×

Media and Cultural Council, IIT Kanpur's video: Memories IIT Kanpur feat Butterscotch

@यादें | Memories | IIT Kanpur (feat. Butterscotch)
1080p HQ version: https://youtu.be/jCm7IN37wO8 Created by Kai (https://www.youtube.com/channel/UCKurwq-cz2PVo0zK4MezTgQ) Poetry by Akash Mishra Footage by Kai & Arindam Kar Special thanks to Vaibhav Chandra ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- सुकून नहीं मिलता मुझे अब किसी भी पहर में वो गलियाँ बुलाती हैं वापस अब अपने शहर में वो गलियां जो मेरे हॉस्टल को जाती हैं वो गलियां जो मुझे मेरी कक्षा तक पहुँचाती हैं वो OAT की सीढ़ियां जो हॉल एंथम याद दिलाती हैं शाम होते ही वो MT की चाय बहुत याद आती है रूफ टॉप पे बिताया हुआ हर नाईट आउट याद आता है वो मैदान खेलने के लिए हर शाम अपने पास बुलाता है याद है एग्जाम से पहले दिन लाइब्रेरी में बिताना रातों का मुझे NCL में बुलाना भी याद है याद है कभी-कभी कॉफ़ी पीने CCD को जाना हर शाम दोस्तों के साथ MT जाना भी याद है पुरानी चीजें दान करना भी याद है शॉप C से नयी चीजें खरीदना भी याद है कक्षा में बैठके सो जाना याद है रात भर New SAC में जागना याद है HC में दी गयी वो पेरासिटामोल याद है और मूवी देखने जाने वाला वो मॉल भी याद है स्विमिंग पूल में खेली होली याद है हॉल 1 की बारात की वो डोली भी याद है याद है वो नये-पुराने सब तरह के हॉस्टल और याद है की उनमे से एक में मेरा कमरा है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता कुछ लोग हैं जो हमसे समय से पहले जुदा हो रहे हैं यादें उन अधूरे चार सालों की लिए विदा हो रहे हैं दिल में एक चाह लिए किस्मत से खफा हो रहे हैं चाह... एक आखिरी बार उन कक्षाओं में बैठने की एक आखिरी कप MT की चाय पीने की उस दरिया-ए-सुकूँ में फिर से डूब जाने की एक आखिरी बार उन सभी पलों को फिरसे जीने की ले चलो उस शहर मुझे अपनी रुकी दुनिया को फिर से बसाने दोस्तों से रूठने-मनाने, उनका bday मनाने चलो फिरसे चलते हैं उन गलियों में अपना आशियां बनाने जो जहान बन चुका था मेरा, वहां से दूर हुए हम बीच समंदर कश्ती से यूँ उतारे गए हम छोड़ आये जिस दुनिया को बीच में ही यादों में उसकी फिर से खो जाना चाहते हैं हम Like, Share and Subscribe! Join us on: Facebook: https://facebook.com/mnciitk Instagram: https://instagram.com/mnciitk

0.9K

18
Media and Cultural Council, IIT Kanpur
Subscribers
9.8K
Total Post
206
Total Views
1.1M
Avg. Views
19.6K
View Profile
This video was published on 2020-06-05 18:48:06 GMT by @Media-and-Cultural-Council,-IIT-Kanpur on Youtube. Media and Cultural Council, IIT Kanpur has total 9.8K subscribers on Youtube and has a total of 206 video.This video has received 0.9K Likes which are higher than the average likes that Media and Cultural Council, IIT Kanpur gets . @Media-and-Cultural-Council,-IIT-Kanpur receives an average views of 19.6K per video on Youtube.This video has received 18 comments which are higher than the average comments that Media and Cultural Council, IIT Kanpur gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Media and Cultural Council, IIT Kanpur