×

News Chowk's video: -

@" #आनंदपाल ने मारा था राजपूत समाज के लोगों को " - ममता कंवर
अन्य खबरें जानने के लिए चैनल को सब्सक्राईब करें https://www.youtube.com/channel/UCIJDUJVZixVr24yLsOeuokw?sub_confirmation=1 आनंदपाल ने मारा था राजपूत समाज के लोगों को- ममता कंवर सोशल मीडिया पर आनंदपाल के लिए समाज को एकजुट होने का आह्वान भी किया जा रहा है, इस बीच जिले के राजपुरा निवासी विधवा महिला ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट की है, जिससे हर किसी की बोलती बंद हो रही है। विधवा महिला राजपूज समाज से है और उसके पति को आनंदपाल व उसकी गैंग के गुर्गों ने गोली मारकर मार दिया था। महिला का कहना है कि आनंदपाल की मां, पत्नी व बेटियों का दर्द वह समझ सकती हैं, लेकिन जब उसके पति की हत्या हुई, उस समय राजपूत समाज कहां था। राजपूत समाज की इस महिला ऐसे ही कई घटनाक्रम सोशल मीडिया पर अपलोड की गई पोस्ट में गिनाए हैं, जिनमें आनंदपाल या उसकी गैंग के लोगों ने राजपूत समाज के लोगों पर गोली चलाई और कई की मौत हो गई। ************************************* पढि़ए, सोशल मीडिया की गयी हुबहू पोस्ट ************************************* खम्मा घणी सा, मैं ममता कंवर धर्म पत्नि स्व. श्री हिम्मत सिंह राजपुरा जाती राजपूत- मेरे सभी समाज के बुजुर्गों से प्रणाम करती हूं व मेरे युवा साथियों, भाइयो एवं बहनों से खम्मा घणी अर्ज करती हूं। समाज के बन्धुओ मुझे पता है और में महसूस कर सकती हूं कि मृतक आनंदपाल की पत्नि, माँ, उनके बच्चे और परिवार पर इस समय क्या गुजर रही होगी व उनकी व्यथा में क्षत्राणी होने के नाते अच्छी तरह समझ सकती हूं मेरी पूरी सहानुभूति उनकी पत्नि व परिवार के साथ है। परन्तु में मेरे राजपूत भाइयो से निवेदन करती हूं की आप न्याय और न्याय की इच्छा व शक्ति क्षत्रि होने के नाते तो पहली न्याय मेरे परिवार के साथ करे। इसी अपराधी आनंदपाल सिंह और इसकी अपराधी गैंग ने मेरे पति स्व. श्री हिम्मत सिंह राजपुरा को बिना गलती के सरेआम अंधाधुंध गोलियों से बूंध दिया। क्या मैं और मेरा परिवार राजपूत नही थे। क्यो मेरे पति की इतनी बड़ी क्या गलती थी जो मुझे कम उम्र में बाल विधवा बना दिया। आनंदपाल जैसे अपराधी को समर्थन करने वाले सभी राजपूत भाइयो को बताना चाहती हूं की *मेरे पति भी राजपूत होने के नाते आनंदपाल के पिता स्व. श्री हुक्म सिंह जी की मौत होने पर दो दिन उनके गांव सांवराद में दुख की घड़ी में आप ही की तरह उनके परिवार के साथ खड़े थे* लेकिन बदले में इसी आनंदपाल और उसकी बदमाश गैंग ने मेरे पति का क्या हाल किया और उन्हें मौत की नींद सुला दी, मुझे विधवा बना दिया। क्या दोष था फतेहपुर के उस सरकारी अध्यापक राजेन्द्र सिंह राजपूत का जिसको आनंदपाल की अपराधी गैंग ने आनंदपाल के कहने पर सिर्फ ढाई लाख रुपये की सुपारी लेकर जान से मार दिया। *उसकी पत्नी को शादी के 6 माह बाद ही बाल विधवा बना दिया।