×

India Shan Times's video:

@नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त अफरीदी खां व विजय गुप्ता गिरफ्तार
*मीरजापुर पुलिस* *प्रेस नोट* दिनांकः26.07.2023 *नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त अफरीदी खां व विजय गुप्ता गिरफ्तार —* थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः17.07.2023 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी(वादिनी की) 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने तथा गर्भ ठहर जाने पर गर्भपात की घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-180/2023 धारा 376(D)(A),342,313,452,506 भादवि व 5(j)(ii)/6 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सन्तोष कुमार मिश्रा” द्वारा स्वयं पुलिस टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज पहुंचकर पीड़िता एवं परिजनों से मुलाकात की गयी और घटना के सम्बन्ध में जानकारी लेकर घटनास्थल(रेस्टोरेंट) का भी निरीक्षण किया गया । घटना के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्त आकाश केशरी को साक्ष्यों सहित गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य अभियुक्तों के घटना में संलिप्तता के सम्बन्ध में गहनता से जांच करते हुए में समस्त इलेक्ट्रानिक एवं भौतिक साक्ष्यों को संकलित करने तथा डीएनए टेस्ट हेतु सैम्पलिंग कर जांच कराकर विवेचना में सम्मिलित करते हुए ठोस साक्ष्यों के आधार पर त्वरित गति से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए तथा पीड़िता के बयान के आधार पर दिनांकः25/26.07.2023 को स्वाट/सर्विलांस एवं थाना लालगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित 02 अन्य अभियुक्तों 1.अफरीदी खां, 2. विजय कुमार गुप्ता को थाना लालगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । *विवरण —* इस घटना में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद आकाश केसरी को सर्विलांस के माध्यम से मैनुअल आधार पर व साइबर टीम के द्वारा महत्तवपूर्ण सुराग एकत्रित किया गया , जिसमें तत्काल गिरफ्तार करके जेल भेजा गया । इन्ही सबूतों के आधार पर अफरीदी खां के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्य मिलें । जांच के दौरान एवं पीड़िता के 164 सीआरपीसी के बयान से अफरीदी खां पिछले 1½ वर्षों से लगातार युवती के साथ गलत कार्य में लिप्त था । पुख्ता सबूत एवं पीड़िता के बयान के आधार पर अफरीदी खां की गिरफ्तारी की गयी । अफरीदी खां से घटना से सम्बन्धित प्राप्त जानकारी तथा पीड़िता के बयान व अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त विजय गुप्ता की गिरफ्तारी की गयी । इस तरीके से पूरे मुकदमें में गहराई से जांच करते हुए सर्विलांस, साइबर व मैनुअल साक्ष्य संकलित करते हुए सभी के बयान का अवलोकन करते हुए इस घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । मुकदमें की अग्रिम कार्यवाही डीएनए एवं फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी । *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —* 1.अफरीदी खां पुत्र इस्माइल खां निवासी बनकट थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष । 2. विजय गुप्ता पुत्र साधू उर्फ रामसोहन गुप्ता निवासी कस्बा लालगंज थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-32 वर्ष । *पंजीकृत अभियोग —* मु0अ0सं0-180/2023 धारा 376(D)(A),342,313,452,506 भादवि व 5(j)(ii)/6 पॉक्सो एक्ट थाना लालगंज जनपद मीरजापुर । *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —* प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज-ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम । उप-निरीक्षक रामअवतार यादव थाना लालगंज मय पुलिस टीम । उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम । *पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*

4

0
India Shan Times
Subscribers
204K
Total Post
5.9K
Total Views
25.4M
Avg. Views
149.6K
View Profile
This video was published on 2023-07-26 16:17:58 GMT by @Status-Creators-For-U on Youtube. India Shan Times has total 204K subscribers on Youtube and has a total of 5.9K video.This video has received 4 Likes which are lower than the average likes that India Shan Times gets . @Status-Creators-For-U receives an average views of 149.6K per video on Youtube.This video has received 0 comments which are lower than the average comments that India Shan Times gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Status Creators For U