×

Mahesh Sharma Bassi's video: - news india

@बस्सी-सरकार ने मजदूरों को दिया मनरेगा में काम..लेकिन अतिक्रमण के चलते बैरंग लौटे श्रमिक news india
Pkg बस्सी कोरोना का संकट काल सरकार ने मजदूरों को दिया मनरेगा में काम लेकिन अतिक्रमण के चलते बैरंग लौटे श्रमिक बस्सी sdm व bdo कर चुके है दोरा कैसा हो जब जनता ही बने जनता की दुश्मन देखिए खास रिपोर्ट में मनरेगा..... श्रमिकों के लिए आर्थिक मदद एवं रोजगार की ऐसी योजना जिसके तहत मजदूर वर्ग छुटपुट कार्य के बदले सरकार से मजदूरी प्राप्त कर अपना पालन करता है लेकिन मजदूर की इस आमदनी पर किसी की नजर लग जाए तो उसके जीने का सहारा और उसकी आस समाप्त होती नजर आती है घटना बस्सी के कानेटी बोहरा कि ढाणी का मामला है पिछले एक महीने से ग्रेवल सड़क का कार्य चल रहा है जहां योजना के तहत कार्य कर रहे श्रमिकों पर कुछ आताताई ने चल रहे काम को बंद करवा उनके जीने का सहारा छीन लिया जी हां दरअसल बोहरा की ढाणी मैं योजना के तहत ग्रेवल सड़क का कार्य किया जा रहा था जो लगभग 400मीटर पूरा भी कर लिया गया लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति ने कटे हुय २ास्ते पर जबरन अतिक्रमण कर मनरेगा कार्य को बाधित कर दिया आपको बता दें कि तहसीलदार द्वारा क्षेत्र का एक बार हल्का पटवारी द्वारा सीमाज्ञान कस्वा दिया गया उसके बावजुद उससे सन्तुष्ट नही होने पर कार्य को बंद करूवा दिया गया उसके बाद बस्सी smd रामकुमार वर्मा ने तुरन्त एंक्शन लेते हुये sdm व bdo मोके पर पहुंचें और अन्होंने तुंरत कमेटी गठित करके सीमाज्ञान करूवाया गया कृछ लोग अतिकमण करने वाले सीमाज्ञान से सतुष्ट होकर ग्रेवल सड़क कार्य करूवा दिया गया अब एक व्यक्ति द्वारा मुल्या पुत्र हरदेव द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया लेकिन अतिक्रमण कारीओं ने मामले को राजनीतिक रंग देकर श्रमिकों को बैरंग लौटा दिया हालांकि एसडीम ने मामले को लेकर सोमवार तक इंतजार करने की बात कही है लेकिन ग्रामीणों की माने तो अतिक्रमण कारी किसी भी मूल्य रास्ता छोड़ने को तैयार नहीं ग्रामीणों ने निर्माण के व्यवधान पर क्षेत्र विधायक को भी शिकायत पत्र लिखकर सुनवाई की मांग की है वहीं प्रशासन भी दो बार मामले को लेकर कार्यवाही करने की ओर अग्रसर हुआ वही यहां पर आबादी बसी हुई है यहां पर किसानों का कहना है राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा दिया जा २हा है तो हमारे बच्चों को पड़ने जाने लिय रास्ता नही २हा हम पढ़ाई के से करूवायें बच्चों ओर पानी कि काफी समस्या हे हम टेन्कर द्वारा पानी मगवाना पड़ २हा है उसके लिय आने के लिय हमारा रास्ता बंद हो चुका है उन्होनें २ास्ता चालु करवाने के लिय sdm साहब से ग्रामिण अपील कि आवगमन बंद हो २हा है इसका चलवाने का आग्रह किया अब देखना होगा कि अतिक्रमण कारी किस रुख से प्रशासन की कार्यवाही को भंग करते हैं या फिर मनरेगा कार्य जल्द से जल्द शुरू हो पाएगा बाईट-रामस्वरूप शर्मा - ग्रामिण

3

0
Mahesh Sharma Bassi
Subscribers
2.9K
Total Post
154
Total Views
2.9K
Avg. Views
58.3
View Profile
This video was published on 2020-06-13 16:50:06 GMT by @Mahesh-Sharma-Bassi on Youtube. Mahesh Sharma Bassi has total 2.9K subscribers on Youtube and has a total of 154 video.This video has received 3 Likes which are lower than the average likes that Mahesh Sharma Bassi gets . @Mahesh-Sharma-Bassi receives an average views of 58.3 per video on Youtube.This video has received 0 comments which are lower than the average comments that Mahesh Sharma Bassi gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Mahesh Sharma Bassi