWS's video: 2 3

@सिर्फ एक विदेशी भाषा सीखकर 2 लाख रु महीना कमा सकते है। भारत में 3 लाख से अधिक नौकरियां खाली हैं
पिछले कुछ समय में अपने बच्चों को विदेशी भाषा सिखाने का चलन बहुत बढा है ।भारत में बहुत से international school में विदेशी भाषाएं सिखाई जाती है। जिसका मुख्य कारण यह है कि नौकरी मिलने में बहुत आसानी रहती है और हाई प्रोफाइल नौकरियां मिलती हैं। इनमें सबसे अधिक प्रचलित भाषा जापानी भाषा है क्योंकि सिर्फ भारत में ही 5000 जापानी कंपनियां है जिनमें लाखों लोग काम करते हैं लेकिन ऐसे लोग जिनको जापानी और हिंदी भाषा दोनों आती है बहुत कम मिलते हैं। जिसकी वजह से बहुत सारी नौकरियां खाली रहती हैं। भारत में अनुमान के अनुसार जापानी और हिंदी दोनों भाषाएं जानने वाले 50 से 70 हजार महीने की शुरुआती तनख्वाह पाते हैं। एक अनुमान के अनुसार अकेले भारत में ही तीन लाख से ज्यादा नौकरियां खाली है इसमें सभी बड़ी-बड़ी कंपनियां जो भारत में जापान से आई हैं उनको जरूरत रहती है। इसके अलावा एंबेसी में और सुपरफास्ट ट्रेनों में जापान निवेश कर रहा है। जहां पर बहुत सारी नौकरियां निकलने वाली है सन 2014 में जापान ने भारत में ढाई लाख करोड़ रुपए का निवेश किया था और अब 2022 में 3 लाख 10 हजार करोड का निवेश और कर रहे हैं ।जिसकी वजह से जापानी बोलने वालों की डिमांड बहुत अधिक बढ़ने वाली है। आपके पास भी मौका है आप अपना करियर जापानी भाषा में बना सकते हैं। जापानी भाषा सीख कर आपने सिर्फ भारत में बल्कि जापान में भी नौकरी करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जापान में MBA finance , ENGINEERING (computer , IT , ELECTRONIC AND COMMUNICATION, Mechanical , civil ) , POLYTECHNIC, ITI ( pumber , mechanic , electrician, civil engineering ) भारी demand में है। यदि आप जापानी भाषा सीखना चाहते हैं तो Vikas Pannu Sir Japanese language teacher in Institute से संपर्क कर सकते हैं जिनका कांटेक्ट नंबर 7042359270 है । Direct WhatsApp number wa.me/7042359270 विकास सर हफ्ते में 3 दिन हिसार हरियाणा में अपनी सेवाएं देते हैं और 3 दिन गुड़गांव हरियाणा में अपनी सेवाएं देते हैं।

71

6
FATAFAT INDIA NEWS
Subscribers
1M
Total Post
561
Total Views
674K
Avg. Views
4.9K
View Profile
This video was published on 2022-04-09 20:26:49 GMT by @FREE-BUSINESS-HELP on Youtube. FATAFAT INDIA NEWS has total 1M subscribers on Youtube and has a total of 561 video.This video has received 71 Likes which are lower than the average likes that FATAFAT INDIA NEWS gets . @FREE-BUSINESS-HELP receives an average views of 4.9K per video on Youtube.This video has received 6 comments which are lower than the average comments that FATAFAT INDIA NEWS gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @FREE BUSINESS HELP