Bollywood Chats's video: Sushant Singh Disha Salian Case Open by Minister News 2022
@Sushant Singh और Disha Salian के निधान का हुआ खुलासा! Case Open by Minister News..2022.
सुशांत सिंह के केस में लिया नया मोड़..
सुशांत सिंह के केस को चलते अब काफी लंबा समय बीत चुका है और इतने समय बाद इस केस में एक और मोड़ आया है यह मोड़ आया है नेता नारायण राणे की वजह से
नारायण राणे ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत को लेकर कई सनसनीखेज दावे किए उन्होंने कहा है कि उन्हें जबरदस्ती पार्टी में बुलाया गया था।
नारायण राणे ने दावा किया कि दिशा सालियान की बलात्कार कर हत्या हुई है। जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई उन्होंने कहा, 'वहां उस समय पुलिस मौजूद थी, किसकी सुरक्षा के लिए? कितने लोगों ने बलात्कार किया यह सब जानकारी सामने आएगी। दिशा और सुशांत एक दूसरे को जानते थे। दिशा की हत्या के बाद सुशांत ने कहा कि जिसने यह किया उसे मैं छोडूंगा नहीं। अभिनेता जान चुके थे कि दिशा के साथ यह सब किसने किया है और वह इनकी हत्या से जुड़े कई बातें सबके सामने लाने वाले थे लेकिन वह कुछ कर पाते उससे पहले उनकी हत्या कर दी गई उसके बाद सुशांत की हत्या की गई और इनकी हत्या को आत्महत्या बता दिया गया जिसके बाद उनके लिए एक खास एंबुलेंस को बुलाया गया था उन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि उनकी मौत से पहले कुछ अधिकारी उनके घर पहुंचे थे जहां उन नेताओं ने अभिनेता सुशांत सिंह की मार पिटाई भी की थी
नारायण राणे ने आगे कहा, 'दिशा सालियान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई नहीं। लेकिन मुझे पता है कि जो डॉक्टर है उसे हम जानते हैं, हमें सब जानकारी है। सुशांत सिंह राजपूत के यहां सावन नामक एक शख्स रहता था, वो अचानक गायब कैसे हुआ? उसका दोस्त रॉय अब नहीं मिल रहा, गायब है? ऐसे कैसे दिशा सालियान के इमारत का वॉचमैन गायब है। सोसाइटी कि एंट्री बुक के पन्ने गायब है। ऐसा कैसे?'
अब केस सीबीआई के हाथों में है लेकिन अभी तक कुछ खास कर नहीं पाई है..
तो दोस्तों आपको राणे के दावों के बारे में क्या कहना है हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूरत बताएं साथ ही ऐसी ही और लेटेस्ट अपडेट से रूबरू होने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले..
Bollywood Chats's video: Sushant Singh Disha Salian Case Open by Minister News 2022
23
2