×

KNOW it ALL's video: IPL 2023:Points Table after GT vs CSK - Match 01 Updated Orange Purple Cap List 2023

@IPL 2023:Points Table after GT vs CSK - Match 01 | Updated Orange & Purple Cap List 2023
IPL 2023:Points Table after GT vs CSK - Match 01 | Updated Orange & Purple Cap List 2023 दोस्तों आई पी एल 2023 शुरू हो गया है और कल पहला मुकाबला खेला गया था गुजरात टाइटन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच और इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 5 विकेट से हरा दिया जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स की नैया दुबई राशिद खान और शुभ्मन गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स का नाही बल्लेबाजी सही था और ना ही गेंदबाजी अप टू द मार्क था चेन्नई की तरफ से यदि ऋतुराज का बल्ला नहीं चला होता तो चेन्नई सुपर किंग्स शायद 100 रन भी नहीं बना पाते तो दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम का बैटिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट जबरदस्त था और इस हार के बाद प्वाइंट्स टेबल बन चुका है अभी इसमें सिर्फ दो ही टीम है और बाकी टीमों को रैंडम ली प्लेस कर दिया गया है कॉन्स्टेबल में चेन्नई को हराने के बाद गुजरात की टीम का 2 पॉइंट बन चुका है और वह पॉइंट टेबल में टॉप पर हैं जीरो पॉइंट 5 पॉइंट 4 का नेट रन रेट है और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे नंबर पर चले गए हैं अपना पहला मुकाबला हार कर और जैसे ही 24 मुकाबले और होंगे तो चेन्नई की टीम बॉटम हाफ में पहुंच जाएंगे उनका नेट रन रेट -0.5 14 है इसके साथ ही ओरेंज कैप की बात करें तो फिलहाल में ऑरेंज कैप ऋतुराज गायकवाड के पास है जिन्होंने 92 रन बनाए दूसरे पर हैं सुमन गिल 63 उनके साथ तीसरे में विजय शंकर 27 रन के साथ चौथे पर रिद्धिमान साहा 25 रन के साथ और पांचवे पर मोइन अली 23 उनके साथ इसके साथ ही सबसे ज्यादा विकेट यानी कि पर्पल कैप अभी है चेन्नई सुपर किंग्स के राज्यवर्धन हंगर के घर के पास जिन्होंने अपने पहले मुकाबले में 3 विकेट लिया दूसरे पर राशिद खान तीसरे पर मोहम्मद शमी चौथे पर जारी जोसेफ इन तीनों ने दो-दो विकेट लिए हैं सबसे ज्यादा चौके लगाए सुमन गिल ने छह चौके और दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड ने चार चौके लगाए हैं इसके बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं ऋतुराज गायकवाड़ ने जिन्होंने शानदार 9 छक्के लगाए पहले ही इनिंग में और दूसरे पास शुभ मंगल जिन्होंने तीन छक्के लगाए हैं और पूरा लिस्ट आपको हमारे टेलीग्राम चैनल पर मिल जाएगा और अभी सिर्फ एक ही मुकाबला हुआ है इसलिए ज्यादा डाटा नहीं है जिसे मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर वगैरा का और आज आपको दो मुकाबले देखने को मिलेंगे जो पहला मुकाबला खेला जाएगा वह रहेगा पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच और दूसरा मुकाबला खेला जाएगा लखनऊ सुपरजाइंट्स ऑफ दिल्ली कैपिटल्स के बीच और उन मुकाबलों के बाद यह जो टेबल है यह जो स्टेप्स हैं वह और बेहतर तरीका से निकलकर आएंगे जिसे हम और भी बेहतर तरीके से बताएंगे तो हमारे साथ आप बने रहें तुम मिलते हैं कल की इंटरेस्टिंग वीडियो में तब तक के लिए धन्यवाद OUR Telegram channel : https://t.me/letsKNOWitALL Follow us on Instagram : https://www.instagram.com/letsknowitall/

165

4
KNOW it ALL
Subscribers
150K
Total Post
1.5K
Total Views
1.5M
Avg. Views
5.9K
View Profile
This video was published on 2023-04-01 05:40:21 GMT by @KNOW-it-ALL on Youtube. KNOW it ALL has total 150K subscribers on Youtube and has a total of 1.5K video.This video has received 165 Likes which are lower than the average likes that KNOW it ALL gets . @KNOW-it-ALL receives an average views of 5.9K per video on Youtube.This video has received 4 comments which are lower than the average comments that KNOW it ALL gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @KNOW it ALL