×

Make My Maths's video: Dr APJ Abdul Kalam Scholarship and Bright Students Awards 2022

@Dr. APJ Abdul Kalam Scholarship and Bright Students Awards 2022
Dr. APJ Abdul Kalam Scholarship and Bright Students Awards 2022 Hello विद्यार्थी मित्र, आप लोगों का हमारे चैनल में स्वागत है। आप सब कैसे हो? आशा करता हूं कि स्वस्थ होंगे। यदि आप कक्षा चार से दस तक के विद्यार्थी हो तो ये खबर आप सब के लिए बहुत अधिक महत्पूर्ण है। जी हां, मैं आज आपको एक स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं। आप वीडियो के लास्ट तक बने रहें। यहां आपको डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ब्राइट स्टूडेंट अवार्ड एंड स्कॉलरशिप 2022 के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। यह अवार्ड एंड स्कॉलरशिप, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी, हैदराबाद द्वारा हर वर्ष कक्षा चार से दस तक के विद्यार्थी के लिए आयोजित की जाती है। जो विद्यार्थी जो इस वर्ष कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं, वो भी इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप में दी जाने वाली धनराशि कुछ इस प्रकार है: पहला रैंक प्राप्त करने वाले ऑल इंडिया टॉपर को एक लाख की धनराशि दी जाएगी। दूसरा रैंक प्राप्त करने वाले को अस्सी हजार, तीसरा रैंक प्राप्त करने वाले को सत्तर हजार की धनराशि दी जाएगी। चौथा रैंक प्राप्त करने वाले को साठ हजार, पांचवा रैंक प्राप्त करने वाले को पचास हजार, छठा रैंक प्राप्त करने वाले को चालीस हजार, सातवां रैंक प्राप्त करने वाले को तीस हजार, आठवां रैंक प्राप्त करने वाले को बीस हजार, नौवां रैंक प्राप्त करने वाले को पन्द्रह हजार, तथा दसवां रैंक प्राप्त करने वाले को दस हजार की धनराशि दी जाएगी। इसके अलावा टॉप hundred स्टूडेंट्स को भी प्राइज मनी दिया जाएगा। अप्लाई कैसे करें और अप्लाई करने की अंतिम तारीख क्या है? अप्लाई करने के लिए आपको अपना नाम, अपने पिता का नाम, क्लास (कौन से कक्षा में आप पढ़ते हो, वह लिखना है), अपने स्कूल का नाम तथा अपना एड्रेस लिख कर इस दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप करना है। नंबर है: 8500212306 आप 31 जनवरी 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आपको एक भी पैसा नहीं लगेगा। एग्जाम कब होगा और उसका क्या पैटर्न होगा? एग्जाम 29 April 2022 को होगा। रिजल्ट 8 May 2022 को घोषित किया जाएगा। प्राइज मनी 15 May 2022 को हैदराबाद में दिया जाएगा। एग्जाम में क्वेश्चंस सिर्फ मैथ और साइंस से पूछा जाएगा।आप जिस क्लास के स्टूडेंट हो, उसी क्लास के मैथ और साइंस के क्वेश्चंस होंगे। कुल हंड्रेड (100) क्वेश्चंस होंगे। सारे क्वेश्चंस mcq मतलब ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस होंगे। एग्जाम ऑनलाइन होगा। एग्जाम दो घंटे का होगा। एग्जाम हर डिस्ट्रिक्ट के हेड क्वार्टर्स और मंडल में आयोजित किया जाएगा। क्वेश्चंस पेपर सभी लैंग्वेजेस में होंगे। आप जिस भी बोर्ड के विद्यार्थी हो, चाहे icse, CBSE या स्टेट बोर्ड। यह स्कॉलरशिप सभी स्टूडेंट्स के लिए है।

63

27
Make My Maths
Subscribers
3.7K
Total Post
89
Total Views
89.9K
Avg. Views
1.4K
View Profile
This video was published on 2022-01-24 23:14:01 GMT by @Make-My-Maths on Youtube. Make My Maths has total 3.7K subscribers on Youtube and has a total of 89 video.This video has received 63 Likes which are higher than the average likes that Make My Maths gets . @Make-My-Maths receives an average views of 1.4K per video on Youtube.This video has received 27 comments which are higher than the average comments that Make My Maths gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Make My Maths