* जब राजेन्द्र सिंह अध्यापक की मौत इन बदमाशो द्वारा कर दी गई तो उसकी पत्नी और समाज के साथ कौनसा समाज खड़ा था। कौन राजपूत उसके परिवार को न्याय दिलाने आगे आया। वो और मैं और हमारा परिवार किस हालत में है में यह समाज को बताना चाहती हूं। क्या दोष था डीडवाना के श्याम प्रताप सिंह राठौड़ (रूवा) का जिसको आनंदपाल और उसकी गैंग का खतरा था। रूवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कहा था की मुझे आनंदपाल और उसकी गैंग से खतरा है वो एक राजपूत है और आपकी सेना का सच्चा सिपाही था व आपका अपना था। श्री राजपूत करणी सेना में वो दो बार प्रदेशाध्यक्ष रहा, उन्होंने जब डीडवाना विधानसभा क्षेत्र में बसपा पार्टी से विधायक का चुनाव लड़ा तो इसी आनंदपाल और इसकी बदमाश गैंग ने उसका क्या हाल किया। कितने राजपूतो को उठाकर चुनावो में धमकाया। कितने राजपूतो से जबरन वसूली की ये कृत्य आनंदपाल और उसकी गैंग से छुपे हुए नही है। इसी बदमाश आनंदपाल और गैंग ने राजनीति में साथ दिया एक मुस्लिम नेता का, अपराध में साथ दिया जाट अपराधियो का। इन सब बातों के समय कहा था अपना राजपूत समाज और क्यो चुप था राजपूत समाज। मैं आपको बताती हूं आनंदपाल रावणा राजपूत का ख़ौफ़ इतना था कि खुद को क्षत्रिय कहने वाले राजपूत भी चाहकर अपनी जुबान नही खोल पाये। मैं उस वीर सोहन सिंह तंवर की वीरता को प्रणाम करती हूं। उसने क्षत्रिय धर्म निभाया और कानूनी कार्य करते हुए एक अपराधी को मुठभेड़ में खत्म कर सम्पूर्ण राजपूतो का मान बढ़ाया। जो आज जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है क्या वो राजपूत नही है। क्या दोष था लाडनू थानाधिकारी राजपूत लादूसिंह का जिसको राजकार्य करते समय खुद आनंदपाल और उसकी गैंग द्वारा गोलियों से बूंधने की कोशिश की। वो तो अच्छा था की माँ करणी ने उनको और उनकी पत्नि के सुहाग की रक्षा वरना वो परिवार भी हमारी तरह अनाथ हो जाता। राजपूत समाज और मेरे युवा भाइयो में न्याय करने की इच्छा और शक्ति है तो पहले मेरे परिवार, शिक्षक राजेन्द्र राजपूत, थानाधिकारी लादूसिंह, वीर सपूत सोहन सिंह तंवर, श्याम प्रताप रूवा ऐसे अनेक राजपूतो के साथ न्याय करे जिन्हें आनंदपाल और उसकी गैंग ने बर्बाद कर दिया। इसी आनंदपाल व गैंग द्वारा राजपूतो व अन्य समाज के लोगो पर भारी पीड़ा सहन करनी पड़ी है। आनंदपाल व उसका परिवार राजपूत नही रावणा था और हम लोग आपके अपने सच्चे क्षत्रिय। आपके उस अपराधी के साथ खड़े होने और हमारी जैसी बाल विधवा क्षत्राणियों के साथ न्याय नही करने की बात पर मुझे राजपूत और क्षत्राणी होने पर शर्म आती है। मैने मेरी व समाज की पीड़ा आप तक पहुचाई है किसी को आहत हुई है तो क्षमा प्रार्थी हूं। मेरी बात तीखी जरूर है लेकिन सच है। धन्यवाद

143

4
News Chowk
Subscribers
40K
Total Post
770
Total Views
9.7M
Avg. Views
131.6K
View Profile
This video was published on 2017-07-03 14:13:15 GMT by @IM-HAUNTED on Youtube. News Chowk has total 40K subscribers on Youtube and has a total of 770 video.This video has received 143 Likes which are lower than the average likes that News Chowk gets . @IM-HAUNTED receives an average views of 131.6K per video on Youtube.This video has received 4 comments which are lower than the average comments that News Chowk gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @IM HAUNTED