×

Mithila Varnan's video: - - Video Report

@बोकारो में विश्वकर्मा पूजा - कहीं मेलों की रौनक, कहीं जल-संरक्षण का संदेश, देखें Video Report
बोकारो में मची है विश्वकर्मा पूजनोत्सव की धूम कहीं मेले, तो कहीं जल-संरक्षण का संदेश संवाददाता बोकारो : देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के पूजनोत्सव की धूम इस्पातनगरी बोकारो और उद्योगों से भरपूर इस पूरे इलाके में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी मची रही। एशिया महादेश के सबसे बड़े इस्पात कारखाने बोकारो स्टील प्लान्ट के साथ-साथ बियाडा व जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित तमाम औद्योगिक प्रतिष्ठानों में इसकी धूम रही। इस अवसर पर जगह-जगह मेले भी आयोजित किये गये हैं, जिसने इस उत्सव को महोत्सव का रूप दे दिया। औद्योगिक कारखानों के साथ-साथ वाहन-बिक्री के सभी प्रतिष्ठान व गाड़ी-परिचालन करने वाले लोगों के अलावा आमलोगों ने भी पूरे उत्साह के साथ यह वार्षिक पर्व मनाया। विश्वकर्मा पूजा पर सुबह-सुबह से बच्चे-बूढ़े, जवान सभी अपने वाहनों व उपकरणों की साफ-सफाई में जुट गये और उसके बाद विधिवत पूजा संपन्न की। इस अवसर पर तमाम मिठाई दुकानों की चांदी रही। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण स्थानीय सभी नामी मिठाई दुकानों को लाखों-लाख रुपये की कमाई सिर्फ एक ही दिन में हुई। भारी संख्या में मिठाई व नाश्ते के पैकेट पैक करवाकर पार्सल किये गये। इधर, नगर के सेक्टर-3 स्थित थाना मोड़ में बीएसएल के जलापूर्ति विभाग द्वारा विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मेला लगाया गया। इसमें बच्चों ने जहां मिक्की माउस जंपिंग झूला, खिलौनों आदि का आनंद उठाया, वहीं भांति-भांति के खाद्य पदार्थों के स्टालों पर आमलोगों की भारी भीड़ उमड़ रही। इस बार जलापूर्ति विभाग के इस आयोजन की खासियत रही कि मॉडलों के जरिये आमलोगों को जल-संरक्षण का संदेश दिया गया। वाटर-हार्वेस्टिंग से लेकर गरगा डैम से जलापूर्ति की पूरी प्रणाली को व्यावहारिक तरीके से बताया गया। कुल मिलाकर क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा शांतिपूर्वक सोल्लास संपन्न हो गयी। इधर, संयंत्रों और उपकरणों के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना बोकारो स्टील प्लांट में परम्परानुसार पूरी श्रद्धा और उत्साह से की गयी। विभिन्न विभागों में कर्मचारियों ने पूरे उत्साह से मशीनों की पूजा की और प्लांट के सुरक्षित और सफल परिचालन की कामना की। बीएसएल के सीईओ पवन कुमार सिंह ने अपने वरीय सहयोगियों के साथ नगर और प्लांट परिसर के विभिन्न विभागों के आयोजनों में शामिल होकर पूजा-अर्चना की। For regular updates, please do SUBSCRIBE our this youtube channel. Thanks!

5

0
Mithila Varnan
Subscribers
1.4K
Total Post
248
Total Views
30.9K
Avg. Views
618.6
View Profile
This video was published on 2019-09-19 00:08:03 GMT by @Mithila-Varnan on Youtube. Mithila Varnan has total 1.4K subscribers on Youtube and has a total of 248 video.This video has received 5 Likes which are lower than the average likes that Mithila Varnan gets . @Mithila-Varnan receives an average views of 618.6 per video on Youtube.This video has received 0 comments which are lower than the average comments that Mithila Varnan gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Mithila Varnan