×

Hindu's video: Purushottam Maas Mahatmya 28 - 28 - 28 Purushottam Maas Ki Katha

@Purushottam Maas Mahatmya 28 - पुरुषोत्तम मास की कथा 28 | अध्याय - 28 | Purushottam Maas Ki Katha
Purushottam Maas Mahatmya 28 - पुरुषोत्तम मास की कथा 28 | अध्याय - 28 . श्री नारायण कहने लगे कि हे नारढ ! इसके पश्चात वह अत्यन्त दुखों को भोगकर बन्दर योनि को प्राप्त हुआ । पापों का नाश करने वाला एक सरोवर था, जो देवताओं को भी दुर्लभ मृग तीर्थ नाम से विख्यात था। इस तीर्थ में वह ब्राह्मण फलों की चोरी के पाप से बन्दर की योनि को प्राप्त हुआ। नारदजी कहने लगे - हे प्रभो ! करोडो पापों से युक्त वह बन्दर उस तीर्थ में कैसे बसता रहा ? श्री नारायण बोले - चित्रकुण्डल नाम वाला कोई वैश्य था । उसकी तारका नाम की स्त्री थी। इन दोनों के पुरुषोतम मास करते हुए पुरूषोतम मास चला गया। पिछला दिन आने पर स्त्री सहित चित्रकुण्डल ने अत्यन्त प्रसन्नता के साथ उद्यापन किया और उद्यापन कराने के निमित स्त्री सहित वेद वेदांग को जानने वाले ब्राह्मण को बुलाया। हे नारद ! वहां धन के लोभ से कंजूस ब्राह्मण भी पहुंच गया।जब उद्यापन विधि समाप्त हो गई तो चित्रकुण्डल वैश्य ने स्त्री सहित ब्राह्मणों को अत्याधिक दान देकर प्रसन्न किया । उसकी बहुत सी दी हुई दक्षिणा से ब्राह्मण अति प्रसन्न होकर अपने अपने घरों को चले गये। परन्तु अत्यन्त लोभी वह कंजूस रोता हुआ उसके आगे आकर खाडा हो गया और विनय से नम्र हाकर अति गदगढ़ वाणी से चित्रकुण्डल से बोला - हे चित्रकुण्डल ! वैश्यों के पति आप इस समय कृतार्था हो जो आपने पुरूषोतम का सेवन किया। ब्राह्मणों को बहुत सा धन दिया। किंतु मुझ भाग्यहीन को क्यों नहीं कुछ दिया ? उस कंजूस के ऐसे वचन सुनकर, उस वैश्य ने कंजूस को भी बहुत साधान दिया। उस ब्राह्मण ने इस धन को लेकर पृथ्वी में गाढ दिया। वहां पर उस लोभी ब्राह्मण ने पुरूषोतम माहात्म्य के धन के लोभ से स्तुति की पूजा को देखकर पुरूषोतम जी धन के लोभ से स्तुति सुनकर प्रसन्न हुए। जिसके फल से वह ब्राह्मण मृग तीर्थ को प्राप्त हुआ। वह तीर्थ जल वाला, घनी छाया वाला मीठे मीठे फल वाले पेड़ों से शोभित अत्यन्त सुन्दर वन था। श्री नारायण कहने लगे हे नारद ! जब श्री रामचन्द्रजी ने समुद्र में पुल बांधकर रावण का वध कर दिया, तो रावण के मारे जाने से ब्रह्मा, शिव इन्द्रादि सब देवताओं ने प्रसन्न होकर श्री रामचन्द्रजी को वर मांगने के लिए कहा तो उस समय रामचन्द्रजी ने कहा हे देवताओ! यहां पर जो शूरवीर बानर राक्षासों के हाथो मारे गये हैं, उनको शीघ्र जीवित कर ले । इतना सुनते ही देवताओं ने अमृत की वर्षा करके सब बानरों को जीवित कर दिया। जीवित होकर सारे बानर जय जयकार कर उठे। फिर श्री रामचन्द्रजी विमान में बैठकर चारों ओर खडे हुए बानरों को कहने लगे - जहां जहां पर मेरे ये बहुत काल तक जीने वाले बानर बसेंगे, वहां वहां पुष्प फल वाले वृक्ष हो जायेंगे। नदी मीठे जल वाली हो जाएगी। शीतल, सुन्दर सरोवर होंगे। मेरी आज्ञा से तुम सब जाओ तुमको कोई नहीं रोकेगा। हे नारद ! फिर वह लोभी बानर पर्वत जैसा बढकर, बहुत सी भूखा और प्यास से युक्त होकर, लोभी हो वन में विचरने लगा । जन्म से ही उसके मुख में पित की पीडा थी । उस पीडा स रात दिन उसके मुख से रूधिर बहता था और वह अत्यन्त पीडा युक्त होकर कुछ भी नहीं खा सकता था। वह बानर चपलता वश श्रेष्ठ फलों को तोडता और मुख के निकट ले जाकर बहुत से फलों को फेंक देता । इस प्रकार नित्य प्रति निराहार रहते हुए दैव योग से पुरूषातम मास आ गया। उस मास में भी वह उसी तरह शीत, वायु आदि से पीडित रहा । कोई समय कृष्ण पक्षा में गहन वन में विचरता हुआ, वह प्यासा अमृत जैसे कुण्ड के जल को पीने को समर्थ नहीं हुआ। परन्तु भूखा से व्याकुल होकर भी चपलता वश वृक्षा के उपर चढ गया, एक वृक्ष से दूसर वृक्ष पर जाता हुआ कुण्ड में गिर गया। और पांच दिन बाद मृत्यु को प्राप्त हो गया। तभी एक विमान वहां पर आया, जो नाचती हुई अप्सराओं और सुन्दर गाते हुए, गन्धार्व, किन्नों से सुशोभित था। इस प्रकार सुन्दर शरीर को धारण कर वह महाभाग वानर अपने शरीर को देखकर अत्यन्त आश्चर्य को प्राप्त हुआ और कहने लगा कि मुझ महापापी को यह विमान का सुखा जो अत्यन्त पुण्य वालों के लिए नियुक्त है, कैसे मिला ? मैंने तो कभी कोई सुकृत किया ही नही जिससे मैं हरि के स्थान को प्राप्त होउ। . . . . Subscribe Our Channel For More Amazing Stories: https://www.youtube.com/channel/UC1KxaVrksub56WrTDkxtKJw . .

28

3
Hindu
Subscribers
99.2K
Total Post
385
Total Views
3.8M
Avg. Views
64.2K
View Profile
This video was published on 2018-02-03 09:01:35 GMT by @Hindu on Youtube. Hindu has total 99.2K subscribers on Youtube and has a total of 385 video.This video has received 28 Likes which are lower than the average likes that Hindu gets . @Hindu receives an average views of 64.2K per video on Youtube.This video has received 3 comments which are lower than the average comments that Hindu gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.Hindu #PurushottamMaas #PurushottamMaasKiKatha #AdhikMaas has been used frequently in this Post.

Other post by @Hindu