×

Lucky Kumar's video: Budget 2019:

@Budget 2019: समझिए, इस बजट से आपको हुआ कितने का फायदा इकनॉमिक
_2019: समझिए, इस बजट से आपको हुआ कितने का फायद चुनावी साल में पेश किए गए अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने 5 लाख तक की सालाना नेट टैक्सेबल इनकम वालों को बड़ा फायदा दिया है। उन्हें अब एक रुपया भी टैक्स नहीं देना होगा। बाकी लोगों की झोली में क्या गया, समझने के लिए पढ़िए। #आन्तरिक_बजट_2019 नई दिल्ली केंद्र सरकार का अंतरिम बजट निम्न और लोअर मिडिल इनकम ग्रुप्स के लिए खास सौगात लाया है, वहीं उच्च मध्य वर्ग और अमीरों के लिए इसमें ज्यादा कुछ नहीं है। वेतनभोगी और पेंशनर्स के लिए बजट 2019 के प्रस्तावों का सबसे बड़ा फायदा टैक्स का बोझ कम होना है। बजट प्रस्ताव में 5 लाख रुपये तक की टैक्सेबल इनकम पर टैक्स खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा , लोगों के खाली पड़े दूसरे घर के डीड रेंट पर लगने वाले टैक्स को भी खत्म कर दिया गया है। 5 लाख आय पर टैक्स छूट का मतलब समझें अब हम आपको बता रहे हैं कि बजट प्रस्तावों से किसे कितना फायदा होगा। 1. बजट 2019 में वेतनभोगी और पेंशनर्स के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाया गया है। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन 40,000 रुपये है , जिसे वित्त वर्ष 2019-20 में बढ़ाकर 50,000 रुपये करने का प्रस्ताव है।स्टैंडर्ड डिडक्शन में की गई बढ़ोतरी से 5-10 लाख रुपये की इनकम वाले लोगों को सीधा 2080 रुपये की बचत होगी। 10 लाख से 50 लाख सालाना इनकम वाले लोगों को इस बढ़ोतरी के बाद 3,120 रुपये की बचत होगी, जबकि 50 लाख -1 करोड़ रुपये तक की इनकम वाले लोगों को 3,432 रुपये की बचत होगी। जिन लोगों की आमदनी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी , उन्हें सीधे 3,588 रुपये की बचत होगी। इस बचत में सेस और सरचार्ज को शामिल किया गया है। 2. बजट 2019 के प्रस्तावों का सबसे ज्यादा फायदा उन सभी लोगों को होगा , जिनकी नेट टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुपये तक है। बजट प्रस्तावों के मुताबिक , इस दायरे में आने वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा । इस कैटिगरी में आने वाले लोग पहले न्यूनतम 13,000 रुपये टैक्स के रूप में दे रहे थे। ऐसे में इस कैटिगरी में आने वाले लोगों को सीधे 13,000 रुपये तक की बचत होगी। अर्न्स्ट एंड यंग में पीपल अडवायजरी सर्विसेज की टैक्स पार्टनर शालिनी जैन के मुताबिक , 'यह बेनेफिट चुकाए जाने वाले पूरे टैक्स के रिबेट के रूप में उन लोगों के लिए है , जिनकी टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुपये तक है। '

0

0
Lucky Kumar
Subscribers
13.5K
Total Post
168
Total Views
1.8M
Avg. Views
36.2K
View Profile
This video was published on 2019-02-04 20:03:06 GMT by @Lucky-Kumar on Youtube. Lucky Kumar has total 13.5K subscribers on Youtube and has a total of 168 video.This video has received 0 Likes which are lower than the average likes that Lucky Kumar gets . @Lucky-Kumar receives an average views of 36.2K per video on Youtube.This video has received 0 comments which are lower than the average comments that Lucky Kumar gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.Lucky Kumar #Rstv #Budget_2019: #आन्तरिक_बजट_2019 नई has been used frequently in this Post.

Other post by @Lucky Kumar