×

India Shan Times's video:

@जोन कमिश्नर रोशन जैकब सत्यम हॉस्पिटल को सीज करने के लिए आदेश
लोकेशन-रायबरेली उत्तर प्रदेश स्लग- जोन कमिश्नर रोशन जैकब सत्यम हॉस्पिटल को सीज करने के लिए आदेश एंकर-मंडलायुक्त(जोन कमिश्नर ) रोशन जैकब के द्वारा जन सुनवाई के दौरान नर्सिंग होम में इलाज़ के दौरान लापरवाही के आरोप के चलते मासूम हाथ मे गैंग्गरिन इंफेक्शन और उसके बाद मासूम की मौत के मामले में सत्यम हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द करने व चिकित्सीय सेवाओ के रोके जाने के आदेश के खिलाफ आज जिले के इंडियन मेडिकल एसोशिएशन (आई एम ए) ने जिलाधिकारी को इसे द्वेषपूर्ण कार्यवाही करार देते हुए ज्ञापन सौंपा।एसोशिएशन का कहना है कि आरोपित नर्सिंग होम पिछले दो दशकों से अपनी सेवाएं दे रहा है और एक प्रतिष्ठित संस्थान है लेकिन एकतरफा कार्यवाही के चलते नर्सिंग होम के खिलाफ कार्यवाही की गई।जबकि मामले में समिति द्वारा की जा रही जांच में प्रबंधक द्वारा पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। वीओ- कुछ दिन पूर्व रायबरेली के नेहरू नगर स्थित सत्यम हॉस्पिटल में एडमिट 2 माह के मासूम को गलत वीगो लगाने से हुवे इंफेक्शन के कारण हुई मौत के मामले को लेकर मंडलायुक्त (जोन कमिश्नर)रोशन जैकब के आदेश किया गया कि हॉस्पिटल सीज करते हुए क्लीनिकल लाइसेंस को निलंबित किया जाए फिलहाल जब इस पूरे मामले पर जिला अधिकारी से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने पहले तो बताया कि अभी मुझे कोई आदेश नहीं मिला है लेकिन फाइलों में ढूंढने पर जब आदेश मिला तो उन्होंने कहा कि बाइट मीडिया ग्रुप में उपलब्ध करा देंगे फिलहाल अब इस पूरे मामले पर आई एम ए एकजुट होकर धमकी देते हुए आंदोलन की तैयारी जरूर कर रहा है। बाइट- अध्यक्ष आईएमए डॉक्टर बृजेश सिंह बाइट -आई एम ए मेंबर डॉक्टर

1

0
India Shan Times
Subscribers
204K
Total Post
3.2K
Total Views
25.4M
Avg. Views
149.6K
View Profile
This video was published on 2023-07-25 22:47:35 GMT by @Status-Creators-For-U on Youtube. India Shan Times has total 204K subscribers on Youtube and has a total of 3.2K video.This video has received 1 Likes which are lower than the average likes that India Shan Times gets . @Status-Creators-For-U receives an average views of 149.6K per video on Youtube.This video has received 0 comments which are lower than the average comments that India Shan Times gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Status Creators For U