Nemish Agrawal (journalist)'s video: Govinda Utsav Dongargarh 2023 India
@Govinda Utsav Dongargarh 2023 | India | देश के गोविंदा उत्सव में तीसरा स्थान डोंगरगढ़
देश के गोविंदा उत्सव में तीसरा स्थान डोंगरगढ़ का है ।
Govinda Utsav Dongargarh 2023
डोंगरगढ़ देश के तीसरे नंबर के स्थान में आते है जो जन्माष्टमी पे इतने धूम - धाम से गोविंदोत्सव मनाते है । पहले नंबर पे वृन्दावन, दूसरे पे मुम्बई फिर डोंगरगढ़ (छ. ग) का नाम आता है । डोंगरगढ़ का इस बार 105 साल पूरे हो गए । हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी के अलगे दिन बड़ी धूम - धाम से गोविंदा उत्सव मनाया गया । इस आयोजन की शुरुआत 1918 मे रेलवे कर्मचारी स्वo बबुवराव आन्ना जी ने की थी फिर उन्होंने गोविंदा उत्सव समिति बना कर् शहर के गणमान्य नागरिको को इसमें शामिल किया फिर उसके बाद से निरन्तर हर वर्ष आयोजन होता रहा है सभी धर्म के लोग इस आयोजन में शामिल होकर भाई चारे की मिशाल कायम करते है नागरिको का कहना हैं की मथुरा वा मुंबाई के बाद छतीसगढ़ के डोंगरगढ़ मे तीसरे स्थान पर होता है यह उत्सव को देखने के लिये दूसरे राज्यो से भी लोग बड़ी संख्या मे आते हैं और इस उत्सव के दिन पुरे जिले में सिर्फ डोंगरगढ़ ब्लॉक में विशेष शासकीय अवकाश होता है अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री दिग्विजय सिंह ने इस छुट्टी की धोषणा किया था जो निरन्तर जारी है *1958 में यहा के गोविंदा उत्सव को पहली बार न्यूज़ रील बना कर मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा वहा के टाकिजो मे फ़िल्म के रूप मे दिखाते थे | 105 साल के इतिहास को गौरव शाली बनाने में अहम भूमिका निभाई यहा के युवाऔ ने श्री हनुमान भक्त समिति व् शाही बॉयज के नाम से यहा के युवाओ ने संघटन बनाया इन संघटन में हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई बोद्ध जैन सभी लोग सदस्य है और सबकी सहभागिता एक समान है समिति बड़े पैमाने में ब्लड डोनेट का भी काम करती है आज 101 साल बेमिसाल गोविंदा उत्सव को बनाने में इन्होंने अपनी भूमिका निभाई जो प्रशनीय है गोलबाजार चौक आयोजन स्थल को टॉस टॉवर लगाकर आकर्षक लाईटिंग किया गया है 25 फिट की ऊँचाई पर क्रेन में यूनिक मटकी लगाई गई है जिसे लूटने वालो टोली को 35,555 हजार का इनाम भी रखा गया है साथ ही अलग शाही ब्यास के द्वारा भी हाई स्कुल मैदान में गोविन्दा उत्सव मनाया गया
Video by :- md Toshif
Create by :- Nemish Agrawal
Nemish Agrawal (journalist)'s video: Govinda Utsav Dongargarh 2023 India
26
0