×

Sahil Sharma Rajpura's video: Unwavering reverence in god Motivational Video Sahil Sharma Rajpura

@(भगवान में अटूट श्रद्धा)Unwavering reverence in god || Motivational Video || Sahil Sharma Rajpura
सामान्यत: श्रेष्ठता के प्रति अटूट आस्था को श्रद्धा कहा जाता है। आस्था जब सिद्धांत से व्यवहार में आती है तब उसे निष्ठा कहा जाता है। जब निष्ठा व्यक्ति के जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भक्ति के क्षेत्र में प्रवेश करती है तब श्रद्धा का रूप ले लेती हैं। ... कर्म, ज्ञान और उपासना या भक्ति का मूल श्रद्धा ही है। ‘जहां श्रद्धा है वहां पर भगवान का निवास’ संसारके आप कहीं भी रहो आपकी ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा और विश्वास है तो वहां भगवान को स्वयं आकर उसे चरितार्थ करना पड़ता है। प्रत्यक्ष प्रमाण देना पड़ता है क्योंकि यही भक्ति की शक्ति है। जहां जहां श्रद्धा और विश्वास होगा, वहां-वहां भगवान का निवास होगा। यह प्रवचन संत ध्यानीराम महाराज ने पुरानी मंडी स्थित चातुर्मासीय सत्संग के दौरान दिए। नानीबाई का मायरा के समापन पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए महाराज ने कहा कि भगतशिरोमणि नरसी भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त थे। उनकी भगवान कृष्ण के प्रति सच्ची श्रद्धा और भक्ति थे। वे उठते बैठते सोते जागते सभी समय भगवान को ही स्मरण किया करते थे। वे हर काम को ईश्वर की इच्छा मानकर किया करते थे। अपनी पुत्री नानीबाई का मायरा भरने के भार भी उन्होंने सांवरिया सेठ पर छोड़ दिया और उन्हीं के भरोसे वे अंजार शहर अपनी पुत्री के ससुराल साधु संतों की टोली लेकर पहुंच गए। बेटी के ससुराल में सभी लोग देखने लगे कि ये भूखे नंगों की फौज गई है और उनके पास मायरा भरने का कोई साधन नहीं है। परंतु स्वयं भगवान को सांवरिया सेठ का रूप धरकर आना पड़ा और करोड़ों का मायरा भरकर भगवान ने अपने भक्तों की लाज रखी। मेड़ता से आए संत रमण राम ने भजनों की सरिता बहाई तो श्रद्धालु झूम उठे। इस दौरान रामस्नेही संप्रदाय मेड़ता देवल के महंत रामकिशोर महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वचन दिए। कार्यक्रम के दौरान सहयोग करने वाले दीपक शर्मा, पप्पू, रामस्वरूप शर्मा, पंडित रामस्वरूप जोशी, बाबूलाल शर्मा, दुर्गा देवी, कृष्णा, अंकित आदि को सम्मानित किया।

30

5
Sahil Sharma Rajpura
Subscribers
1.4K
Total Post
582
Total Views
7K
Avg. Views
75.2
View Profile
This video was published on 2021-01-10 13:24:51 GMT by @Sahil-Sharma-Rajpura on Youtube. Sahil Sharma Rajpura has total 1.4K subscribers on Youtube and has a total of 582 video.This video has received 30 Likes which are higher than the average likes that Sahil Sharma Rajpura gets . @Sahil-Sharma-Rajpura receives an average views of 75.2 per video on Youtube.This video has received 5 comments which are higher than the average comments that Sahil Sharma Rajpura gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Sahil Sharma Rajpura