×

Make My Maths's video: BPSC Current Affairs for Project Manager UPSC IBPS SSC for Last month of March 2020

@BPSC Current Affairs for Project Manager, UPSC, IBPS, SSC, for Last month of March 2020
Affairs for Manager, , , , for Last month of March 2020 1. भारत और इजरायल द्वारा 16,479 LMG मशीन गन्स की खरीद के लिए कितने रुपये में रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए गये हैं? 2. नये उद्यमियों के लिए सिडबी (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक) द्वारा किस नाम से एक विशेष रेलगाड़ी आरंभ की गई है? 3. हाल ही में, प्रसिद्द भारतीय खिलाड़ी प्रदीप कुमार बनर्जी का निधन हुआ है, वह किस खेल से सम्बंधित थे? 4. निम्न में से किस देश में 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक को आयोजित करने की योजना है? 5. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ किस देश ने मार्च 2020 के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष पद ग्रहण किया? 6. अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी के अनुसार बिजली का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश निम्न में से कौन सा है? 7. एचआईएल (इंडिया) ने हाल ही में किस बैंक के साथ ‘ग्राहक भुगतान पोर्टल’ लॉन्च किया है? 8. निम्नलिखित में से किस दिन विश्व प्रसन्नता दिवस (World Happiness Day) मनाया जाता है? 9. सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में संविधान के किस अनुच्छेद का उपयोग करते हुए मणिपुर के एक मंत्री को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया है? 10. विश्व गौरेया दिवस दुनिया भर में किस दिन मनाया जाता है? 11. हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संयुक्त रूप से आयुष्मान भारत के तहत किस योजना की शुरुआत की है? 12. किस देश ने हाल ही में परमाणु सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया? 13. निम्नलिखित में से किस दिन विश्व जल दिवस मनाया जाता है? 14. हाल ही में जारी किये गये विश्व खुशहाली सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? 15. भारत के किस पर्वतारोही है सातों महाद्वीपों में सबसे ऊँचे ज्वालामुखी पर चढ़ाई करने वाले पहले भारतीय बनने का रिकॉर्ड बनाया है? 16. जुलाई 2020 में भारत की पहली हाइपरलूप प्रतियोगिता का आयोजन निम्नलिखित में से किस संस्थान में किया जायेगा? 17. निम्नलिखित में से वह पहला देश कौन सा है जिसने टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में हिस्सा लेने से मना कर दिया हैं? 18. रिजर्व बैंक द्वारा अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए हाल ही में कितने करोड़ रुपये के बॉन्‍ड खरीदने का फैसला किया गया है? 19. केंद्र सरकार ने हाल ही में किस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर 'MyGov Corona Helpdesk' की शुरुआत की है? 20. निम्नलिखित में से किस अंतराष्ट्रीय संस्था ने भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जताई है ? 21. निम्नलिखित में से किस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने COVID-19 की जांच के लिए 'Probe-Free Detection Assay' नामक तकनीक विकसित की है? 22. रिलायंस फाउंडेशन द्वारा भारत का पहला COVID- 19 सेंटर कौन से अस्पताल में बनाया गया है ? 23. हाल ही में भारत के किस राज्य में कैरिसा कैरेंडस (Carissa Carandas) की एक अन्य प्रजाति कैरिसा कोपिली (Carissa kopilii) का पता लगाया गया है? 24. किस राज्य के प्रसिद्ध लोकनाट्य यक्षगान की 900 से अधिक लिपियों (Script) को डिजिटलीकरण करके सार्वजनिक कर दिया गया? 25. इज़राइल के हिलेल फुरस्टेनबर्ग और रूस के अमेरिकी ग्रेगरी मारगुलिस को वर्ष 2020 के लिए किस प्रतिष्ठित पुरस्कार का विजेता चुना गया है? 26. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के मध्य प्रत्यर्पण संधि (Extradition Treaty) पर हस्ताक्षर को मंज़ूरी प्रदान की है? 27. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिये माताओं के सहयोग से सामाजिक नवाचार की शुरुआत की है? 28. किस प्रसिद्ध अफ्रीकी गायक और सैक्सोफोन वादक का कोरोनोवायरस (COVID-19) के कारण 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? 29. भारत और किस देश की नौसेना ने रीयूनियन द्वीप (Reunion Island) से पहली बार संयुक्त गश्त का आयोजन किया? 30. ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 का आयोजन निम्न में से किस देश में किया जायेगा? 31. हाल ही में किस सरकारी विभाग ने इजाजत दी है कि न मिटने वाली स्याही का उपयोग क्‍वारंटीन लोगों की पहचान करने के लिए किया जा सकता है? 32. 26 मार्च को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा हुआ G -20 सम्मलेन कौन से देश ने कराया है? 33. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था और गरीबों की मदद के लिए कितने लाख करोड़ रुपये की पैकेज का घोषणा की है? 34. पद्म विभूषण से सम्मानित और बहुमुखी प्रतिभा के धनी किस प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार का हाल ही में 94 साल की उम्र में निधन हो गया? 35. यूएस आर्मी के नए डिवीज़न ने एक नया उपग्रह लांच किया है. इस नए डिवीज़न का नाम क्या है? 36. हाल ही में हुए G-20 वर्चुअल सम्मलेन में G- 20 देशों ने कोरोना की वजह से आयी चुनौतियों से लड़ने के लिए कितना पैसा निवेश करने का फैसला किया है? 37. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थिति में सुधार के लिये कितने करोड़ रुपए की पुनर्पूंजीकरण योजना को मंज़ूरी दी है? 38. आरबीआई ने हाल ही में रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी कर दिया है? 39. मघई ओझा पुरस्कार किसे दिया गया था? 40. कोरोनोवायरस (COVID-19) के खिलाफ टीके के पहले मानव परीक्षण में इस्तेमाल होने वाले टीके का नाम क्या है? 41. हाल ही में जारी पुस्तक “माय एनकाउंटर्स इन पार्लियामेंट (My Encounters in Parliament)” के लेखक कौन हैं? 42. किस मंत्रालय मंत्रालय ने हाल ही में देश में कोरोना वायरस (Covid19) को फैलने से रोकने के उद्देश्य से एक कॉमिक बुक (Vaayu) रिलीज की है? 43. G20 शिखर सम्मेलन 2020 की मेजबानी कौन सा देश करेगा? 44. प्राची साल्वे और किसने 2019 रोड सेफ्टी मीडिया फैलोशिप पुरस्कार जीता। 45. शहीदी दिवस 23 मार्च को मनाया जाता है किसको श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता?

4

9
Make My Maths
Subscribers
3.7K
Total Post
89
Total Views
88.2K
Avg. Views
1.4K
View Profile
This video was published on 2020-03-30 21:48:12 GMT by @Make-My-Maths on Youtube. Make My Maths has total 3.7K subscribers on Youtube and has a total of 89 video.This video has received 4 Likes which are lower than the average likes that Make My Maths gets . @Make-My-Maths receives an average views of 1.4K per video on Youtube.This video has received 9 comments which are higher than the average comments that Make My Maths gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.Make My Maths #BPSC #Current #Project #UPSC, #IBPS, #SSC, has been used frequently in this Post.

Other post by @Make My Maths