×

The Lokswar's video: Reena Dwivedi Dance viral Video

@पीली साड़ी' वाली पीठासीन अधिकारी रीना द्विवेदी का डांस वीडियो Reena Dwivedi Dance viral Video
लोकसभा चुनाव के दौरान 'पीली साड़ी' वाली महिला चुनाव अधिकारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. रातों-रात यह महिला पोलिंग अफसर फेसबुक से लेकर वाट्सएप पर हर जगह छा गई थी. गले में आई कार्ड डाले और हाथ में वोटिंग मशीन थामे इस महिला की फोटो पहले एक अखबार में छपी और फिर इंटरनेट पर खूब वायरल हुई. टीवी पर उनके बारे में खबरें चलीं और साक्षात्‍कार चलाए गए. छानबीन के बाद पता चला कि वह महिला लखनऊ पीडब्‍ल्‍यू विभाग में कार्यरत हैं और उनका नाम है रीना द्विवेदी है. अब वही पीठासीन अधिकारी रीना फिर से चर्चा में हैं. रीना द्विवेदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सपना चौधरी के गाने पर डांस कर रही हैं. ये वीडियो खुद रीना ने टिक टॉक पर बनाया है जोकि यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है. इस वीडियो में वह जानी मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के फेमस गाने तेरी आख्‍या का यो काजल पर अपनी कमरिया लचका रही हैं. यह टिक टॉक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में रीना हरे रंग की प्‍लेन साड़ी में डांस कर रही हैं. वह अपने डांस से सपना चौधरी को कड़ी टक्‍कर दे रही हैं. उनका अंदाज वाकई दिलकश है. रीना मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली हैं, रीना लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं. साल 2004 में उनकी शादी पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी लेकिन 2013 में उनके पति की मौत हो गई, जिसके बाद उन्हें पति की जगह पर नौकरी दी गई, रीना का एक 13 साल की बेटा है.

286

12
The Lokswar
Subscribers
10.2K
Total Post
274
Total Views
98.6K
Avg. Views
1.2K
View Profile
This video was published on 2019-07-27 00:12:50 GMT by @The-Lokswar on Youtube. The Lokswar has total 10.2K subscribers on Youtube and has a total of 274 video.This video has received 286 Likes which are higher than the average likes that The Lokswar gets . @The-Lokswar receives an average views of 1.2K per video on Youtube.This video has received 12 comments which are higher than the average comments that The Lokswar gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @The Lokswar