×

Space Review Master's video: ISRO EMISAT Border Modi ISRO Defence News

@ISRO EMISAT ने किया पर्दाफाश Border पर चीन की हरकतों का | Modi ने दिखाई ताकत | ISRO & Defence News
Border पर चीन की हरकतों की ISRO EMISAT ने ली तस्वीर घबराया Dragon दोस्तों पूरे विश्व में 195 countries हैं और सभी देशों का बहुत सारा budget खर्च होता है अपने borders की सुरक्षा करने में। हमारे देश भारत का करीब % budget खर्च हो जाता है सीमा की निगरानी करने और दुशमननों से देश की रक्षा करने में। ये निगरानी जमीन से समुद्र से हवा में और दोस्तों जानकार आपको हैरानी नहीं होगी Space से भी की जाती है। Space से निगरानी करने का सबसे बड़ा फ़एडा ये है की जहां तक हम जमीन तरफ से नहीं जा सकते या दुश्मन के area में भी सैनिकों के movement को track किया जा सकता है। भारत में इस Space Technology को develop करने की ज़िम्मेदारी है ISRO की जो की ISRO बखूबी निभा रहा है। Space से निगरानी करने की technology 2 दशक पहले कुछ ही देशों के पास उपलब्ध थी। पर अब जमाना बादल गया है दोस्तों। जहां तक बात करें भारत की तो भारत Space Spy के Field में काफी advanced हो गया है। दोस्तों आज हम बात करेंगे India के premier intelligence-gathering satellite EMISAT के बारे में जिसे DRDO यानी Defense Research and Development Organisation के द्वारा operate किया जाता है। ये satellite लगातार occupied Tibet में Chinese People’s Liberation Army (PLA) की position को track कर रहा है। ये satellite carry करता है instrument Kautilya जो की एक ELINT यानी (electronic intelligence) package है। इसके पास बहुत ही उन्नत और hidden capabilities हैं जो जमीन पर military movement को आसानी से और closely track कर सकता है। Sources से पता चला है की बीते शनिवार को Arunachal Pradesh के नजदीक occupied Tibet में Chinese People’s Liberation Army के काफिले के उपर से गुजरा। आप यहाँ पर satellite का route देख सकते है। EMISAT ISRO के द्वारा बनाया गया और orbit में स्थापित किया गया है। EMISAT का ELINT enemy area में sources of radio transmissions का बखूबी पता लगा सकता है। ये Intelligence gathering के जरिये earth surface पर मौजूद हर चीज जैसे सेना के tents building structure structure की बनावट कैसी है,आस पास कौन से vehicles है। उनकी बनावट कैसी है पता लगा सकता है। ये satellite ये भी बता सकता है की वहाँ पर कितनी तड़ात में सैनिक मौजूद हैं। इस समय देखा जाए तो India China border पर Tension बना हुआ है। ऐसे में अगर China ये काहता भी है की वो काफी पीछे हट गया है। हम अपने इन Spy satellites की मदद से ये पता लगा सकते हैं की दुश्मन पीछे हट गया है और जब तक दुश्मन सेना की Military formation पीछे नहीं जाती खतरा बना रहेगा। भारत China के borders पर military build up का हम EMISAT के जरिये पता लगा सकते है। इसी जानकारी के आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। Credit- ISRO

149

25
Space Review Master
Subscribers
33.4K
Total Post
275
Total Views
558.8K
Avg. Views
8K
View Profile
This video was published on 2020-07-30 19:15:17 GMT by @Space-Review-Master on Youtube. Space Review Master has total 33.4K subscribers on Youtube and has a total of 275 video.This video has received 149 Likes which are lower than the average likes that Space Review Master gets . @Space-Review-Master receives an average views of 8K per video on Youtube.This video has received 25 comments which are higher than the average comments that Space Review Master gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Space Review Master