×

Krunal Solanki's video: Vedik Seed Selection for Best Cultivation at Sharad Poornima - Shri Mehulbhai Acharya

@Vedik Seed Selection for Best Cultivation at Sharad Poornima - Shri Mehulbhai Acharya
फसल पूर्वानुमान पद्धति आने वाले वर्षमें कोनसी फसल ज्यादा पैदावार मीलेगा ।इसके एक अनोखा तरीका गूजरात के हमारे पुरखे उपयोग में लेते थे वो आज सभी किसानोंको के लिए। इसकी पद्धति में एक तरीका है जो साल भर की फसल के लिए आने वाला समय में कोनसी फसल अच्छी होगी या कम होगी उसका पूर्वअनुमान कर सकते है। इसके लिए एक खास दिन का रात्रि समय चुना जाता है। वो है शरद पुर्णीमा की रात्रि। शरद पुर्णीमा के दिन हमारे पास जीतने भी बीज हे जैसे भाजीपाला, धान्य वर्ग, दलहन, तीलहन, घास पुस सब फसल जो खेतमें लगती वो सभी को अपने पास लेकर रखे। ईन सभी बीज को सो सो ग्राम वजन करके अलग अलग कटोरे में भरे।। ओर जो घास वर्ग के है जीसकि कंटीग लगती हे उसको एक किलो के हिसाब से ले। सभी को कागज में लिख ले। अब बीज शरद पुर्णीमा कि रात 12 बजे चांदनी की रोशनी में खुला रखदे ओर उस पर चन्द्र की किरणों की रोशनी छोड़ दे ओर रात 4 बजे सबको फिर से वजन करके देखे।। पहले वाले लिखे वजन से इसकी तुलना करें किस बीजमें ज्यादा वजन बढा हे। किसमे वजन कम हुआ है। किस में बराबर रहा है। जीस बीज में सबसे ज्यादा वजन बढा हे वो फसल ईस शरद पुर्णीमा से आने वाली शरद पुर्णीमां के बीच अपने ऋतु अनुसार सबसे ज्यादा पैदावार एवम फसल देगी। ईस साल हम सब किशान हमारे घाटे को थोडा कम करे ए अनुमान करके जो हमारे कृषि के ऋषिओ की खोज है इन्हें अपने अनुभव में लाकर।। हम किशान को कि हमारे सब नक्शत्र अनुसार बीज रोपाई गुडाई करके हमारा नुकशान कमं हो एसा आयोजन करे।

105

8
Krunal Solanki
Subscribers
22.4K
Total Post
40
Total Views
684.8K
Avg. Views
10.4K
View Profile
This video was published on 2018-10-23 11:18:33 GMT by @Krunal-Solanki on Youtube. Krunal Solanki has total 22.4K subscribers on Youtube and has a total of 40 video.This video has received 105 Likes which are lower than the average likes that Krunal Solanki gets . @Krunal-Solanki receives an average views of 10.4K per video on Youtube.This video has received 8 comments which are lower than the average comments that Krunal Solanki gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Krunal Solanki