×

Filmy Chowk's video: - Ajay Devgan Heroine

@अजय की ये हीरोइन है कहां - Ajay Devgan Heroine
बॉलिवुड के 'सिंघम' अजय देवगन भारतीय फिल्म जगत का एक जाना माना नाम हैं। अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'रेड' के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हैं। हाल ही में अगली फिल्म 'रेड' के सॉन्ग 'सानू एक पल चैन' को रिलीज किया गया। दोनों गानें में अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज नजर आएं हैं। वैसे अजय देवगन हमेशा से लोगों के पसंदीदा अभिनेता रहे हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित किया है। उन्होंने एक्शन, सीरियस और कॉमेडी तीनों रोल की फिल्मों में कामयाबी हासिल की है। उनकी पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ के एक्शन को आज भी लोग याद करते हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अभिनेत्री मधु ने भी काम किया था। कहां हैं मधु तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मी मधु आज दो बच्चों की मां है। 45 साल की मधु ने 1999 में ही शादी कर ली थी। फिलहाल वह तमिल, तेलगु और कन्नड फिल्मों में काम कर रही हैं। उन्होंने ‘रोजा’ जैसी सफल फिल्में भी दी हैं। आजकल वह तेलगु फिल्म में हीरो की मां की भूमिका निभाती हैं। बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि मधु, हेमा मालिनी की रिश्तेदार हैं। हेमा उनकी आंटी लगती हैं जबकि अभिनेत्री जूही चावला उनकी भाभी हैं। दोस्तों, अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे में एक गाना बताइए जो आप आज भी गुनगुनाते हैं?

41

8
Filmy Chowk
Subscribers
4.5K
Total Post
82
Total Views
113.1K
Avg. Views
2.3K
View Profile
This video was published on 2018-02-23 08:21:30 GMT by @Filmy-Chowk on Youtube. Filmy Chowk has total 4.5K subscribers on Youtube and has a total of 82 video.This video has received 41 Likes which are higher than the average likes that Filmy Chowk gets . @Filmy-Chowk receives an average views of 2.3K per video on Youtube.This video has received 8 comments which are higher than the average comments that Filmy Chowk gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Filmy Chowk