×

uttarakhand lifestyle's video: -2022 Hiteshi NGO working for Women Empowerment rural Development KAMLA DEVI ngo

@किर्साण महोत्सव-2022|Hiteshi NGO working for Women Empowerment | rural Development |KAMLA DEVI #ngo
हितैषी संस्था आयोजित वर्ष 2022 का " श्रम का सम्मान " दो दिवसीय किर्साण महोत्सव का आयोजन जिला - बागेश्वर, तहसील- गरुड़, न्याय पंचायत - भिलकोट के ग्राम पंचायत- अमस्यारी के टिटोली मैदान में आयोजित किया गया | प्रथम दिवस दीप प्रज्वलित कर शगुंन आंखर गाकर महोत्सव का शुभारंभ हुआ | प्रथम दिवस महोत्सव की अध्यक्षता अमस्यारी के ग्राम प्रधान कैप्टन श्री रमेश चन्द्र जोशी, मुख्य अतिथि पदम् श्री बसन्ती बहिन पिथौरागढ़, विकास खंड गरुड़ की प्रमुख श्रीमती हेमा बिष्ट जी , वृक्ष मित्र श्री किशन सिंह मलड़ा जी बागेश्वर से, श्री जमन सिंह बिष्ट जी वरिष्ठ वकील अल्मोड़ा जिले से तथा दिल्ली से सामाजिक कार्यकर्ता - किर्साण श्री चन्दन डांगी जी, श्री दिनेश चन्द्र खनसीली जी व वरिष्ठ पत्रकार श्री सी.एम पपनै जी पधारे थे |सभी सम्मानित अतिथियों का सम्मान नवांकुर भैंट कर किया गया | इसके बाद किर्साण बहनों से सवाल- जबाब ( बातचीत) का क्रम जारी हुआ | दूसरी तरफ मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्बोधन का क्रम जारी रहा | शाम चार बजे जलपान के साथ प्रथम दिवस के कार्यक्रमों के समापन की घोषणा हुई | किर्साण महोत्सव-2022 हितैषी संस्था आयोजित वर्ष 2022 का " श्रम का सम्मान " दो दिवसीय किर्साण महोत्सव का आयोजन जिला - बागेश्वर, तहसील- गरुड़, न्याय पंचायत - भिलकोट के ग्राम पंचायत- अमस्यारी के टिटोली मैदान में आयोजित किया गया | प्रथम दिवस दीप प्रज्वलित कर शगुंन आंखर गाकर महोत्सव का शुभारंभ हुआ | प्रथम दिवस महोत्सव की अध्यक्षता अमस्यारी के ग्राम प्रधान कैप्टन श्री रमेश चन्द्र जोशी, मुख्य अतिथि पदम् श्री बसन्ती बहिन पिथौरागढ़, विकास खंड गरुड़ की प्रमुख श्रीमती परिहार जी , वृक्ष मित्र श्री किशन सिंह मलड़ा जी बागेश्वर से, श्री जमन सिंह बिष्ट जी वरिष्ठ वकील अल्मोड़ा जिले से तथा दिल्ली से सामाजिक कार्यकर्ता - किर्साण श्री चन्दन डांगी जी, श्री दिनेश चन्द्र खनसीली जी व वरिष्ठ पत्रकार श्री सी.एम पपनै जी पधारे थे |सभी सम्मानित अतिथियों का सम्मान नवांकुर भैंट कर किया गया | इसके बाद किर्साण बहनों से सवाल- जबाब ( बातचीत) का क्रम जारी हुआ | दूसरी तरफ मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्बोधन का क्रम जारी रहा | शाम चार बजे जलपान के साथ प्रथम दिवस के कार्यक्रमों के समापन की घोषणा हुई | 18 दिसम्बर 2022 को किर्साण महोत्सव का द्वितीय दिवस - आज प्रातः 10 बजे सांस्कृतिक रैली- ढोल, दमाऊ, नंगारे, निसांण , मसकबीन , रणसिंगा, छोलिया नृत्य के साथ व प्रसिद्ध लोकनायक गिर्दा तिवारी जी के लोकगीतों को गाते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुँचे | अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन, शगुंन आंखर के बाद विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ | आज की अध्यक्षता भिलकोट की ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा किरौला, तथा मुख्य अतिथि मैती के जनक पदम् श्री कल्याण सिंह रावत जी, पदम् श्री बसन्ती दीदी, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत एडमिरल श्रीओमप्रकाश सिंह राना जी,शोध शिक्षणालय जनरल विपिन रावत पर्वतीय विकास शोध संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आनन्द जीना, हिमालयन ग्राम विकास समिति गंगोलीहाट के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्री भैरव नाथ टम्टा जी, रिटायर्ड सी. आर. पी. एफ. के पूर्व आई. जी. श्री रमेश चन्द्रा जी, डी. डी.एम. नाबार्ड श्री गिरीश पन्त जी, अल्मोड़ा से प्रोफेसर प्रकाश चन्द्र फुलोरिया जी, अटल उत्कृष्ट आदर्श इंटर कालेज अमस्यारी के प्रिसिंपल श्री धीरज सिंह नेगी जी, डां.प्रीतम अपच्छयाण जी, कुमाऊँ के प्रिसिंपल श्री उम्मेद सिंह रावत जी, अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था पर्वतीय कला केन्द्र क्षके अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार श्री सी.एम. पपनैं जी, श्री दिनेश खनसीली जी, श्री चन्दन डांगी जी, जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर की श्री बसन्ती देव जी इत्यादि अनेक सम्मानित जनों ने महोत्सव में प्रतिभाग किया | महोत्सव में 133 महिला किर्साणों को सम्मानित किया गया |प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत- पैय्या की गीता देवी को 15000 ₹ का नगद पुरस्कार श्री महेश ठाकुर जी लोहागढ़ीकी तरफ से देकर सम्मानित किया गया | द्वितीय पुरस्कार श्रीमती खस्टी देवी ग्राम पंचायत मवाई को पूर्व प्रिसिंपल श्री नन्दन सिंह अल्मियां जी नौघर के द्वारा 12000 ₹ व तृतीय पुरस्कार वरिष्ठ वकील श्री नारायण सिंह थायत पुरणा की तरफ से 10,000 ₹ का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया | बाकी 33 किर्साण महिलाओं को एक थर्मस, शांल ओढा़कर सम्मानित किया गया |तथा महोत्सव में कई उद्यमियों, वरिष्ठजनों, सामाजिक कर्मियों को सम्मानित किया गया | तथा तमाम रंगारंग कार्यक्रमों, झोड़े - चाचरी व लोकगीतों के गायन प्रस्तुतीकरण के बाद सांतवे किर्साण महोत्सव का समापन हुआ |

17

2
uttarakhand lifestyle
Subscribers
1.1K
Total Post
100
Total Views
67.5K
Avg. Views
1.1K
View Profile
This video was published on 2023-01-18 13:15:35 GMT by @Uttarakhand-Lifestyle on Youtube. uttarakhand lifestyle has total 1.1K subscribers on Youtube and has a total of 100 video.This video has received 17 Likes which are lower than the average likes that uttarakhand lifestyle gets . @Uttarakhand-Lifestyle receives an average views of 1.1K per video on Youtube.This video has received 2 comments which are lower than the average comments that uttarakhand lifestyle gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.uttarakhand lifestyle #charity #nonprofit #education has been used frequently in this Post.

Other post by @Uttarakhand Lifestyle