×

Rider Aish's video: Jageshwar Dham Almora RiderAish Ep 04 The Last Episode

@जागेश्वर धाम, अल्मोड़ा | Jageshwar Dham ,Almora | #RiderAish Ep.~04 | The Last Episode
#उत्तराखंड के #अल्मोड़ा से ३५ किलोमीटर दूर स्थित केंद्र #जागेश्वर #धाम के #प्राचीन #मंदिर #प्राकृतिक #सौंदर्य से भरपूर इस क्षेत्र को सदियों से #आध्यात्मिक #जीवंतताप्रदान कर रहे हैं। यहां लगभग २५० मंदिर हैं जिनमें से एक ही स्थान पर छोटे-बडे २२४ मंदिर स्थित हैं। उत्तर #भारत में गुप्त #साम्राज्य के दौरान #हिमालय की #पहाडियों के #कुमाऊं क्षेत्र में कत्यूरीराजा थे। जागेश्वर मंदिरों का निर्माण भी उसी काल में हुआ। इसी कारण मंदिरों में गुप्त साम्राज्य की झलक भी दिखलाई पडती है। #भारतीय #पुरातत्व #सर्वेक्षण #विभाग के अनुसार इन मंदिरों के निर्माण की अवधि को तीन कालों में बांटा गया है। कत्यरीकाल, उत्तर कत्यूरीकाल एवं #चंद्र काल। #बर्फानी #आंचल पर बसे हुए #कुमाऊं के इन साहसी राजाओं ने अपनी अनूठी कृतियों से #देवदार के #घने #जंगल के मध्य बसे #जागेश्वर में ही नहीं वरन् पूरे #अल्मोडा जिले में चार सौ से अधिक मंदिरों का निर्माण किया जिसमें से जागेश्वर में ही लगभग २५० छोटे-बडे मंदिर हैं। मंदिरों का निर्माण लकडी तथा सीमेंट की जगह पत्थर की बडी-बडी से किया गया है। दरवाजों की चौखटें #देवी #देवताओं की प्रतिमाओं से अलंकृत हैं। मंदिरों के निर्माण में #तांबे की चादरों और देवदार की लकडी का भी प्रयोग किया गया है। #जागेश्वर को #पुराणों में #हाटकेश्वर और भू-राजस्व लेखा में पट्टी पारूणके नाम से जाना जाता है। पतित पावन जटागंगा के तट पर #समुद्रतल से लगभग 6200 फुट की #ऊंचाई पर स्थित पवित्र जागेश्वर की #नैसर्गिक #सुंदरता #अतुलनीय है। #कुदरत ने इस स्थल पर अपने अनमोल खजाने से #खूबसूरती जी भर कर लुटाई है। लोक विश्वास और लिंग पुराण के अनुसार जागेश्वर संसार के पालनहार #भगवान #विष्णु द्वारा स्थापित बारह #ज्योतिर्लिगों में से एक है। #पुराणों के अनुसार #शिवजी तथा #सप्तऋषियों ने यहां #तपस्या की थी। कहा जाता है कि #प्राचीन समय में जागेश्वर मंदिर में मांगी गई मन्नतें उसी रूप में स्वीकार हो जाती थीं जिसका भारी दुरुपयोग हो रहा था। आठवीं सदी में आदि #शंकराचार्य जागेश्वर आए और उन्होंने महामृत्युंजय में स्थापित शिवलिंग को कीलित करके इस दुरुपयोग को रोकने की व्यवस्था की। शंकराचार्य जी द्वारा कीलित किए जाने के बाद से अब यहां दूसरों के लिए बुरी कामना करने वालों की #मनोकामनाएंपूरी नहीं होती केवल यज्ञ एवं #अनुष्ठान से #मंगलकारी #मनोकामनाएं ही पूरी हो सकती हैं।

225

11
Rider Aish
Subscribers
2K
Total Post
56
Total Views
238.7K
Avg. Views
4.6K
View Profile
This video was published on 2020-04-12 14:00:00 GMT by @Rider-Aish on Youtube. Rider Aish has total 2K subscribers on Youtube and has a total of 56 video.This video has received 225 Likes which are higher than the average likes that Rider Aish gets . @Rider-Aish receives an average views of 4.6K per video on Youtube.This video has received 11 comments which are higher than the average comments that Rider Aish gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.Rider Aish #उत्तराखंड #अल्मोड़ा #जागेश्वर #धाम #प्राचीन #मंदिर #प्राकृतिक #सौंदर्य #आध्यात्मिक #जीवंतताप्रदान #भारत #साम्राज्य #हिमालय #पहाडियों #कुमाऊं #भारतीय #पुरातत्व #सर्वेक्षण #विभाग #चंद्र #बर्फानी #आंचल #कुमाऊं #देवदार #घने #जंगल #जागेश्वर #अल्मोडा #shilaon #देवी #देवताओं #तांबे #जागेश्वर #पुराणों #हाटकेश्वर #समुद्रतल #ऊंचाई #नैसर्गिक #सुंदरता #अतुलनीय #कुदरत #खूबसूरती #भगवान #विष्णु #ज्योतिर्लिगों #पुराणों #शिवजी #सप्तऋषियों #तपस्या #प्राचीन #शंकराचार्य #मनोकामनाएंपूरी #अनुष्ठान #मंगलकारी #मनोकामनाएं has been used frequently in this Post.

Other post by @Rider Aish