×

Today's Era News's video:

@रायबरेली में यूपी पुलिस के अफसर ने छुए शिवपाल यादव के पैर! सीओ सिटी ने खाकीर की गिराई गरीमा..
रायबरेली में यूपी पुलिस के अफसर ने छुए शिवपाल यादव के पैर! सीओ सिटी ने खाकीर की गिराई गरीमा…वीडियो वायरल, मच गया हड़कंप उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 11 फरवरी को शिवपाल यादव का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान पुलिसकर्मी शिवपाल यादव के पैर छूते हुए नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।… कहते हैं कि पुलिस की वर्दी कभी किसी के सामने नहीं झुकती है चाहे वो कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना हो लेकिन जनाब यह तो भारत है कहा जाता है यहाँ पुलिस वालों पर नेताओं का हाथ हो. और यह पुलिस वाले काम तो कम लेकिन चापलूसी जादा करते हैं ऐसा ही कुछ रायबरेली से सामने आया यहां सीओ सिटी ने खाकीर की गिराई गरीमा… उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं। 11 फरवरी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव लखनऊ से प्रयागराज जा रहे थे।.. जैसे ही रायबरेली सारस चौराहे पर पहुंचे वहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिवपाल यादव का स्वागत किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो में सदर सर्किल के क्षेत्राधिकारी डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने शिवपाल यादव के पैर छुए। वीडियो में भी देखा जा सकता है।…. वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले पर चुप्पी साध ली। दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही दरवाजे का गेट खुलता है वैसे ही प्रशासनिक अधिकारी शिवपाल यादव के पैर छूते हैं।……… इस वीडियो के बाद सीओ डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी की जमकर किरकिरी हो रही है।…. 'मैं पिताजी के अलावा किसी के पैर नहीं छूता' डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी कहते हैं, 'मैंने तो वीडियो देखा भी नहीं। हमारी जानकारी में नहीं है। बाकी उनका प्रोटोकॉल जारी हुआ था। रिसीव करने गए होंगे।' प्रोटोकॉल में पैर छूना तो नहीं आता है ना...इस पर सीओ डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी कहते हैं, 'पैर तो छू भी नहीं रहे होंगे। मैं अपने पिता जी के अलावा किसी के पैर छूता ही नहीं। गेट खोलकर उनको रिसीव कर रहा था क्योंकि भीड़ ज्यादा थी। कोविड-19 की वजह से उनका कॉल बार-बार आ रहा था कि भीड़ ज्यादा इकट्ठा ना हो। वहां हम पहुंचे होंगे। पैर छूने का वीडियो ना तो जानकारी में है और ना ही हम किसी के पैर छूते ही हैं।' CO ने छुए Shivpal Yadav के पैर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

2

0
Today's Era News
Subscribers
1.1K
Total Post
892
Total Views
530
Avg. Views
10.6
View Profile
This video was published on 2021-02-14 20:40:48 GMT by @Today's-Era-News on Youtube. Today's Era News has total 1.1K subscribers on Youtube and has a total of 892 video.This video has received 2 Likes which are higher than the average likes that Today's Era News gets . @Today's-Era-News receives an average views of 10.6 per video on Youtube.This video has received 0 comments which are lower than the average comments that Today's Era News gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.

Other post by @Today's Era News