×

Syed ka Safarnama's video: l

@शहंशाह ए क्रिकेट को सलाम l जन्मदिन मुबारक
सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन के अवसर पर विशेष - तेंदुलकर के 10 बड़े रिकॉर्ड, जाने आख़िर क्यों क्रिकेट का भगवान कहा जाता है? ➤ मास्टर ब्लास्टर के ऐसे रिकॉर्ड जो आप जानना चाहेंगे Please Subscribe RNN Sports ➤ https://www.youtube.com/channel/UCMFCY2yYEADzkoFLs1JuFkg?sub_confirmation=1 ➤ क्या आप जानते हैं सचिन के नाम हैं कितने चौके ? ➤ मास्टर ब्लास्टर ने कितनी बार जीता है मैन ऑफ़ द मैच ➤ सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन के अवसर पर विशेष ➤ 24 साल तक 125 करोड़ उम्मीदों का बोझ ➤ 6 वर्ल्ड कप में शामिल और एक में रहे चैंपियन ❁ नमस्कार स्वागत है आपको RNN स्पोर्ट्स में, आपके साथ मैं हूं सैयद हुसैन... जी हां... शहंशाह-ए-क्रिकेट को सलाम, आज 24 अप्रैल है यानी भगवान का दिन... वैसे तो हर दिन भगवान का होता है, लेकिन आज क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर का दिन है, जो आज ही के दिन 1973 में पैदा हुए थे और फिर 16 साल की उम्र में भारतीय टीम का भी हिस्सा हो गए, फिर जो हुआ वह तो इतिहास के सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया... तो चलिए शहंशाह-ए-क्रिकेट पर पेश है ये ख़ास प्रोगराम। ❁ 15 नवंबर 1989 से लेकर 16 नंवबर 2013 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ों का सिरदर्द बने सचिन रमेश तेंदुलकर ने कई रिकार्डों को तोड़ा और कई नए कीर्तिमानों को खड़ा किया......मीरपूर में तो सचिन ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला, जहां तक पहुंचना दूसरे खिलाड़ियों के लिए किसी सपने से कम नहीं... जो था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का महाशतक........ जो हासिल किया क्रिकेट के भगवान सचिन रमेश तेंदुलकर ने....... चलिए हम आपको दिखाते हैं, आंकड़ों के झरोखे से, सचिन का सफरनामा... ➤ 1989 में पाकिस्तान के गुजरांवाला से टेस्ट करियर की शुरुआत ➤ 14 अगस्त, 1990 को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बनाया पहला शतक ➤ 1996 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बनाया 10वां शतक ➤ 1999 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बनाया 20वां शतक ➤ 2002 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बनाया 30वां शतक ➤ 2008 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बनाया 40वां शतक ➤ 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाई शतकों की हाफसेंचुरी ➤ 2012 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बना शतकों का महाशतक ➤ 16 नवंबर 2013 को आख़िरी बार मास्टर ब्लास्टर मैदान में उतरे ➤ वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ उन्होंने अपने करियर का खेला आख़िरी और 200वां टेस् ❁ ये तो बात हुई शहंशाह-ए-क्रिकेट के सफ़र की, अब बात रिकॉर्ड की... हालांकि सचिन के नाम इतने रिकॉर्ड हैं कि यहां पर बताते रहे तो वक़्त थम जाएगा लेकिन रिकॉर्ड नहीं थमेगा... इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं तेंदुलकर के 10 बड़े रिकॉर्ड... ➤ वनडे (18426) और टेस्ट क्रिकेट (15921) में सचिन के नाम हैं सबसे ज़्यादा रन ➤ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक, वनडे में 49 और टेस्ट में 51 ➤भारत के लिए वनडे क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर सबसे बड़ी साझेदारी (331 रन) ➤ सबसे ज़्यादा (664 मैच) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर ➤ सबसे ज़्यादा मैन ऑफ़ द मैच (62) और मैन ऑफ़ द सीरीज़ का रिकॉर्ड (16) ➤ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा चौकों (4013) का रिकॉर्ड ➤ वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रनों का रिकॉर्ड (2278) ➤ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा सालों (24 साल) तक खेलने का रिकॉर्ड ➤ सबसे ज़्यादा (90+) क्रिकेट स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड ➤ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा (164) अर्धशतकों का रिकॉर्ड ❁जाने आख़िर क्यों क्रिकेट का भगवान कहा जाता है? तो देखा आपने और ये जानकर हैरानी भी नहीं होनी चाहिए कि आख़िर क्यों उन्हें क्रिकेट का भगवान या शहंशाह-ए-क्रिकेट कहा जाता है। भले ही आज सचिन तेंदुलकर मैदान पर दोबारा बल्ला लेकर न उतरते हों, लेकिन उनके रिकॉर्ड और देश के लिए उपलब्धियां इतनी ज़्यादा हैं कि क़यामत तक भी हम इस किरदार को नहीं भूल सकते। एक बार फिर RNN स्पोर्ट्स की पूरी टीम की ओर से सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। सचिन तेंदुलकर,सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन,तेंदुलकर के 10 बड़े रिकॉर्ड,sachin tendulkar,sachin,tendulkar,sachin tendulkar birthday,sachin tendulkar birthday date,sachin tendulkar birth date,sachin tendulkar records,sachin tendulkar records in cricket history,sachin tendulkar records list,sachin tendulkar records century,sachin tendulkar records broken,sachin tendulkar records in cricket,sachin tendulkar world records in cricket,sachin tendulkar unbreakable records

17

12
Syed ka Safarnama
Subscribers
9K
Total Post
139
Total Views
22K
Avg. Views
439.7
View Profile
This video was published on 2020-04-23 21:45:44 GMT by @Syed-Ki-Syahi-Se on Youtube. Syed ka Safarnama has total 9K subscribers on Youtube and has a total of 139 video.This video has received 17 Likes which are higher than the average likes that Syed ka Safarnama gets . @Syed-Ki-Syahi-Se receives an average views of 439.7 per video on Youtube.This video has received 12 comments which are higher than the average comments that Syed ka Safarnama gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Syed Ki Syahi Se