×

uttarakhand lifestyle's video: womenkirsaan2021 hiteshiindia

@womenkirsaan2021उत्तराखंड में किर्साण महोत्सव हितैषी संस्था की एक छोटी सी पहल है|hiteshiindia
श्रीमती इन्द्रा देबी 2016 की किर्साण महोत्सव की विजेता रहीं हैं, उन्हें ब्लॉक गरुड़ की प्रथम किर्साण महिला घोषित किया गया |उन्हें बतौर पुरस्कार 35000 रूपये की एक भैंस दी गई |वो कहती हैं, कि इससे वे अपने परिवार की आजीविका चला रही हैं, तथा बेहतर पोषण भी |दूध, दही, घी बेचकर आमदनी भी प्राप्त कर रहीं हैं |तथा गोबर व मूत्र से जैविक खाद भी | और जैविक खेती को भी स्वयं कर, बढावा भी दे रही हैं | इसके अतिरिक्त वे माल्टे, नीबू , बुरांश का जूस निकाल कर उससे अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहीं हैं | उनका सबसे महत्वपूर्ण कार्य यह है, कि स्वैटर बिनाई कर पैसा कमा रहीं हैं | तथा कई महिलाओं को ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित भी कर चुकी हैं , तथा वर्तमान में प्रशिक्षण भी दे रहीं हैं |ट्रेनिंग फीस से आमदनी भी प्राप्त हो रही है | और स्वावलम्बी बन समाज को प्रेरित कर रहीं हैं | _____________________________________________________________________________________________ श्रीमती राधा देबी को 2016 के किर्साण महोत्सव में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया |पुरस्कार के रूप में उन्हें 25 हजार की एक गाय दी गई |जिससे उन्हें दूध ,दही, मक्खन तो प्राप्त हो ही रहा है, साथ ही साथ गोमूत्र भी | जिससे वे जैविक खेती को भी आगे बढा रही है | वे कहती हैं कि, इस तरह के सृजनात्मक कार्यों से उनका आत्मबल बढता है, और आगे बढने के लिए प्रेरणा भी |जनसहयोग से किये जा रहे इन प्रयासों को निरन्तर आगे बढाये जाने की आवश्यकता है |जिससे ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम सदा चलते रहें | _____________________________________________________________________________________________ श्रीमती आशा बुटौला जी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, वे अपने गाँव व क्षेत्र की महिलाओं को आगे बढाने के लिए सदा प्रयासरत रहती हैं |तथा उन्होंने श्रम के सम्मान - किर्साण महोत्सव में भाग लेने के लिए बैठक का आयोजन किया है, तथा महिलाओं को इसके लिए प्रेरित कर रहीं हैं | __________________________________________________________________________________________ किर्साण -- कर्मठ ,जुझारू,मेहनतकश ,तथा श्रमशील ब्यक्ति ( महिला /पुरूष) को उत्तराखंड में किर्साण कहा जाता है ।किर्साण श्रमशील लोगों के लिए एक बहुत ही गरिमा का सम्बोधन था ।लेकिन आज के समय में किर्साण उपेक्षा का पात्र बन गया है ।उत्तराखंड में किर्साण सम्मान कार्यक्रम ही किर्साण महोत्सव के रूप में हितैषी संस्था की एक छोटी सी पहल है ।उल्लेखनीय बात यह है ,कि यह सम्मान समारोह पूर्ण रूप से जनता के सहयोग व प्रवासी -अप्रवासी लोगों की मदत से होता है । किर्साण सम्मान हेतु सहयोग / आर्थिक मदत करने वाले इच्छुक ब्यक्ति हितैषी को मदत कर सकते हैं ।हितैषी का एकाउंट नंबर -Hitesi Himalayan Jal S.... Ac.No.-11138056977 , I F S C - S B I N 0002544 S B I Garur 263641 Bageshwar .Uttrakhand. विनम्र निवेदन - किर्साण कार्यक्रम को समझने /चाहने वाले सुधिजनों का हितैषी संस्था में स्वागत है । भोजन एवं रहने की ब्यवस्था संस्था में होगी । भवदीय - डां किशन राना , मोबाइल नंबर - 8859484792 visit: www.hiteshiindia.org

7

1
uttarakhand lifestyle
Subscribers
1.1K
Total Post
100
Total Views
67.5K
Avg. Views
1.1K
View Profile
This video was published on 2021-01-20 14:41:00 GMT by @Uttarakhand-Lifestyle on Youtube. uttarakhand lifestyle has total 1.1K subscribers on Youtube and has a total of 100 video.This video has received 7 Likes which are lower than the average likes that uttarakhand lifestyle gets . @Uttarakhand-Lifestyle receives an average views of 1.1K per video on Youtube.This video has received 1 comments which are lower than the average comments that uttarakhand lifestyle gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.uttarakhand lifestyle #hiteshiindia #womenempowerment #uttarakhandngo #hiteshiindia #womenempowerment #uttarakhandngo #drkishanrana has been used frequently in this Post.

Other post by @Uttarakhand Lifestyle