×

The-Mirror-India's video:

@दिन दहाड़े युवक का अपहरण, ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस ने की नाकाबंदी, नंदी ने भगवान बनकर कैसे बचाया ?
उन्डू मुख्य चौराहे से दिनदहाड़े युवक का अपहरण। शिव। जानकारी के अनुसार शिव उपखंड के उन्डू निवासी पीराराम गर्ग ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3:00 बजे ब्लैक कलर की ब्रेजा गाड़ी RJ 04 CA 7310 में सवार होकर आए चार लोगो ने उन्डू मुख्य चौराहे पर सब्जी की दुकान पर बैठे मेरे छोटे भाई रूपाराम गर्ग का अपहरण कर भिंयाड़ की ओर निकल गए। ग्रामीणों की सूचना पर भिंयाड़ पुलिस ने नाकाबंदी करवाई तब तक तेज गति से भाग रही ब्रेजा गाड़ी ने बीच रास्ते में एक बैल को टक्कर मारी जिससे रातड़ी के पास गाड़ी पूरी तरह से ग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची भिंयाड़ पुलिस ने अपराहत युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया व क्षतिग्रस्त गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पुलिस चौकी भिंयाड़ लाया गया। इस घटना के संबंध में अभी तक किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ है। शिव थाना क्षेत्र के उन्डू गांव का मामला।

6

0

Other post by @The Mirror India