×

News Cell's video:

@सोशल मीडिया पर किसी का भी अकाउंट हैक हो सकता है?
Microsoft के संस्थापक हों या पूर्व अमेरिकी President, जब इनके ​अकाउंट हैक किए जा सकते हैं तो आम लोगों के Social Media अकाउंट कितने सुरक्षित हैं? Research और रिपोर्ट्स कह रही हैं कि किसी के भी सोशल मीडिया अकाउंट की Hacking बहुत मुश्किल काम नहीं है। भले ही आप कितना भी Strong Password क्यों न बना लें आपका Account सुरक्षित नहीं हैं। सोशल मीडिया तेज़ी से Lifestyle में जगह बना चुका है। खासकर Lockdown और Isolation के दौर में लोग सोशल मीडिया के ज़रिये काफी संपर्क कर रहे हैं। ऐसे में, सोशल मीडिया Account Hacking को लेकर सभी के मन में सवाल और जिज्ञासाएं हैं। सभी अपने अकाउंट, सिस्टम और डिटेल्स सुरक्षित रखना चाहते हैं। लेकिन सावधान रहें! Facebook, इंस्टाग्राम, Twitter, जैसे अकाउंट के पासवर्ड आसानी से चुराए जा सकते हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के लिए बुधवार की रात पूरी तरह से भयावह रही। बराक ओबामा, बिल गेट्स समेत दुनिया के कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया, जिसके बाद कई घंटों तक ट्विटर ने कुछ ब्लू टिक वाले अकाउंट्स को लिमिट कर दिया यानी वो ट्वीट नहीं कर पाए, अकाउंट हैक करने के बाद सभी अकाउंट्स से ट्वीट कर बिटकॉइन के रूप में पैसा मांगा जा रहा था। हालांकि अभी फौरी तौर पर इस मुश्किल को दूर कर लिया गया है।

8

2
News Cell
Subscribers
436K
Total Post
220
Total Views
505.2K
Avg. Views
4.9K
View Profile
This video was published on 2020-07-18 20:09:50 GMT by @News-Cell on Youtube. News Cell has total 436K subscribers on Youtube and has a total of 220 video.This video has received 8 Likes which are lower than the average likes that News Cell gets . @News-Cell receives an average views of 4.9K per video on Youtube.This video has received 2 comments which are lower than the average comments that News Cell gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @News Cell