×

Syed ka Safarnama's video:

@विराट कोहली का कैसे जारी है फ़्लॉप शो, साथ ही साथ जानिए क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन की पाँच बड़ी
विराट कोहली का कैसे जारी है फ़्लॉप शो, साथ ही साथ जानिए क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन की पाँच बड़ी - न्यूजडीलैंड Vs भारत, क्राइस्टचर्च टेस्ट, पहला दिन भारत पहली पारी 242 ऑल आउट हनुमा विहारी 55, चेतेश्वर पुजारा 54, पृथ्वी शॉ 54 काइल जैमिसन ने लिए पांच विकेट न्यूज़ीलैंड पहली पार 63/0 टॉम ब्लंडेल 29*, टॉम लैथम 27* दिन की समाप्ति तक न्यूज़ीलैंड 179 रन पीछे यानी भारत एक बार फिर संकट की स्थिति में है, कैसे और क्योंकि हुआ ये हाल... देखिए पहले दिन की पांच बड़ी बातें 1. एक बार फिर भारत ने हारा टॉस माना जा रहा था कि इस हरी पिच पर टॉस जीतना बेहद अहम रहेगा, और शुरुआत भारत के साथ नहीं गई। विराट कोहली को टॉस में हार मिली और एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज़ों के सामने हरी पिच पर पहले बल्लेबाज़ी की चुनौती मिली, जहां मयंक अग्रवाल के तौर पर टीम इंडिया को 6ठे ही ओवर में झटका लगा। 2. पृथ्वी शॉ की 64 गेंदों पर 54 रनों की आतिशी पारी हालांकि इसके बाद युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने सीम और स्विंग होती पिच पर कमाल की पारी खेली और अपना अर्धशतक जमाते हुए भारत को अच्छी स्थिति में ले जा रहे थे, लेकिन काइल जैमिसन ने उन्हें अपना शिकार बनाते हुए उनकी पारी पर विराम लगा दिया। 3. विराट कोहली का फ़्लॉप शो जारी उम्मीद थी कि इस मैच में कप्तान का शांत बल्ला आग उगलेगा, लेकिन इससे पहले कि विराट कोहली की नज़रें जमती, टिम साउदी ने उन्हें 3 रनों पर LBW आउट कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में साउदी ने कोहली को 10वीं बार अपना शिकार बनाया। और इस तरह से कोहली का ख़राब फ़ॉर्म क्राइस्टचर्च में भी जारी रहा। 4. विहारी और पुजारा का ख़राब शॉट बना टर्निंग प्वाइंट कोहली के आउट होने के बाद उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी साउदी ने अपना दूसरा शिकार बनाते हुए भारत के 4 विकेट महज़ 113 रन पर गिरा दिए थे। रहाणे 7 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन यहां से अनुभवनी चेतेश्वर पुजारा और युवा हनुमा विहारी संकट मोचक की तरह भारत की नईया पार लगा रहे थे, दोनों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे कर लिए थे। और लग रहा था कि चायकाल तक भारत अच्छी स्थिति में पहुंच जाएगा लेकिन तभी विहारी ने वापसी कर रहे नील वैगनर के ओवर में जो टी से पहले का अंतिम ओवर था, एक ख़राब शॉट खेलकर अपनी विकेट फेंक दी। विहारी की ग़लती से सबक़ न लेते हुए पुजारा ने चायकाल के ठीक बाद एक और ख़राब शॉट खेला और विकेट गंवी दी। इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गई। 194-4 से टीम इंडिया 242 पर ऑलआउट हो गई। 5. काइल जैमिसन का पांच शिकार अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे काइल जैमिसन ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए पांच भारतीय बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। 14 ओवर की गेंदबाज़ी में जैमिसन ने 45 रनों पर पांच विकेट हासिल किए और उनकी ही बदौलत एक बार फिर न्यूज़ीलैंड मज़बूत स्थिति में पहुंच गया है। जहां से भारत के ऊपर हार के साथ साथ वनडे के बाद टेस्ट में भी व्हाइटवॉश का ख़तरा मंडरा रहा है। क्राइस्टचर्च में भी नहीं बदली कहानी विराट कोहली का फ़्लॉप शो जारी विहारी और पुजारा के ख़राब शॉट से भारत पर संकट काइल जैमिसन का पंजा, कीवियों ने कसा शिकंजा क्या अब भी भारत कर सकता है पलटवार ? पृथ्वी शॉ की आतिशी पारी new zealand vs india test match, new zealand vs india test 2020, new zealand vs india, new zealand vs india live, भारत बनाम न्यूजीलैंड, न्यूजडीलैंड Vs भारत, क्राइस्टचर्च टेस्ट, पहला दिन, काइल जैमिसन, काइल जैमिसन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, काइल जैमिसन, विराट कोहली का फ़्लॉप शो जारी,

7

0
Syed ka Safarnama
Subscribers
9K
Total Post
139
Total Views
22K
Avg. Views
439.7
View Profile
This video was published on 2020-03-01 00:18:17 GMT by @Syed-Ki-Syahi-Se on Youtube. Syed ka Safarnama has total 9K subscribers on Youtube and has a total of 139 video.This video has received 7 Likes which are higher than the average likes that Syed ka Safarnama gets . @Syed-Ki-Syahi-Se receives an average views of 439.7 per video on Youtube.This video has received 0 comments which are lower than the average comments that Syed ka Safarnama gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Syed Ki Syahi Se