×

KNOW it ALL's video: IPL 2024 BIG Updates:Top 10 in hindi 17 June PART 705 Asia Cup Schedule DC Coach Mi Squad 2024

@IPL 2024 BIG Updates:Top 10 in hindi |17 June |PART 705| Asia Cup Schedule,DC Coach,Mi Squad 2024
IPL 2024 BIG Updates:Top 10 in hindi |17 June |PART 705| Asia Cup Schedule,DC Coach,Mi Squad 2024 1.दोस्तों हमारी सबसे पहले अपडेट निकल कर आ रही है दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जहां पर कुछ दिन पहले खबर आया था कि रिकी पोंटिंग को दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के पद से हटा दिया जाएगा और उनकी जगह पर सौरव गांगुली हेड कोच बन जाएगी क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स का इस साल का प्रदर्शन बहुत ज्यादा बेकार रहा था और पिछले कुछ वक्त से दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और ऐसा होने पर खिलाड़ियों को तो बदला जाता ही है साथ में कुछ को भी बदल दिया जाता है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के हॉनर 2.दोस्तों यह अपडेट निकल कर आ रहा है ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की तरफ से आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मिचेल स्टार्क ने यह बयान दिया था कि आईपीएल में पैसा तो बहुत है लेकिन वह पैसा से ज्यादा अहमियत अपने देश को देते हैं और एक आईपीएल का मैच खेलने के मुकाबले वह सो टेस्ट मुकाबला खेलना चाहेंगे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से और बहुत सारी बातें कही थी लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मिचेल स्टार्क को जो एसएस मुकाबला शुरू हुआ है इंग्लैंड के खिलाफ उसमें ड्रॉप कर दिया गया है 3.दोस्तों यह अपडेट निकल कर आ रहा है चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आपको बताना चाहेंगे कि चेन्नई सुपर किंग्स ने मेजर लीग क्रिकेट जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है उसमें टीम खरीदा है जिसका नाम है एक्सेस सुपर किंग्स और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस टीम में अंबाती रायडू भी खेलने वाले हैं जो कि आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं इसी साल इसके साथ ही सन्यास ले चुके ड्वेन ब्रावो भी इस टीम से खेलने वाले हैं तो वहीं पर देवगन कौन बे मिचेल सैंटनर 4.दोस्तों यह अपडेट निकल कर आ रहा है सुरेश रैना की तरफ से आपको बता दें कि लंका प्रीमियर लीग ने एक बहुत ही बड़ा फ्रॉड किया है जहां पर लंका प्रीमियर लीग में बहुत दिनों से यह बोला जा रहा था कि सुरेश रैना लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने वाले हैं और सबसे बड़ी बात है कि ऑप्शन के वक्त उनका नाम आया भी था लेकिन जो ऑप्शन ईयर होते हैं उन्होंने उनका नाम नहीं लिया था और आगे बढ़ गए थे तो यह दिखाता है कि सिर्फ लाइट में आने के लिए और भारतीय क्रिकेट फैंस को अपनी तरफ मोड़ने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया था 5.दोस्तों यह अपडेट निकल कर आ रहा है एशिया कप की तरफ से आखिरकार एशिया कप को लेकर बड़ी खुशखबरी हमारे सामने आ ही गई है और एशिया कप का शेड्यूल निकल चुका है आपको बताना चाहेंगे कि एशिया कप 2023 31 अगस्त को शुरू होने वाला है और यह हाइब्रिड मॉडल से होगा जहां पर चार मुकाबले पाकिस्तान में होंगे तो ही पर 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे जहां पर भारत का पहला मुकाबला ही पाकिस्तान के साथ होने वाला है यानी कि 31 अगस्त को श्रीलंका में ही 6.दोस्तों यह डेट निकल कर आ रहा है भारतीय टीम की जर्सी को लेकर आपको बता दें कि भारतीय टीम का प्रिंसिपल स्पॉन्सर बाय जो हुआ करते थे लेकिन उन्होंने अब छोड़ दिया है और अब बीसीसीआई ने कल टेंडर निकाला है भारतीय टीम का स्पॉन्सरशिप के लिए और यह जो नया डील है वह भारत और वेस्टइंडीज सीरीज से पहले हो जाएगा और यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर भारतीय टीम बिना कोई स्पॉन्सर के खेलने वाले हैं पिछली बार 35 मिलियन डॉलर दिए थे Byju’s 7.दोस्तों यह अपडेट निकल कर आ रहा है भारत और वेस्टइंडीज के स्क्वायर को लेकर आपको हमने पहले ही बताया था कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच का जो शेड्यूल है वह बहुत पहले ही रिलीज किया जा चुका है लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिर कौन-कौन से खिलाड़ी इस सीरीज में खेलेंगे और कौन बाहर रहेंगे तो कल बीसीसीआई ने कंफर्म कर दिया है कि जो भी खिलाड़ी खेलेंगे और स्क्वायर का हिस्सा रहेंगे वह 27 जून को ही घोषित किया जाएगा जाने की 8.दोस्तों यह डेट निकल कर आ रहा है मुंबई इंडियंस की तरफ से आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस का भी मेजर लीग क्रिकेट में एक टीम है जिसका नाम है एमआई न्यूयॉर्क और इसका भी उसको ऐड घोषित किया जा चुका है और इस स्क्वाड में भी मुंबई इंडियंस के ही नामी-गिरामी खिलाड़ी हैं जैसे कि टीम डेविड जेसन बेहरेनडॉर्फ डिफॉल्ट बेबीस किरॉन पोलार्ड इसके साथ ही राशिद खान निकोलस पूरन ट्रेंट बोल्ट कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी भी इस स्क्वायर में शामिल किए गए हैं For Detail watch the Video: Link of Part 704- https://youtu.be/s0X_fZWttpc IPL 2023 Schedule : https://sahihaibhai.com/index.php/2023/02/17/ipl-2023-schedule-official-schedule-for-ipl-2023-released/ My Website : www.Sahihaibhai.com facebook - www.facebook.com/letsknowitall OUR Telegram channel : https://t.me/letsKNOWitALL Follow us on Instagram : https://www.instagram.com/letsknowitall/

362

10
KNOW it ALL
Subscribers
149K
Total Post
1.4K
Total Views
1.5M
Avg. Views
6.1K
View Profile
This video was published on 2023-06-16 18:51:34 GMT by @KNOW-it-ALL on Youtube. KNOW it ALL has total 149K subscribers on Youtube and has a total of 1.4K video.This video has received 362 Likes which are lower than the average likes that KNOW it ALL gets . @KNOW-it-ALL receives an average views of 6.1K per video on Youtube.This video has received 10 comments which are lower than the average comments that KNOW it ALL gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.KNOW it ALL #ipl2024 #iplupdates #17June OUR has been used frequently in this Post.

Other post by @KNOW it ALL